सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Technology ›   Tech Diary ›   meta ai data center texas investment 1 5 million dollars by 2028

Data Centre: मेटा का बड़ा दांव! टेक्सास में 1.5 अरब डॉलर से बनेगा गीगावॉट-स्केल AI डेटा सेंटर

Data Centre: मेटा का बड़ा दांव! टेक्सास में 1.5 अरब डॉलर से बनेगा गीगावॉट-स्केल AI डेटा सेंटर Published by: नीतीश कुमार Updated Sun, 19 Oct 2025 04:13 PM IST
विज्ञापन
सार

Meta ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को नई ऊंचाई पर ले जाने के लिए टेक्सास में एक गीगावॉट क्षमता वाला डेटा सेंटर बनाने का एलान किया है। इस प्रोजेक्ट पर कंपनी 1.5 अरब डॉलर खर्च करेगी और यह पूरी तरह से रिन्यूएबल एनर्जी पर चलेगा।

meta ai data center texas investment 1 5 million dollars by 2028
meta - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

सोशल मीडिया दिग्गज मेटा (Meta) ने अपने AI प्रोजेक्ट्स को गति देने के लिए अमेरिका के टेक्सास राज्य में एक गीगावॉट स्केल डेटा सेंटर बनाने की घोषणा की है। कंपनी इस प्रोजेक्ट पर करीब 1.5 अरब डॉलर (लगभग ₹12,500 करोड़) खर्च करेगी। यह सेंटर एल पासो (El Paso) में बनाया जाएगा और यह मेटा का 29वां डेटा सेंटर होगा।
Trending Videos


मेटा का कहना है कि एल पासो डेटा सेंटर को इस तरह डिजाइन किया गया है कि यह मौजूदा पारंपरिक सर्वरों के साथ-साथ भविष्य की AI-इनेबल्ड टेक्नोलॉजी को भी सपोर्ट करेगा। यानी यह डेटा सेंटर कंपनी के AI मॉडल्स और सिस्टम्स की अगली पीढ़ी को संभालने के लिए तैयार होगा।
विज्ञापन
विज्ञापन


रोजगार और निवेश दोनों में होगी बढ़ोतरी
इस नए प्रोजेक्ट से करीब 1,800 निर्माण कर्मियों को रोजगार मिलेगा, जबकि लगभग 100 स्थायी ऑपरेशनल नौकरियां भी तैयार होंगी। मेटा ने अब तक टेक्सास के तीन डेटा सेंटर्स में 10 अरब डॉलर से अधिक का निवेश किया है और यहां उसके 2,500 से ज्यादा कर्मचारी कार्यरत हैं।

मेटा ने घोषणा की है कि यह नया डेटा सेंटर 100% नवीकरणीय ऊर्जा (Renewable Energy) से संचालित होगा। इसके अलावा कंपनी ने यह भी वादा किया है कि वह केंद्र में उपयोग होने वाले पानी का 200% हिस्सा स्थानीय जल स्रोतों में वापस पहुंचाएगी।

क्यों चुना गया अल पासो?
मेटा ने बताया कि अल पासो की मजबूत इंफ्रास्ट्रक्चर सुविधाएं और कुशल वर्कफोर्स इस लोकेशन के चयन की बड़ी वजह रहीं। कंपनी को उम्मीद है कि यह सेंटर उसके AI इकोसिस्टम को नई ऊर्जा देगा। पिछले कुछ वर्षों में मेटा ने AI क्षेत्र में तेजी से निवेश बढ़ाया है। कंपनी OpenAI, Google और Anthropic जैसी कंपनियों से मुकाबला कर रही है। हाल ही में मेटा ने Superintelligence Labs की स्थापना की और Scale AI के पूर्व CEO अलेक्ज़ांडर वांग को इसका प्रमुख नियुक्त किया है।

मेटा ने 2025 के लिए 72 अरब डॉलर के कैपिटल एक्सपेंडिचर का लक्ष्य तय किया है। CEO मार्क जुकरबर्ग का कहना है कि “AI में कम निवेश करने का जोखिम, ज्यादा खर्च करने से कहीं अधिक है,” इसलिए कंपनी इस क्षेत्र में आक्रामक रणनीति अपना रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News App अपने मोबाइल पे|
Get all Tech News in Hindi related to live news update of latest mobile reviews apps, tablets etc. Stay updated with us for all breaking news from Tech and more Hindi News.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed