{"_id":"68f23f0983bf8b44dd0b41f4","slug":"best-features-of-mappls-app-not-available-in-google-maps-details-2025-10-17","type":"story","status":"publish","title_hn":"Apps: Mappls के वो खास फीचर्स जो Google Maps में भी नहीं, जानिए किन कारणों से बेहतर है ये मेड इन इंडिया एप","category":{"title":"Mobile Apps","title_hn":"मोबाइल एप्स","slug":"mobile-apps"}}
Apps: Mappls के वो खास फीचर्स जो Google Maps में भी नहीं, जानिए किन कारणों से बेहतर है ये मेड इन इंडिया एप
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: नीतीश कुमार
Updated Sat, 18 Oct 2025 12:35 PM IST
विज्ञापन
सार
Mappls App Unique Features: इन दिनो मेड इन इंडिया Mappls नेविगेशन एप पॉपुलर हो रहा है। आइए इस एप के कुछ खास फीचर्स के बारे में जानते हैं जो इसे गूगल मैप (Google Maps) से बेहतर बनाते हैं।

Mappls के कुछ खास फीचर्स
- फोटो : Google Maps/Mappls
विज्ञापन
विस्तार
स्वदेशी नेविगेशन एप Mappls आज Google Maps को कड़ी टक्कर दे रहा है। MapmyIndia द्वारा विकसित यह एप कार, बाइक और इलेक्ट्रिक वाहनों में नेविगेशन का भरोसेमंद साथी बन रहा है। Mappls ने भारत के लिए एक अनोखा डिजिटल एड्रेस सिस्टम तैयार किया है जो सरकार के DIGIPIN प्रोजेक्ट से जुड़ा है। हर लोकेशन को एक 6-अंकों वाला अल्फान्यूमेरिक कोड देता है, जिससे किसी भी जगह को पहचानना और शेयर करना बेहद आसान हो जाता है। आइए इस एप के कुछ खास फीचर्स के बारे में जानते हैं जो इसे गूगल एप्स से बेहतर बनाते हैं।
टोल और फ्यूल खर्च का रखता है हिसाब
Mappls में मौजूद टोल सेविंग कैलकुलेटर यूज़र को पूरी यात्रा का टोल चार्ज और फ्यूल खर्च बताता है। यह फीचर न सिर्फ सबसे सस्ता रूट सुझाता है बल्कि ट्रिप से पहले आपके बजट का भी अनुमान लगा देता है।
3D जंक्शन व्यू से गलत मोड़ की झंझट खत्म
फ्लाईओवर, अंडरपास या जटिल जंक्शनों पर कई बार गूगल मैप्स आपको दिशा भ्रम में डाल देता है। हालांकि, Mappls का 3D जंक्शन व्यू इस कमी को दूर कर देता है। यह फीचर हर लेन और एग्जिट पॉइंट को फोटो-रियलिस्टिक व्यू में दिखाता है, जिससे गलत दिशा में जाने की संभावना लगभग खत्म हो जाती है।
ISRO की मदद से और भी सटीक बना डेटा
2021 में ISRO के साथ साझेदारी के बाद Mappls अब लोकल और सटीक भारतीय सैटेलाइट डेटा का उपयोग करता है। इससे इसकी दिशा और लोकेशन जानकारी और ज्यादा भरोसेमंद हो गई है।
लाइव ट्रैफिक सिग्नल टाइमर और स्मार्ट रूटिंग
बेंगलुरु ट्रैफिक पुलिस के साथ मिलकर Mappls ने एक स्मार्ट सिस्टम तैयार किया है, जो AI-बेस्ड ट्रैफिक टाइमर दिखाता है। इससे आप एप पर ही लाइव रेड लाइट टाइमर देख सकते हैं। यह ट्रैफिक फ्लो के आधार पर सिग्नल टाइम एडजस्ट करता है और यूजर को कम भीड़ वाले रास्ते सुझाता है।
रियल-टाइम रोड अलर्ट्स और लोकल जानकारी
Mappls एप यूजर्स को रियल-टाइम में गड्ढे, स्पीड ब्रेकर, तीखे मोड़ और कैमरों की चेतावनी देता है। इसकी हाइपर-लोकल मैपिंग डेटा 1995 से देश की हर गली-सड़क की जानकारी समेटे हुए है, जो इसे भारत में ग्लोबल एप्स से आगे रखता है।

Trending Videos
टोल और फ्यूल खर्च का रखता है हिसाब
Mappls में मौजूद टोल सेविंग कैलकुलेटर यूज़र को पूरी यात्रा का टोल चार्ज और फ्यूल खर्च बताता है। यह फीचर न सिर्फ सबसे सस्ता रूट सुझाता है बल्कि ट्रिप से पहले आपके बजट का भी अनुमान लगा देता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
3D जंक्शन व्यू से गलत मोड़ की झंझट खत्म
फ्लाईओवर, अंडरपास या जटिल जंक्शनों पर कई बार गूगल मैप्स आपको दिशा भ्रम में डाल देता है। हालांकि, Mappls का 3D जंक्शन व्यू इस कमी को दूर कर देता है। यह फीचर हर लेन और एग्जिट पॉइंट को फोटो-रियलिस्टिक व्यू में दिखाता है, जिससे गलत दिशा में जाने की संभावना लगभग खत्म हो जाती है।
ISRO की मदद से और भी सटीक बना डेटा
2021 में ISRO के साथ साझेदारी के बाद Mappls अब लोकल और सटीक भारतीय सैटेलाइट डेटा का उपयोग करता है। इससे इसकी दिशा और लोकेशन जानकारी और ज्यादा भरोसेमंद हो गई है।
लाइव ट्रैफिक सिग्नल टाइमर और स्मार्ट रूटिंग
बेंगलुरु ट्रैफिक पुलिस के साथ मिलकर Mappls ने एक स्मार्ट सिस्टम तैयार किया है, जो AI-बेस्ड ट्रैफिक टाइमर दिखाता है। इससे आप एप पर ही लाइव रेड लाइट टाइमर देख सकते हैं। यह ट्रैफिक फ्लो के आधार पर सिग्नल टाइम एडजस्ट करता है और यूजर को कम भीड़ वाले रास्ते सुझाता है।
रियल-टाइम रोड अलर्ट्स और लोकल जानकारी
Mappls एप यूजर्स को रियल-टाइम में गड्ढे, स्पीड ब्रेकर, तीखे मोड़ और कैमरों की चेतावनी देता है। इसकी हाइपर-लोकल मैपिंग डेटा 1995 से देश की हर गली-सड़क की जानकारी समेटे हुए है, जो इसे भारत में ग्लोबल एप्स से आगे रखता है।