{"_id":"68f618837ddad0119f01f33c","slug":"bihar-election-mohammad-kamran-contested-as-an-independent-after-being-denied-ticket-by-rjd-2025-10-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar Election: राजद से टिकट कटने के बाद निर्दलीय उतरे मो. कामरान, कहा- जनता के आदेश पर चुनाव मैदान में हूं","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar Election: राजद से टिकट कटने के बाद निर्दलीय उतरे मो. कामरान, कहा- जनता के आदेश पर चुनाव मैदान में हूं
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नवादा
Published by: शबाहत हुसैन
Updated Mon, 20 Oct 2025 04:39 PM IST
विज्ञापन
सार
Bihar Election: मो. कामरान ने कहा कि पार्टी की ओर से उन्हें किसी अन्य विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने का प्रस्ताव दिया गया था, जिसे उन्होंने ठुकरा दिया। मैंने गोविंदपुर की जनता की सेवा की है। 12 हजार से लेकर 80 हजार वोट तक मुझे मिले हैं।

नामांकन दाखिल करते हुए
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
दूसरे चरण के विधानसभा चुनाव के अंतिम दिन राजद द्वारा मगध प्रमंडल से एकमात्र अल्पसंख्यक विधायक मो. कामरान का टिकट काटे जाने के बाद उन्होंने आज निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में नामांकन दाखिल किया। इस दौरान बड़ी संख्या में समर्थक उनके साथ मौजूद रहे। पत्रकारों से बात करते हुए मो. कामरान ने कहा कि हमें पार्टी से स्पष्ट रूप से बता दिया गया कि टिकट नहीं मिलेगा। इसके बाद हमने अपने 'जनता मालिक' के पास जाकर निर्णय लिया और आज नामांकन करने पहुंचे हैं।

Trending Videos
उन्होंने आगे बताया कि पार्टी की ओर से उन्हें किसी अन्य विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने का प्रस्ताव दिया गया था, जिसे उन्होंने ठुकरा दिया। मैंने गोविंदपुर की जनता की सेवा की है। 12 हजार से लेकर 80 हजार वोट तक मुझे मिले हैं। उस जनता को छोड़कर किसी और क्षेत्र से चुनाव लड़ना मेरे लिए संभव नहीं था। कामरान ने कहा कि वह पूरी रणनीति और मजबूती के साथ चुनाव मैदान में उतरेंगे। जनता मालिक से हम अपील करेंगे कि पांच साल जो मजदूरी हमने की है, उसका मेहनताना दें।
विज्ञापन
विज्ञापन
पढे़ं: Bihar News: गठबंधन बचाने के लिए RJD ने कांग्रेस के आगे झुकाया सिर! कुटुम्बा सीट से सुरेश पासवान का टिकट काटा
उन्होंने कहा कि मुझे पूरी उम्मीद है कि जनता हमारे साथ ईमानदारी से रहेगी। जब पत्रकारों ने अल्पसंख्यक कोटा से टिकट कटने को लेकर सवाल किया तो उन्होंने जवाब देने से इनकार करते हुए कहा कि जो जनता की सेवा करेगा, उसे अधिकार है कि वह जनता से मजदूरी मांगे। कोटा क्या होता है, ये मैं नहीं जानता। गौरतलब है कि मो. कामरान वर्ष 2010 से गोविंदपुर विधानसभा से चुनाव लड़ते आ रहे हैं और इस बार उन्होंने पार्टी से अलग होकर जनता के समर्थन से चुनाव लड़ने का फैसला किया है।
नवादा सदर विधानसभा सीट राजद के उम्मीदवार के रूप में पूर्व विधायक कौशल यादव ने भी अंतिम दिन अनुमंडल पदाधिकारी के समक्ष नामांकन दाखिल किया। दूसरी तरफ गोविंदपुर विधानसभा से कौशल यादव की पत्नी पूर्व विधायक पूर्णिमा यादव ने नामांकन दाखिल किया। गोविंदपुर विधानसभा से लोजपा रामविलास के उम्मीदवार भाजपा जिलाध्यक्ष अनिल मेहता की पत्नी विनीता मेहता ने नामांकन पत्र दाखिल किया। रजौली विधानसभा से लोजपा रामविलास के उम्मीदवार विमल राजवंशी ने भी रजौली अनुमंडल कार्यालय में नामांकन पत्र दाखिल किया। वहीं रजौली विधानसभा से राजद के सिंबल पर पिंकी भारती ने नामांकन पत्र दाखिल किया है। पूर्व विधायक कौशल यादव और उनकी पत्नी पूर्व विधायक पूर्णिमा यादव सहित पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष पिंकी भारती को सोमवार की सुबह ही तेजस्वी यादव द्वारा टिकट दिया गया था।