{"_id":"68f473d0ce89b6e9ba0b09c3","slug":"wikipedia-user-visit-declines-loses-8-percent-human-traffic-due-to-ai-report-2025-10-19","type":"story","status":"publish","title_hn":"Wikipedia पर घटे 8% यूजर: क्या AI और न्यू कंटेंट का हो रहा असर? जानिए क्यों कम हो रही लोगों की विजिट","category":{"title":"Tech Diary","title_hn":"टेक डायरी","slug":"tech-diary"}}
Wikipedia पर घटे 8% यूजर: क्या AI और न्यू कंटेंट का हो रहा असर? जानिए क्यों कम हो रही लोगों की विजिट
टेक डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली
Published by: नीतीश कुमार
Updated Sun, 19 Oct 2025 10:45 AM IST
विज्ञापन
सार
Wikipedia User Visit Declines: एक समय इंटरनेट जानकारी का सबसे भरोसेमंद जरिया रही Wikipedia अब यूजर ट्रैफिक में गिरावट झेल रही है। रिपोर्ट के मुताबिक, 2025 में साइट पर मानवीय विजिट 8% घट गई हैं।

wikipedia
- फोटो : wikipedia
विज्ञापन
विस्तार
फ्री ऑनलाइन एनसाइक्लोपीडिया प्लेटफॉर्म Wikipedia ने खुलासा किया है कि 2025 में उसकी वेबसाइट पर मानव विजिट्स में 8% की कमी आई है। Wikimedia Foundation ने बताया कि AI टूल्स, सर्च इंजन और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म अब सीधे जवाब देने लगे हैं, जिससे यूजर्स को वेबसाइट पर जाने की जरूरत कम पड़ रही है।
17 अक्टूबर को जारी ब्लॉग पोस्ट में फाउंडेशन ने कहा कि इंटरनेट के बदलते रुझान और बॉट ट्रैफिक में बढ़ोतरी ने लोगों के जानकारी पाने के तरीके को बदल दिया है।
बॉट ट्रैफिक बना बड़ी चुनौती
Wikimedia ने बताया कि उसका सिस्टम ट्रैफिक को दो कैटेगरी में बांटता है, ह्यूमन और बॉट। मई 2025 में अचानक ब्राजील से आए ट्रैफिक में उछाल के बाद सिस्टम की समीक्षा की गई। जांच में पता चला कि इनमें से कई विजिट्स असल में बॉट्स द्वारा जनरेट की गई थीं, जो मानव व्यवहार की नकल कर रहे थे।
AI और सोशल मीडिया बदल रहे हैं सूचना खोजने की आदतें
रिपोर्ट के अनुसार, अब लोग जानकारी पाने के लिए सीधे AI चैटबॉट्स और सर्च इंजन का इस्तेमाल कर रहे हैं, जो Wikipedia के डेटा से उत्तर निकालकर सामने रखते हैं। वहीं, युवा यूजर्स शॉर्ट वीडियो प्लेटफॉर्म्स पर ज्यादा भरोसा करने लगे हैं। इसके बावजूद, Wikipedia आज भी AI और लार्ज लैंग्वेज मॉडल्स (LLMs) के लिए सबसे भरोसेमंद डेटा स्रोत बना हुआ है।
घटता ट्रैफिक, बढ़ती चिंता
फाउंडेशन का कहना है कि वेबसाइट पर कम विजिट्स का असर वॉलंटियर कम्युनिटी और डोनेशन पर पड़ सकता है। यही लोग Wikipedia की न्यूट्रैलिटी, विश्वसनीयता और पारदर्शिता बनाए रखते हैं। संस्था ने AI कंपनियों और सोशल प्लेटफॉर्म्स से अपील की है कि वे Wikipedia को जानकारी के प्रमुख स्रोत के रूप में प्रमोट करें ताकि यूजर्स न सिर्फ जानकारी लें बल्कि योगदान भी दें।

Trending Videos
17 अक्टूबर को जारी ब्लॉग पोस्ट में फाउंडेशन ने कहा कि इंटरनेट के बदलते रुझान और बॉट ट्रैफिक में बढ़ोतरी ने लोगों के जानकारी पाने के तरीके को बदल दिया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
बॉट ट्रैफिक बना बड़ी चुनौती
Wikimedia ने बताया कि उसका सिस्टम ट्रैफिक को दो कैटेगरी में बांटता है, ह्यूमन और बॉट। मई 2025 में अचानक ब्राजील से आए ट्रैफिक में उछाल के बाद सिस्टम की समीक्षा की गई। जांच में पता चला कि इनमें से कई विजिट्स असल में बॉट्स द्वारा जनरेट की गई थीं, जो मानव व्यवहार की नकल कर रहे थे।
AI और सोशल मीडिया बदल रहे हैं सूचना खोजने की आदतें
रिपोर्ट के अनुसार, अब लोग जानकारी पाने के लिए सीधे AI चैटबॉट्स और सर्च इंजन का इस्तेमाल कर रहे हैं, जो Wikipedia के डेटा से उत्तर निकालकर सामने रखते हैं। वहीं, युवा यूजर्स शॉर्ट वीडियो प्लेटफॉर्म्स पर ज्यादा भरोसा करने लगे हैं। इसके बावजूद, Wikipedia आज भी AI और लार्ज लैंग्वेज मॉडल्स (LLMs) के लिए सबसे भरोसेमंद डेटा स्रोत बना हुआ है।
घटता ट्रैफिक, बढ़ती चिंता
फाउंडेशन का कहना है कि वेबसाइट पर कम विजिट्स का असर वॉलंटियर कम्युनिटी और डोनेशन पर पड़ सकता है। यही लोग Wikipedia की न्यूट्रैलिटी, विश्वसनीयता और पारदर्शिता बनाए रखते हैं। संस्था ने AI कंपनियों और सोशल प्लेटफॉर्म्स से अपील की है कि वे Wikipedia को जानकारी के प्रमुख स्रोत के रूप में प्रमोट करें ताकि यूजर्स न सिर्फ जानकारी लें बल्कि योगदान भी दें।