सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   Patna News ›   Bihar election: RJD releases list of candidates; tickets given to Tejashwi Yadav and others

Bihar Election: लालू की पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की सूची जारी की, तेजस्वी यादव समेत 143 को दिया टिकट

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटना Published by: आदित्य आनंद Updated Mon, 20 Oct 2025 11:44 AM IST
विज्ञापन
सार

RJD Candidates List: आज पहले चरण की नामांकन वापसी का आखिरी दिन है। पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की। जानिए इस बार राजद ने किसे-कहां से बनाया उम्मीवार...

Bihar election: RJD releases list of candidates; tickets given to Tejashwi Yadav and others
लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव - फोटो : ani
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

राष्ट्रीय जनता दल ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए अपने उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। पार्टी ने इस बार 143 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे हैं। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव वैशाली जिले की राघोपुर विधानसभा सीट से चुनाव मैदान में उतरेंगे। राघोपुर सीट तेजस्वी यादव का पारंपरिक गढ़ मानी जाती है। 2020 के विधानसभा में तेजस्वी यादव से जीते थे। वहीं राजद ने पूर्व मंत्री और महुआ से पहले बार चुनाव जीतकर विधानसभा पहुंचे तेज प्रताप यादव की जगह इस बार मुकेश रोशन को टिकट दिया गया है। इसके अलावा 24 महिलओं को भी टिकट दिया गया है। हालांकि, 2020 के चुनाव में चर्चा में रहीं रितु जायसवाल का टिकट काट दिया गया है। उनकी जगह परिहार से डॉ. स्मिता पूर्वे को टिकट दिया गया है। सूची में कई नए चेहरों के साथ वरिष्ठ नेताओं को भी मौका दिया गया है। राजद ने दावा किया है कि उसकी उम्मीदवार सूची सामाजिक संतुलन और युवाओं की भागीदारी को ध्यान में रखकर तैयार की गई है।

Trending Videos

इस लिंक पर क्लिक कर देखिए पूरी लिस्ट...

भोला यादव और अवध बिहार चौधरी को यहां मिला टिकट 
राजद ने बायसी से अब्दुस सुबहान, बोचहां से अमर पासवान, तरैया से शैलेंद्र प्रताप सिंह, महिषी से गौतम कृष्ण, अलीपुर से विनोद मिश्रा, अस्थावां से रविरंजन कुमार, मटिहानी से बोगो सिंह, दरभंगा ग्रामीण से ललित यादव, कुढ़नी से बबलू कुशवाहा केवटी से डॉ. फराज फातिमी, गायघाट से निरंजन राय, सिमरी बख्तियारपुर से युसूफ सलाउद्दीन, मधेपुरा से प्रो चंद्र शेखर, कांटी से इजराइल मंजूरी, हथुआ से राजेश कुशवाहा, साहेबगंज से पृथ्वी राज, सिहेश्वर से चंद्रहास चौपाल, बैकुंठपुर से प्रेम शंकर यादव, बरौली से दिलीप सिंह, हाजीपुर से देव कुमार चौरसिया, बहादुरपुर से भोला यादव, सीवान से अवध बिहारी चौधरी को टिकट दिया गया है। 
विज्ञापन
विज्ञापन


राजद ने इन 24 महिला प्रत्याशियों को भी दिया टिकट
राजद ने 143 उम्मीदवारों की सूची में 24 महिलाओं को भी जगह दिया है। इनमें बिहारीगंज से रेणु कुशवाहा, वारसिलीगंज से अनिता देवी महतो, हसनपुर से माला पुष्पम, मधुबन संध्या रानी कुशवाहा, इमामगंज से रितु प्रिया चौधरी, बाराचट्टी से तनुश्री कुशवाहा, बनियापुर से चांदनी देवी सिंह, रजौली से पिंकी चौधरी, लालगंज से शिवानी शुक्ला, परसा डॉ करिश्मा राय, पातेपुर से प्रेमा चौधरी, मोकामा से वीणा देवी, मोहिउद्दीन नगर से डॉ एज्या यादव, मसौढ़ी से रेखा पासवान, बांकीपुर से रेखा गुप्ता, गोविंदपुर से पूर्णिमा देवी शामिल हैं। 

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed