{"_id":"68f5f3775eac1081180f5a27","slug":"amazon-down-prime-video-alexa-aws-service-issues-2025-10-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Amazon की सर्विसेज ठप: Prime Video, Alexa और AWS समेत कई प्लेटफॉर्म पर गड़बड़ी से यूजर्स परेशान","category":{"title":"Tech Diary","title_hn":"टेक डायरी","slug":"tech-diary"}}
Amazon की सर्विसेज ठप: Prime Video, Alexa और AWS समेत कई प्लेटफॉर्म पर गड़बड़ी से यूजर्स परेशान
टेक डेस्क, अमर उजाला नई दिल्ली
Published by: नीतीश कुमार
Updated Mon, 20 Oct 2025 02:02 PM IST
विज्ञापन
सार
सोमवार को हजारों यूजर्स ने Amazon की कई सर्विसेज में दिक्कत की शिकायत की। AWS, Prime Video और Alexa जैसे प्लेटफॉर्म्स प्रभावित हुए। अमेरिका के कई हिस्सों में Amazon की क्लाउड सर्विस डाउन रही, जिससे अन्य वेबसाइट्स भी प्रभावित हुईं।

अमेजन
- फोटो : Adobestock
विज्ञापन
विस्तार
सोमवार को अमेरिका में हजारों यूजर्स ने बताया कि Amazon की कई ऑनलाइन सर्विसेज अचानक काम करना बंद कर गईं। Downdetector की रिपोर्ट के मुताबिक, Amazon.com, Prime Video और Alexa सहित कई सेवाएं डाउन हो गईं।
Amazon Web Services (AWS) ने अपनी स्टेटस पेज पर अपडेट देते हुए कहा, “हम US-EAST-1 रीजन में कई सर्विसेज के लिए बढ़ी हुई एरर दरें और लेटेंसी की पुष्टि करते हैं।” इस तकनीकी गड़बड़ी की वजह से हजारों वेबसाइट्स और ऐप्स पर असर पड़ा।
अन्य प्लेटफॉर्म्स भी हुए प्रभावित
Amazon की क्लाउड सर्विस में आई खराबी का असर Robinhood, Snapchat, Perplexity, और Paypal के Venmo जैसे प्लेटफॉर्म्स पर भी देखने को मिला। इन सभी एप्स ने अपने यूजर्स को अस्थायी समस्या की जानकारी दी।
Perplexity के CEO ने बताई वजह
AI चैटबॉट Perplexity के CEO अरविंद श्रीनिवास ने कहा कि आउटेज की वजह AWS सर्वर की समस्या है। उन्होंने X (Twitter) पर लिखा, “Perplexity फिलहाल डाउन है। इसकी मुख्य वजह AWS में आई दिक्कत है। हम इसे जल्द ठीक करने पर काम कर रहे हैं।”

Trending Videos
Amazon Web Services (AWS) ने अपनी स्टेटस पेज पर अपडेट देते हुए कहा, “हम US-EAST-1 रीजन में कई सर्विसेज के लिए बढ़ी हुई एरर दरें और लेटेंसी की पुष्टि करते हैं।” इस तकनीकी गड़बड़ी की वजह से हजारों वेबसाइट्स और ऐप्स पर असर पड़ा।
विज्ञापन
विज्ञापन
अन्य प्लेटफॉर्म्स भी हुए प्रभावित
Amazon की क्लाउड सर्विस में आई खराबी का असर Robinhood, Snapchat, Perplexity, और Paypal के Venmo जैसे प्लेटफॉर्म्स पर भी देखने को मिला। इन सभी एप्स ने अपने यूजर्स को अस्थायी समस्या की जानकारी दी।
Perplexity के CEO ने बताई वजह
AI चैटबॉट Perplexity के CEO अरविंद श्रीनिवास ने कहा कि आउटेज की वजह AWS सर्वर की समस्या है। उन्होंने X (Twitter) पर लिखा, “Perplexity फिलहाल डाउन है। इसकी मुख्य वजह AWS में आई दिक्कत है। हम इसे जल्द ठीक करने पर काम कर रहे हैं।”