{"_id":"68f60e80b54b0dd1e80c8814","slug":"congress-has-fielded-two-candidates-for-the-supaul-seat-2025-10-20","type":"video","status":"publish","title_hn":"सुपौल सीट पर कांग्रेस ने उतार दिए दो प्रत्याशी!","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
सुपौल सीट पर कांग्रेस ने उतार दिए दो प्रत्याशी!
अमर उजाला डिजिटल डॉट कॉम Published by: आदर्श Updated Mon, 20 Oct 2025 03:57 PM IST
Link Copied
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे चरण के नामांकन की आखिरी तारीख सोमवार है, और सुपौल की राजनीति इस समय सबसे ज्यादा चर्चा में है। महागठबंधन की ओर से सुपौल की सभी पांच सीटों के उम्मीदवार रविवार देर रात तय कर दिए गए, लेकिन सुपौल विधानसभा सीट पर एक ऐसा सस्पेंस खड़ा हो गया है जिसने पूरे राजनीतिक समीकरण को उलझा दिया है।
दरअसल, कांग्रेस ने सुपौल सीट से दो-दो अभ्यर्थियों को पार्टी सिंबल जारी कर दिया है। इनमें कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता अनुपम और 2020 के विधानसभा चुनाव में सुपौल से उम्मीदवार रहे अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मिन्नतुल्लाह रहमानी शामिल हैं। दोनों नेताओं ने सिंबल मिलने की पुष्टि सोशल मीडिया के माध्यम से की, जिससे राजनीतिक गलियारों में हलचल मच गई है।
शनिवार को ही अनुपम ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट से पोस्ट कर बताया था कि उन्हें कांग्रेस का सिंबल मिल गया है। इसके बाद उनके समर्थकों में जबरदस्त जोश देखा गया। पार्टी कार्यकर्ताओं ने इसे “युवा चेहरे की जीत” बताया और रैली-जुलूस की तैयारी शुरू कर दी।
अनुपम को राहुल गांधी की कोर टीम का हिस्सा माना जाता है और वे राष्ट्रीय स्तर पर कांग्रेस का चेहरा बन चुके हैं। लेकिन उनके पुराने सोशल मीडिया पोस्ट अब उनके सामने चुनौती बनकर खड़े हैं। विपक्षी पार्टियों के साथ-साथ खुद महागठबंधन के कुछ कार्यकर्ता अनुपम के पुराने पोस्ट साझा कर रहे हैं, जिनमें उन्होंने कभी राहुल गांधी, लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव तक की आलोचना की थी।
अनुपम उस समय “युवा हल्ला बोल” नामक संगठन चलाते थे और कांग्रेस की नीतियों पर भी खुलकर सवाल उठाते थे। ऐसे में उनके टिकट मिलने को लेकर गठबंधन के भीतर भी असहमति दिख रही है।
जैसे ही अनुपम को सिंबल मिलने की चर्चा थमी नहीं थी, रविवार देर रात कांग्रेस ने मिन्नतुल्लाह रहमानी को भी सुपौल सीट से पार्टी सिंबल जारी कर दिया। सोमवार सुबह करीब 10 बजे उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इसकी जानकारी साझा की और कहा कि वे दोपहर में नामांकन करने जा रहे हैं।
इस कदम के बाद सुपौल में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच भ्रम की स्थिति बन गई है। अब सवाल यह है कि आखिर कांग्रेस का आधिकारिक उम्मीदवार कौन होगा?
दोनों नेताओं ने सोमवार की दोपहर नामांकन करने का ऐलान किया है। अब यह स्थिति तब तक साफ नहीं होगी जब तक कांग्रेस आलाकमान या चुनाव आयोग औपचारिक रूप से किसी एक नाम की पुष्टि नहीं करता।
कांग्रेस के कार्यकारी जिलाध्यक्ष राजनारायण प्रसाद गुप्ता ने भी यह पुष्टि की है कि सुपौल सीट से दो अभ्यर्थियों को सिंबल जारी किया गया है। उन्होंने माना कि यह पार्टी की बड़ी गलती है। उनके अनुसार, “यह स्थिति कार्यकर्ताओं में भ्रम पैदा कर रही है। किसी एक को ही सिंबल जारी होना चाहिए था।”
वहीं, अनुपम के सहयोगी प्रशांत कमल ने कहा कि उन्हें भी मीडिया के माध्यम से ही इस पूरे घटनाक्रम की जानकारी मिली है और वे आधिकारिक बयान का इंतजार कर रहे हैं। दूसरी ओर, मिन्नतुल्लाह रहमानी ने कहा कि “पार्टी और चुनाव आयोग तय करेंगे कि सुपौल से कांग्रेस का असली उम्मीदवार कौन होगा। फिलहाल हम दोनों ही पार्टी के आदेश का पालन कर रहे हैं।”
सुपौल जिले की अन्य चार विधानसभा सीटों पर महागठबंधन ने अपने प्रत्याशी तय कर दिए हैं।
• पिपरा सीट से भाकपा (माले) के अनिल कुमार यादव,
• त्रिवेणीगंज से राजद के जिलाध्यक्ष संतोष सरदार,
• छातापुर से राजद के पूर्व प्रत्याशी डॉ. विपिन कुमार सिंह,
• और निर्मली से राजद के पूर्व आईआरएस अधिकारी बैद्यनाथ मेहता को टिकट दिया गया है।
दिलचस्प बात यह है कि बैद्यनाथ मेहता पहले छातापुर सीट से अपनी दावेदारी कर रहे थे, लेकिन अंतिम समय में पार्टी ने उन्हें निर्मली भेज दिया।
इसी बीच वीआईपी पार्टी के नेता और बिल्डर संजीव मिश्रा ने भी टिकट मिलने के बावजूद छातापुर से नामांकन नहीं करने का फैसला किया है। माना जा रहा है कि स्थानीय समीकरणों और सीट बंटवारे को लेकर असंतोष के चलते उन्होंने यह कदम उठाया।
वहीं, एनडीए ने सुपौल जिले की सभी पांचों सीटों पर पहले ही अपने उम्मीदवारों का नामांकन दाखिल कर दिया है। अब सभी की निगाहें कांग्रेस की आंतरिक उलझन पर टिकी हैं। सवाल यह है कि क्या सुपौल सीट पर दो उम्मीदवारों की यह गफलत महागठबंधन को नुकसान पहुंचाएगी, या कांग्रेस इसे अंतिम समय में सुलझा लेगी इसका जवाब सोमवार दोपहर तक मिल जाएगा।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।