{"_id":"68f491d8026a38773a0ccbcc","slug":"google-one-diwali-offer-cloud-storage-at-just-rs-11-2025-10-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Google Offer: गूगल का धमाकेदार दिवाली ऑफर! अब सिर्फ 11 रुपये में पाएं 2TB तक क्लाउड स्टोरेज","category":{"title":"Tech Diary","title_hn":"टेक डायरी","slug":"tech-diary"}}
Google Offer: गूगल का धमाकेदार दिवाली ऑफर! अब सिर्फ 11 रुपये में पाएं 2TB तक क्लाउड स्टोरेज
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: नीतीश कुमार
Updated Sun, 19 Oct 2025 12:59 PM IST
विज्ञापन
सार
Google Cloud Storage Offer: इस दिवाली Google ने यूजर्स के लिए शानदार गिफ्ट पेश किया है। Google One सब्सक्रिप्शन प्लान अब मात्र ₹11 में उपलब्ध हैं। इस ऑफर के तहत यूजर 2TB तक का क्लाउड स्टोरेज बेहद सस्ते दामों में पा सकते हैं।

Google
- फोटो : Adobe Stock
विज्ञापन
विस्तार
Google ने अपने यूजर्स के लिए इस फेस्टिव सीजन में शानदार Diwali 2025 Offer का ऐलान किया है। अब Google One सब्सक्रिप्शन प्लान्स को आप सिर्फ 11 रुपये में पहले तीन महीनों के लिए ले सकते हैं। इसके बाद सामान्य कीमतें लागू होंगी।
Google One प्लान में किफायती ऑफर्स
Google One के तहत चार स्टोरेज प्लान मौजूद हैं-
इन सभी प्लान्स पर शुरुआती तीन महीने के लिए सिर्फ 11 रुपये खर्च होंगे। इसके बाद इनकी मासिक कीमत क्रमशः 59 रुपये, 130 रुपये, 210 रुपये और 650 रुपये होगी।
वार्षिक सब्सक्रिप्शन पर भी छूट
इसके अलावा, कंपनी ने अपने वार्षिक सब्सक्रिप्शन प्लान्स पर भी खास छूट दी है। 30GB वाला Lite प्लान अब 708 रुपये की जगह 479 रुपये में मिलेगा, जबकि 100GB Basic प्लान 1,560 रुपये की जगह केवल 1,000 में और 200GB Standard प्लान 2,520 रुपये की जगह केवल 1,600 में उपलब्ध होगा। हालांकि, प्रीमियम 2TB वार्षिक प्लान पर इस बार कोई छूट नहीं दी गई है।
कब तक वैध है यह ऑफर
यह दिवाली ऑफर 31 अक्टूबर 2025 तक ही वैध रहेगा। नए और पुराने दोनों यूज़र्स इसका फायदा उठा सकते हैं। ध्यान दें, ऑफर खत्म होने के बाद सब्सक्रिप्शन चार्ज फिर से सामान्य दरों पर लौट आएंगे।
क्लाउड स्टोरेज को सस्ते दामों में पाने का यह शानदार मौका सीमित समय के लिए है। अगर आप फोटो, वीडियो या डॉक्यूमेंट्स के लिए एक्स्ट्रा स्पेस ढूंढ रहे हैं, तो यह डील आपके लिए परफेक्ट है।

Trending Videos
Google One प्लान में किफायती ऑफर्स
Google One के तहत चार स्टोरेज प्लान मौजूद हैं-
- लाइट (30GB)
- बेसिक (100GB)
- स्टैंडर्ड (200GB)
- प्रीमियम (2TB)
इन सभी प्लान्स पर शुरुआती तीन महीने के लिए सिर्फ 11 रुपये खर्च होंगे। इसके बाद इनकी मासिक कीमत क्रमशः 59 रुपये, 130 रुपये, 210 रुपये और 650 रुपये होगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
वार्षिक सब्सक्रिप्शन पर भी छूट
इसके अलावा, कंपनी ने अपने वार्षिक सब्सक्रिप्शन प्लान्स पर भी खास छूट दी है। 30GB वाला Lite प्लान अब 708 रुपये की जगह 479 रुपये में मिलेगा, जबकि 100GB Basic प्लान 1,560 रुपये की जगह केवल 1,000 में और 200GB Standard प्लान 2,520 रुपये की जगह केवल 1,600 में उपलब्ध होगा। हालांकि, प्रीमियम 2TB वार्षिक प्लान पर इस बार कोई छूट नहीं दी गई है।
कब तक वैध है यह ऑफर
यह दिवाली ऑफर 31 अक्टूबर 2025 तक ही वैध रहेगा। नए और पुराने दोनों यूज़र्स इसका फायदा उठा सकते हैं। ध्यान दें, ऑफर खत्म होने के बाद सब्सक्रिप्शन चार्ज फिर से सामान्य दरों पर लौट आएंगे।
क्लाउड स्टोरेज को सस्ते दामों में पाने का यह शानदार मौका सीमित समय के लिए है। अगर आप फोटो, वीडियो या डॉक्यूमेंट्स के लिए एक्स्ट्रा स्पेस ढूंढ रहे हैं, तो यह डील आपके लिए परफेक्ट है।