Hindi News
›
Video
›
India News
›
Chhath Special Train: Coaches increased in many trains including Chhath Special, Railways prepared this master
{"_id":"68f81094fa3d0076e20326ba","slug":"chhath-special-train-coaches-increased-in-many-trains-including-chhath-special-railways-prepared-this-master-2025-10-22","type":"video","status":"publish","title_hn":"Chhath Special Train: छठ स्पेशल समेत कई ट्रेनों में बढ़ाए गए कोच,रेलवे ने तैयार किया ये मास्टर प्लान!","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Chhath Special Train: छठ स्पेशल समेत कई ट्रेनों में बढ़ाए गए कोच,रेलवे ने तैयार किया ये मास्टर प्लान!
वीडियो डेस्क, अमर उजाला डॉट कॉम Published by: भास्कर तिवारी Updated Wed, 22 Oct 2025 04:30 AM IST
उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक अशोक कुमार वर्मा ने त्योहारी सीजन के लिए पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन की व्यवस्थाओं का निरीक्षण करते हुए कहा, "दिवाली और छठ के दौरान दिल्ली के सभी छह स्टेशनों पर भारी भीड़ होती है। मैंने आज निरीक्षण के लिए दिल्ली जंक्शन का दौरा किया। बढ़ी हुई मांग को पूरा करने के लिए हमने कल 26 विशेष ट्रेनें चलाईं। विभिन्न स्टेशनों से विशेष ट्रेनें चलाने की योजना पर काम चल रहा है। आरपीएफ और रखरखाव कर्मचारी हाई अलर्ट पर हैं। पिछले साल की तुलना में इस साल हमने अधिक विशेष ट्रेनें चलाई हैं। यात्रियों की सहायता के लिए स्टेशनों पर हेल्प डेस्क स्थापित किए गए हैं। प्रमुख स्टेशनों पर नियंत्रण कक्षों की निगरानी मंडल अधिकारियों द्वारा चौबीसों घंटे की जा रही है
पूर्वोत्तर रेलवे के इज्जतनगर मंडल में स्पेशल और सामान्य ट्रेनों में कुल 46 कोच जोड़े गए हैं, जिससे प्रतिदिन लगभग 12,000 यात्रियों की क्षमता बढ़ी है कई क्षेत्रों से कोलकाता और बेंगलुरु (SMVT बेंगलुरु) के लिए पूजा स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं या नियमित ट्रेनों में अतिरिक्त कोच जोड़े गए हैं।
लालकुआं से कोलकाता के बीच स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है जो यूपी के कई स्टेशनों जैसे भोजीपुरा, पीलीभीत, लखीमपुर, सीतापुर, गोंडा, बस्ती और गोरखपुर से होकर गुजरती है। दक्षिण पश्चिम रेलवे (SWR) भी बेंगलुरु से उत्तरी शहरों, जैसे पटना और हावड़ा तक यात्रियों को सुविधा देने के लिए स्पेशल ट्रेनें चला रहा है और अतिरिक्त कोच जोड़ रहा है। यात्रियों की सुविधा के लिए प्लेटफॉर्म पर भीड़ कम करने के लिए होल्डिंग एरिया और अतिरिक्त सुरक्षा बल (RPF) भी तैनात किए गए हैं।आरपीएफ और रखरखाव कर्मचारी हाई अलर्ट पर हैं। पिछले साल की तुलना में इस साल हमने अधिक विशेष ट्रेनें चलाई हैं। यात्रियों की सहायता के लिए स्टेशनों पर हेल्प डेस्क स्थापित किए गए हैं। प्रमुख स्टेशनों पर नियंत्रण कक्षों की निगरानी मंडल अधिकारियों द्वारा चौबीसों घंटे की जा रही है
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।