सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   FAO report India rises to 9th spot globally in forest area retains 3rd position in forest gain

Report: भारत दुनिया का नौवां सबसे बड़ा वन क्षेत्र वाला देश बना, वार्षिक वृद्धि में तीसरे स्थान पर बरकरार

न्यूज डेस्क अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: शुभम कुमार Updated Wed, 22 Oct 2025 01:03 PM IST
विज्ञापन
सार

संयुक्त राष्ट्र की रिपोर्ट के अनुसार भारत ने वैश्विक वन क्षेत्र में 10वें से 9वें स्थान पर कदम बढ़ाया है। पर्यावरण मंत्रालय ने इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में किए गए बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण और सामुदायिक वन सुरक्षा प्रयासों की सफलता बताया है। 2015-25 में भारत ने 1.91 लाख हेक्टेयर वार्षिक वन वृद्धि दर्ज की है।

FAO report India rises to 9th spot globally in forest area retains 3rd position in forest gain
एआई द्वारा बनाई गई सांकेतिक तस्वीर - फोटो : Google Gemini
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारत ने वन क्षेत्र के मामले में वैश्विक स्तर पर 10वें स्थान से बढ़कर 9वां स्थान हासिल कर लिया है और वार्षिक वन वृद्धि में तीसरे स्थान पर अपनी स्थिति बरकरार रखी है। यह जानकारी संयुक्त राष्ट्र खाद्य और कृषि संगठन (एफएओ) द्वारा बाली में जारी ग्लोबल फॉरेस्ट रिसोर्स असेसमेंट 2025 रिपोर्ट में दी गई है। पर्यावरण मंत्रालय ने इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में किए गए बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण और सामुदायिक वन सुरक्षा प्रयासों की सफलता बताया है।

Trending Videos

केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव ने इसे सतत वन प्रबंधन और पर्यावरण संरक्षण में भारत की एक बड़ी उपलब्धि बताया। उन्होंने कहा कि ‘एक पेड़ मां के नाम’ जैसे अभियानों और राज्यों द्वारा चलाए जा रहे वृक्षारोपण कार्यक्रमों ने इस उपलब्धि में अहम भूमिका निभाई है।

विज्ञापन
विज्ञापन


ये भी पढ़ें:- सीट का समीकरण : भाजपा ने पांच बार के विधायक का टिकट काटा, 'टाइगर' बचाएंगे गढ़ या बदलेगा आरा का चुनावी समीकरण

दुनिया में कुल वन क्षेत्र 4.14 अरब हेक्टेयर
बता दें कि विश्व के कुल वन क्षेत्र का आकार 4.14 अरब हेक्टेयर है, जो पृथ्वी की 32% जमीन को घेरता है। इनमें से 54% हिस्सा केवल पांच देशों रूस, ब्राजील, कनाडा, अमेरिका और चीन के पास है। भारत अब ऑस्ट्रेलिया, कांगो और इंडोनेशिया के बाद नौवें नंबर पर है। वहीं वन क्षेत्र में वार्षिक वृद्धि की बात करें तो 2015 से 2025 के बीच चीन ने प्रति वर्ष 16.9 लाख हेक्टेयर, रूस ने 9.42 लाख हेक्टेयर और भारत ने 1.91 लाख हेक्टेयर वन क्षेत्र बढ़ाया है।

ये भी पढ़ें:- तमिलनाडु में भारी बारिश:  कई जिलों में स्कूल और कॉलेज बंद, रद्द हुई उड़ानें; जलाशयों का जलस्तर बढ़ा

इन देशों में हुई जबरदस्त वृद्धि
इसके साथ ही अन्य देशों में तुर्किये, ऑस्ट्रेलिया, फ्रांस, इंडोनेशिया, दक्षिण अफ्रीका, कनाडा और वियतनाम भी शामिल हैं, जिनमें उल्लेखनीय वृक्ष वृद्धि दर्ज हुई है। रिपोर्ट में यह भी बताया गया कि 1990 से 2025 के बीच एशिया ही एकमात्र क्षेत्र है जहां वन क्षेत्र में निरंतर वृद्धि हुई है, जिसका नेतृत्व चीन और भारत कर रहे हैं।

गौरतलब है कि दुनिया में वार्षिक वन क्षय दर भी कम होकर 10.7 मिलियन हेक्टेयर (1990) से घटकर अब 4.12 मिलियन हेक्टेयर (2015-2025) रह गई है। रिपोर्ट के अनुसार, अब दुनिया के 20% वन क्षेत्र कानूनी रूप से संरक्षित हैं, जबकि 55% वन क्षेत्र लंबी अवधि की योजनाओं के तहत प्रबंधित किए जा रहे हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed