Hindi News
›
Video
›
India News
›
Bihar Election 2025: Chirag Paswan makes shocking revelation on contesting on 29 seats!
{"_id":"68f5400897847d44db0943ef","slug":"bihar-election-2025-chirag-paswan-makes-shocking-revelation-on-contesting-on-29-seats-2025-10-20","type":"video","status":"publish","title_hn":"Bihar Election 2025: 29 सीटों पर चुनाव लड़ने पर चिराग पासवान ने किया चौंकाने वाला खुलासा!","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Bihar Election 2025: 29 सीटों पर चुनाव लड़ने पर चिराग पासवान ने किया चौंकाने वाला खुलासा!
वीडियो डेस्क, अमर उजाला डॉट कॉम Published by: भास्कर तिवारी Updated Mon, 20 Oct 2025 01:16 AM IST
Link Copied
आगामी बिहार चुनावों में LJP (रामविलास) के 29 सीटों पर चुनाव लड़ने पर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने ANI को दिए एक साक्षात्कार में कहा, ". मैंने हमेशा गठबंधन की गरिमा बनाए रखने के लिए काम किया है और मेरा मानना है कि गठबंधन के बारे में चर्चा गठबंधन के भीतर ही होनी चाहिए. गठबंधन में हर पार्टी अपनी हिस्सेदारी चाहती है; हर पार्टी के पास मजबूत नेता और कार्यकर्ता हैं और हर पार्टी अधिक से अधिक सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती है. इस स्तर के गठबंधन को अंतिम रूप देने के लिए कई दौर की बैठकों की आवश्यकता होती है. मैं हमेशा स्पष्ट था कि भाजपा या JD(U) को 100 से कम सीटों पर चुनाव नहीं लड़ना चाहिए. हमें गठबंधन के भीतर चुनाव नहीं लड़ना है. मैं सीट बंटवारे से बहुत खुश हूं
उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि उनके पिता, दिवंगत नेता राम विलास पासवान ने भी फरवरी 2005 के बिहार विधानसभा चुनाव में 29 सीटें ही जीती थीं। चिराग पासवान ने कहा कि वह इसे अपने पिता का आशीर्वाद मानते हैं और यह उनके लिए सिर्फ एक संख्या नहीं है, बल्कि एक बड़ा संकेत है। उन्होंने इस पर खुशी जताते हुए कहा कि उनकी पार्टी का लक्ष्य इन सभी 29 सीटों पर जीत हासिल करना है और वह पूरे NDA गठबंधन के लिए 100% स्ट्राइक रेट का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं।
चिराग पासवान ने यह भी स्पष्ट किया कि सीट-बंटवारे को लेकर JDU के साथ कोई मतभेद या तकरार नहीं हुई। उन्होंने कहा कि BJP ने गठबंधन में "नोडल एजेंसी" की तरह काम किया और बातचीत सुचारू रूप से संपन्न हुई। इसी दौरान चिराग पासवान ने RJD के पारंपरिक "M-Y" (मुस्लिम-यादव) समीकरण की नई परिभाषा देते हुए कहा कि उनके लिए "M-Y" का मतलब "महिलाएं" और "युवा" है। मुख्यमंत्री पद की अपनी महत्वाकांक्षाओं पर उन्होंने कहा कि हर पार्टी चाहती है कि उसका नेता सीएम बने, लेकिन फिलहाल NDA नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ रही है और चुनाव के बाद जीते हुए विधायक ही अपना नेता चुनेंगे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।