Hindi News
›
Video
›
India News
›
Delhi Yamuna News: Yamuna's foam becomes a political issue, what did Akhilesh Yadav say after AAP?
{"_id":"68f890818dadc0bc40074160","slug":"delhi-yamuna-news-yamuna-s-foam-becomes-a-political-issue-what-did-akhilesh-yadav-say-after-aap-2025-10-22","type":"video","status":"publish","title_hn":"Delhi Yamuna News: यमुना का झाग बना राजनीति का मुद्दा, AAP के बाद अखिलेश यादव ने क्या बोला? |","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Delhi Yamuna News: यमुना का झाग बना राजनीति का मुद्दा, AAP के बाद अखिलेश यादव ने क्या बोला? |
अमर उजाला, नोएडा Published by: तन्मय बरनवाल Updated Wed, 22 Oct 2025 01:36 PM IST
Link Copied
दिल्ली में छट को लेकर तैयारियां जोरों पर है। सफाई अभियान चल रहा तो इस बीच यमुना सफाई को लेकर सत्ता में आई बीजेपी सरकार पर सवाल उठ रहे है। दिल्ली में यमुना नदी पर जहरीले झाग की समस्या के समाधान के लिए केमिकल स्प्रे का उपयोग किया गया, जिस पर आप नेता ने सवाल उठाए तो मामला यूपी तक जा पहुंचा है। अब अखिलेश यादव ने भी सवाल कर दिए। उन्होंने सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया और नदियों की सफाई पर ध्यान देने की मांग की. बता दे की छठ पूजा से पहले यह मुद्दा राजनीतिक रूप से गरमाया है.. वहीं अब सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने मंगलवार को एक्स पर पोस्ट किया, उन्होंने लिखा की “दिल्ली में यमुना नदी के प्रदूषण को दूर करने के लिए, मनुष्य के शरीर पर पड़ने वाले प्रभाव की जांच किए बिना डाले गए केमिकल के बारे में इस गंभीर रिपोर्ट का तुरंत संज्ञान लिया जाए. छठ पर्व से पहले ये एक अति संवेदनशील विषय है.” उन्होंने इसके आगे लिखा कि यमुना का प्रदूषण मथुरा होकर प्रयागराज पहुंचता है और गंगा में मिलकर काशी तक फैल जाता है. “भाजपा सरकार भ्रष्टाचार के कारण यमुना और गंगा को अविरल-निर्मल रखने में नाकाम रही है. कम से कम और प्रदूषित तो न करे. नदियों की स्वच्छता के लिए आबंटित अरबों रुपये कहां बह गए, इसकी गहन जांच हो.” यादव ने जोर देकर कहा कि नदियां भारत में सिर्फ जल का स्रोत नहीं, बल्कि भावनात्मक लगाव का प्रतीक हैं. यह पहली बार नहीं है जब अखिलेश ने यमुना सफाई पर सवाल उठाए. पहले भी उन्होंने ‘नमामि गंगे’ योजना को लेकर भी सवाल उठा चुके है। बरहाल कालिंदी कुंज घाट पर यमुना में उठ रहे झाग को खत्म करने के लिए दिल्ली सरकार रासायनिक स्प्रे का उपयोग कर रही है. हालांकि, इस पर विपक्ष ने सवाल उठाए हैं
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।