{"_id":"68f6027283f48ffeb500677a","slug":"rohtas-bihar-news-bhojpuri-star-pawan-singh-wife-files-nomination-will-contest-election-as-independent-sasaram-news-patna-news-c-1-1-noi1396-3539776-2025-10-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar Election: भोजपुरी स्टार पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने भरा पर्चा, काराकाट से निर्दलीय लड़ेंगी चुनाव","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar Election: भोजपुरी स्टार पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने भरा पर्चा, काराकाट से निर्दलीय लड़ेंगी चुनाव
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, सासाराम
Published by: पटना ब्यूरो
Updated Mon, 20 Oct 2025 03:22 PM IST
विज्ञापन
सार
Bihar Election: ज्योति सिंह के पिता रामबाबू सिंह ने चुनाव लड़ने का संकेत पूर्व में हीं दे दिया था। उन्होंने कहा था कि अगर पवन सिंह उनकी बेटी को अपना लेते हैं तो वह चुनाव नहीं लड़ेंगी, लेकिन अगर ऐसा नहीं हुआ तो काराकाट से निर्दलीय चुनाव लड़ सकती हैं।

नामांकन करती ज्योति सिंह
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 11 नवंबर को होने वाले मतदान को लेकर नामांकन के अंतिम दिन काराकाट विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार ज्योति सिंह ने अपने नामजदगी का पर्चा दाखिल कर दिया। सोमवार को नामांकन के अंतिम दिन बिक्रमगंज स्थित निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालय में प्रत्याशियों के बीच पूरे दिन काफी गहमागहमी रही और समर्थकों में काफी उत्साह देखा गया। नामांकन कक्ष से बाहर आने पर ज्योति सिंह का उनके समर्थकों ने जोरदार स्वागत किया और नारे लगाते हुए उन्हें फूल मालाओं से ढंक दिया।

Trending Videos
जदयू एवं माले उम्मीदवार से मुकाबला
ज्योति सिंह के मैदान में आने से काराकाट विधानसभा क्षेत्र में त्रिकोणीय मुकाबले के आसार प्रबल हो गए हैं। इनका सीधा मुकाबला भाकपा माले के अरुण सिंह एवं जदयू के पूर्व सांसद महाबली सिंह से है। इसके अलावा जन सुराज से योगेन्द्र सिंह भी मैदान में हैं, जिससे मुकाबला काफी दिलचस्प होने वाला है। उम्मीद है कि ज्योति सिंह को भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के समर्थकों का भारी समर्थन मिलेगा।
विज्ञापन
विज्ञापन
पढे़ं: Bihar Election 2025 : एक विधानसभा से कांग्रेस के दो प्रत्याशी! एक गठबंधन के दो दलों के बाद अब कहां हो गया ऐसा?
जनता का सहयोग सबसे बड़ी ताकत
विक्रमगंज के तेंदुनी चौक डुमरांव रोड स्थित काली मंदिर से अपनी काफिले के साथ निकलीं ज्योति सिंह ने करीब 2 बजे अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन कक्ष से बाहर आने पर ज्योति सिंह ने कहा कि काराकाट की देवतुल्य जनता के अपार प्यार और समर्थन से आज नामांकन दाखिल कर दिया है और यह राजनीतिक कदम जनता की उम्मीदों और विश्वास की आवाज है। उन्होंने कहा कि जनता का सहयोग हीं मेरे लिए सबसे बड़ी ताकत है और सभी मिलकर काराकाट विधानसभा क्षेत्र में एक नया परिवर्तन लाएंगे।