{"_id":"68f48e17777b6329a90b2167","slug":"whatsapp-business-account-new-message-limit-to-control-spam-messages-2025-10-19","type":"photo-gallery","status":"publish","title_hn":"WhatsApp: व्हाट्सएप मैसेज भेजने पर लगाने वाला है लगाम, लिमिट पार करने पर मिलेगा अलर्ट","category":{"title":"Mobile Apps","title_hn":"मोबाइल एप्स","slug":"mobile-apps"}}
WhatsApp: व्हाट्सएप मैसेज भेजने पर लगाने वाला है लगाम, लिमिट पार करने पर मिलेगा अलर्ट
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: नीतीश कुमार
Updated Sun, 19 Oct 2025 12:37 PM IST
सार
WhatsApp अब अपने प्लेटफॉर्म पर बढ़ते स्पैम मैसेज को रोकने के लिए सख्त कदम उठा रहा है। कंपनी जल्द ही एक नया नियम लागू करने जा रही है, जिसके तहत यूज़र और बिजनेस अकाउंट्स को अनजान नंबरों पर भेजे जाने वाले मैसेज की सीमा तय होगी।
Meta की मैसेजिंग एप WhatsApp अब उन यूजर्स और बिजनेस अकाउंट्स पर रोक लगाने जा रही है जो अनजान लोगों को बार-बार मैसेज भेजते हैं। कंपनी ने बताया कि जल्द ही एक मैसेज लिमिट सिस्टम लागू किया जाएगा ताकि प्लेटफॉर्म पर स्पैम कम हो सके।
Trending Videos
2 of 6
व्हाट्सएप
- फोटो : AI
नए नियम के तहत क्या बदलेगा
अब यूजर या बिजनेस अकाउंट द्वारा भेजे गए हर मैसेज को गिना जाएगा चाहे उसे जवाब मिले या नहीं। अगर किसी अनजान व्यक्ति को मैसेज भेजा गया और उसने जवाब नहीं दिया, तो वह मैसेज मासिक लिमिट में शामिल होगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
3 of 6
व्हाट्सएप
- फोटो : AI
लिमिट पार करने पर मिलेगा अलर्ट
WhatsApp ने कहा कि लिमिट के करीब पहुंचने पर एप पॉप-अप वार्निंग दिखाएगा। इससे यूजर जान पाएंगे कि वे सीमा पार करने वाले हैं, ताकि उनका अकाउंट ब्लॉक न हो।
4 of 6
WhatsApp
- फोटो : अमर उजाला
कई देशों में शुरू होगा टेस्ट
कंपनी आने वाले हफ्तों में इस फीचर को कई देशों में टेस्ट करने जा रही है। भारत सहित कुछ बड़े मार्केट्स में यह परीक्षण जल्द शुरू होगा। हालांकि, WhatsApp का कहना है कि आम यूजर्स पर इसका असर नहीं पड़ेगा, क्योंकि यह सिस्टम मुख्य रूप से स्पैम रोकने के लिए बनाया गया है।
विज्ञापन
5 of 6
WhatsApp
- फोटो : wabetainfo
क्यों जरूरी है ये कदम
WhatsApp अब सिर्फ चैट एप नहीं, बल्कि बिजनेस और कम्युनिकेशन का बड़ा टूल बन चुका है। लोग रोजाना दर्जनों अनजान मैसेज से परेशान होते हैं, जिनमें से कई प्रमोशनल या स्पैम होते हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।