Hindi News
›
Video
›
India News
›
Diwali Fire Accidents: 3 injured in firecracker explosion in Churu, Rajasthan, showroom burnt to ashes in Guru
{"_id":"68f7272087b88bc6b608d6b2","slug":"diwali-fire-accidents-3-injured-in-firecracker-explosion-in-churu-rajasthan-showroom-burnt-to-ashes-in-guru-2025-10-21","type":"video","status":"publish","title_hn":"Diwali Fire Accidents: राजस्थान के चूरू में पटाखा विस्फोट में 3 झुलसे, गुरुग्राम में शोरूम जलकर खाक।","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Diwali Fire Accidents: राजस्थान के चूरू में पटाखा विस्फोट में 3 झुलसे, गुरुग्राम में शोरूम जलकर खाक।
वीडियो डेस्क, अमर उजाला डॉट कॉम Published by: अभिलाषा पाठक Updated Tue, 21 Oct 2025 11:54 AM IST
चूरू जिले के तारानगर में शनिवार को पटाखों का बारूद मिलाते समय जोरदार धमाका हो गया। इस हादसे में दो बालक और एक किशोर गंभीर रूप से झुलस गए। घायलों को तुरंत स्थानीय राजकीय अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद एक को गंभीर हालत में हायर सेंटर रेफर किया गया।प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, घायलों की पहचान अभिषेक सैनी (18), हायाल (10) और आशिफ (6) के रूप में हुई है। तीनों तारानगर के वार्ड संख्या 4 और 5 के निवासी हैं। बताया जा रहा है कि हादसा उस समय हुआ जब वे अपने घर पर पटाखों के लिए बारूद तैयार कर रहे थे। इस दौरान अचानक जोरदार विस्फोट हो गया, जिससे तीनों झुलस गए। परिजनों और स्थानीय लोगों की तत्परता से उन्हें समय रहते अस्पताल पहुंचाया गया।डॉ. देवीलाल जोशी ने बताया कि घर में बारूद मिलाते समय विस्फोट हुआ था। धमाका इतना तेज था कि एक युवक के चेहरे के चिथड़े उड़ गए। उसके चेहरे की हड्डी टूटने और आंख को गंभीर नुकसान होने की आशंका है।गौरतलब है कि दीपावली से पहले क्षेत्र में प्रतिबंध के बावजूद खुलेआम बारूद और पटाखों की सामग्री की बिक्री हो रही है। प्रशासन की अनदेखी के कारण लोगों की जान खतरे में पड़ रही है। अब देखना होगा कि हादसे के बाद प्रशासन इस दिशा में क्या कदम उठाता है।
आग लगने की एक अन्य घटना जोधपुर से सामने आई। यहां की भड़सिया फल मंडी में भीषण आग लग गई। दमकलकर्मी आग बुझाने के लिए कड़ी मशक्कत कर रहे हैं। आग लगने के कारणों का पता नहीं लगा है। नुकसान का आकलन करने का प्रयास किया जा रहा है।हरियाणा के गुरुग्राम में एक शोरूम में भयंकर आग लग गई। घटना स्थल पर तुरंत फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पहुंचीं और आग पर काबू पाने के प्रयास जारी हैं। अभी तक आग के कारण किसी के घायल होने की जानकारी नहीं मिली। वीडियो में देखा जा सकता है कि आग की लपटें उठ रही हैं और फायर ब्रिगेड की टीम इसे नियंत्रित करने का प्रयास कर रही है।
गुरुग्राम में दुकानों में आग लगने की सूचना मिलने पर फायर ऑफिसर नरेंद्र कुमार ने बताया कि तुरंत दो फायर वाहन मौके पर भेजे गए। इसके साथ ही सभी फायर स्टेशन को स्टैंडबाय पर रखा गया और अतिरिक्त फायर वाहन भी बुला लिए गए हैं। फायर ब्रिगेड की टीम आग पर काबू पाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है, ताकि नुकसान को कम से कम किया जा सके और सुरक्षा सुनिश्चित हो।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।