Hindi News
›
Video
›
India News
›
Ashwini Vaishnaw at Anand Vihar Railway Station: Ashwini Vaishnaw reached Anand Vihar Railway Station
{"_id":"68f53b2ac9c6f0a82509b5b3","slug":"ashwini-vaishnaw-at-anand-vihar-railway-station-ashwini-vaishnaw-reached-anand-vihar-railway-station-2025-10-20","type":"video","status":"publish","title_hn":"Ashwini Vaishnaw at Anand Vihar Railway Station: आनंद विहार रेलवे स्टेशन पहुंचे अश्विनी वैष्णव","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Ashwini Vaishnaw at Anand Vihar Railway Station: आनंद विहार रेलवे स्टेशन पहुंचे अश्विनी वैष्णव
वीडियो डेस्क, अमर उजाला डॉट कॉम Published by: भास्कर तिवारी Updated Mon, 20 Oct 2025 12:55 AM IST
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रविवार, 19 अक्टूबर 2025 को दिवाली और छठ पूजा के मद्देनजर आनंद विहार रेलवे स्टेशन का औचक निरीक्षण किया। इस दौरे का मुख्य उद्देश्य त्योहारों के कारण होने वाली यात्रियों की भारी भीड़ के प्रबंधन, यात्री सुविधाओं और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेना था।उन्होंने स्टेशन के बाहर बनाए गए विशेष 'होल्डिंग एरिया' का निरीक्षण किया। यह एरिया इसलिए बनाया गया है ताकि यात्री अपनी ट्रेन आने से पहले आराम से इंतजार कर सकें और प्लेटफॉर्म पर अनावश्यक भीड़ न हो।
रेल मंत्री ने सीधे यात्रियों से बात की और उनसे स्टेशन पर उपलब्ध सुविधाओं, विशेषकर साफ-सफाई और सुरक्षा व्यवस्था के बारे में फीडबैक लिया।उन्होंने मौके पर मौजूद रेलवे के वरिष्ठ अधिकारियों, जिसमें रेलवे बोर्ड के चेयरमैन और उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक भी शामिल थे, से बात की और व्यवस्थाओं की समीक्षा की। वैष्णव ने लोगों से अपील की कि वे रेलवे स्टेशनों पर भीड़ के पुराने या भ्रामक वीडियो सोशल मीडिया पर साझा न करें, क्योंकि इससे यात्रियों में भ्रम पैदा होता है। उन्होंने कहा कि ऐसे भ्रामक वीडियो फैलाने वालों के खिलाफ रेलवे अधिनियम के तहत सख्त कार्रवाई की जा रही है।
उन्होंने बताया कि त्योहारी भीड़ को देखते हुए रेलवे द्वारा 12,000 अतिरिक्त विशेष ट्रेनें चलाई जा रही हैं ताकि यात्रियों को सुगम और सुरक्षित यात्रा मिल सके।रेल मंत्री ने विश्वास जताया कि रेलवे द्वारा किए गए व्यापक इंतजामों से यात्रियों को दिवाली और छठ पर अपने घर जाने के लिए एक सुरक्षित और सुविधाजनक यात्रा अनुभव मिलेगा। केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, "कई पुराने वीडियो इंटरनेट पर प्रसारित हो रहे हैं। जब रेलवे कर्मचारी सभी को सुरक्षित उनके गंतव्य तक पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं, तो मैं सभी से अनुरोध करता हूं कि ऐसे भ्रामक वीडियो प्रसारित न करें। ऐसे वीडियो प्रसारित करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।"केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने दिवाली और छठ पूजा से पहले आनंद विहार रेलवे स्टेशन का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं और तैयारियों की समीक्षा की।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।