सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   Gaya News ›   A massive fire at a junkyard in Hilsa, Nalanda, caused panic.

Bihar News: हिलसा में कबाड़खाने की भीषण आग से हड़कंप, एएसपी की गाड़ी पर हमला; तीन घंटे बाद पाया गया काबू

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, नालंदा Published by: तरुणेंद्र चतुर्वेदी Updated Mon, 20 Oct 2025 11:47 AM IST
विज्ञापन
सार

Nalanda News: आग की तेज लपटे देख लोग डर गए। हिलसा थाना के समीप स्थित यह कबाड़खाना स्थानीय निवासी छोटू कुमार का है। घटना की जानकारी देते हुए छोटू कुमार ने बताया कि रात करीब 10 बजे फोन आया कि दुकान में आग लग गई है।

A massive fire at a junkyard in Hilsa, Nalanda, caused panic.
कबाड़खाने में लगी भीषण आग, दूर उठी आग की लपटें। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बिहार के नालंदा जिले के हिलसा शहर में रविवार की रात एक कबाड़खाने में लगी भीषण आग ने पूरे इलाके में अफरातफरी का माहौल पैदा कर दिया। घनी आबादी वाले रिहायशी इलाके में स्थित इस कबाड़खाने में रात करीब 10 बजे लगी आग को बुझाने में दमकल विभाग को तीन घंटे से अधिक का समय लग गया। हालात की गंभीरता को देखते हुए नालंदा के साथ-साथ आसपास के जिलों से भी दर्जन भर से अधिक दमकल गाड़ियां मौके पर बुलानी पड़ीं।

Trending Videos

पटाखे की चिंगारी बनी आग का कारण
हिलसा थाना के समीप स्थित यह कबाड़खाना स्थानीय निवासी छोटू कुमार का है। घटना की जानकारी देते हुए छोटू कुमार ने बताया कि रात करीब 10 बजे फोन आया कि दुकान में आग लग गई है। आधे घंटे में दमकल की गाड़ी आ गई थी, लेकिन आग इतनी भयंकर थी कि करीब तीन घंटे तक धधकती रही। तकरीबन 10 से 15 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। सारा सामान जलकर राख हो गया।

विज्ञापन
विज्ञापन

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दिवाली के मौके पर पटाखे की चिंगारी से यह आग लगी। आग इतनी भीषण थी कि दूर से ही उसकी लपटें दिखाई दे रही थीं। आसपास के दुकानदार अपनी दुकानें खाली करने में जुट गए, जबकि पड़ोस के घरों में रहने वाले लोग भी डर से सड़कों पर आ गए।

एएसपी की गाड़ी पर हमला, शहर में तनाव
घटना ने तब और गंभीर रूप ले लिया जब मौके पर पहुंची हिलसा एएसपी शैलेजा की गाड़ी पर भीड़ में शामिल उपद्रवी तत्वों ने हमला कर दिया। गाड़ी को आंशिक क्षति पहुंची। इस हमले के बाद चुनावी माहौल में हालात बिगड़ते देख प्रशासन ने केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल की तैनाती कर पूरे शहर को छावनी में तब्दील कर दिया।

प्रत्यक्षदर्शी दीपक कुमार ने बताया कि पटाखे की वजह से कबाड़ी दुकान में आग लग गई। भीड़ में से उपद्रवी तत्वों ने हिलसा एएसपी की गाड़ी पर हमला कर दिया। पुलिस ने जांच के लिए मेरी और आसपास की दुकानों में लगे सीसीटीवी फुटेज की हार्ड डिस्क ले गई है।

भारी पुलिस बल की तैनाती
घटना की गंभीरता को देखते हुए प्रशासन ने बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया। बिहार शरीफ सदर डीएसपी को छोड़कर दर्जन भर थानों की पुलिस के साथ सभी अनुमंडल अधिकारियों को मौके पर बुलाया गया। केंद्रीय बल की मौजूदगी में पूरा इलाका सुरक्षा के कड़े घेरे में है।

घनी आबादी में कबाड़खाने को लेकर चिंता
इस घटना के बाद शहर की घनी आबादी के बीच कबाड़खाने के संचालन को लेकर स्थानीय लोगों में भय और असुरक्षा का माहौल है। लोगों का कहना है कि रिहायशी इलाके में ऐसे व्यवसाय खतरे का सबब बन सकते हैं।

ये भी पढ़ें- Bihar Election: मुकेश सहनी की पार्टी ने जारी की अपनी दूसरी लिस्ट; कटिहार, बिहपुर समेत इन सीटों पर उतारे उम्मीदवार

विधि-व्यवस्था पर सवाल
मौके पर पहुंचे राजद प्रत्याशी शक्ति सिंह यादव ने पीड़ित कारोबारी को मुख्यमंत्री से सहायता राशि उपलब्ध कराने की मांग की। साथ ही अपने सोशल मीडिया पेज पर विधि-व्यवस्था को लेकर चिंता जताते हुए लिखा कि दीपावली पर्व के मौके पर भी विधि-व्यवस्था कमजोर रही। “छोटी दीपावली थी, दीवाली के समय प्रशासन को अलर्ट मोड में रहना होता है।”

फिलहाल पुलिस घटना की जांच में जुटी है और सीसीटीवी फुटेज की जांच कर उपद्रवियों की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है। प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed