सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   Gaya News ›   Zee Crime News gets a sensation with the mysterious death of two brothers

Bihar News: दो सगे भाइयों की रहस्यमय मौत से सनसनी, एक को मिला था राष्ट्रपति पुरस्कार; लोगों में गुस्सा

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, गया जी Published by: तरुणेंद्र चतुर्वेदी Updated Mon, 20 Oct 2025 12:15 PM IST
विज्ञापन
सार

Gaya Ji News: बिहार के गया शहर में दीपावली से पहले दो ममेरे-फुफेरे भाइयों की संदिग्ध हालात में मौत से हड़कंप मच गया। एक को राष्ट्रपति पुरस्कार मिला था, जबकि दूसरा हाल ही में शादीशुदा था। परिजनों ने रिश्तेदारों पर हत्या का आरोप लगाया है।

Zee Crime News gets a sensation with the mysterious death of two brothers
सगे भाई यश और विशाल की संदिग्ध हालात में मौत से सनसनी फैल गई। - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

दीपावली से ठीक पहले गया शहर में दो भाइयों की संदिग्ध हालात में मौत से सनसनी फैल गई। रामपुर थाना क्षेत्र के गेवाल बिगहा मोहल्ले के रहने वाले यश और विशाल नाम के दो युवकों के शव नैली गांव की मुख्य सड़क से करीब आधा किलोमीटर दूर मिले। दोनों न केवल दोस्त थे, बल्कि ममेरे-फुफेरे भाई भी थे।

Trending Videos

परिजनों के मुताबिक, दोनों मंगलवार शाम से लापता थे। मृतक यश की शादी आठ महीने पहले हुई थी, जबकि विशाल राज सामाजिक कार्यों और रक्तदान अभियानों में सक्रिय रहता था। उसे राष्ट्रपति पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया था।

विज्ञापन
विज्ञापन

परिजनों ने इस मामले में अपने ही रिश्तेदारों पर हत्या का आरोप लगाया है। मृतक यश के पिता चंदू यादव ने बताया कि उनके सगे गोतिया भाई ओम यादव और उसके परिवार ने मिलकर दोनों की हत्या की है।

झगड़े की वजह निजी बसों के नाम बदलने को लेकर बताया जा रहा
बताया जा रहा है कि दोनों परिवारों के बीच पुरानी रंजिश दशकों से चली आ रही है। एक माह पहले भी झगड़ा हुआ था और मुकदमा दर्ज किया गया था। झगड़े की वजह निजी बसों के नाम बदलने को लेकर बताया जा रहा है। चंदू यादव और ओम यादव की बसें गया–रांची रूट पर चलती हैं। ओम यादव "विशाल" नाम हटाकर "NKY ट्रांसपोर्ट" करने का दबाव बना रहा था, इसी को लेकर विवाद बढ़ा।

चंदू यादव ने बताया कि विपक्षी पक्ष समझौते का दबाव डाल रहे थे। उन्होंने समझौता करने से इनकार किया, जिसके बाद ओम यादव, नीरज यादव, भीम यादव, सोनू, मोनू, मनोज यादव, अर्जुन यादव और मन्नू यादव ने जान से मारने की धमकी दी थी।

दोनों की गला दबाकर हत्या की गई है-परिजन
हालांकि, अभी यह साफ नहीं हुआ है कि दोनों की मौत कैसे हुई। मृतकों के शरीर पर किसी तरह के जख्म या गोली के निशान नहीं मिले हैं। परिजनों का कहना है कि दोनों की गला दबाकर हत्या की गई है। घटना के बाद मोहल्ले में अफरा-तफरी मच गई। गुस्साए लोगों ने सिकड़िया मोड़ पर शव रखकर सड़क जाम कर दी। मौके पर डीएसपी धर्मेंद्र भारती पुलिस बल के साथ पहुंचे और लोगों को समझा-बुझाकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। दोनों शवों को देर रात अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया।

ये भी पढ़ें- Bihar Election: मुकेश सहनी की पार्टी ने जारी की अपनी दूसरी लिस्ट; कटिहार, बिहपुर समेत इन सीटों पर उतारे उम्मीदवार

पुलिस ने अभी तक कुछ भी स्पष्ट नहीं कहा
स्थानीय लोगों ने बताया कि यश और विशाल शाम को किसी काम से घर से निकले थे, लेकिन देर रात उनकी लाशें बरामद हुईं। पुलिस ने अभी तक कुछ भी स्पष्ट नहीं कहा है और सभी पहलुओं पर जांच कर रही है। डीएसपी धर्मेंद्र भारती ने बताया कि परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए लिखित शिकायत दी है। शवों का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है और जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस का कहना है कि एक-दो दिनों में पूरे मामले का खुलासा कर दिया जाएगा। फिलहाल, दोहरे हत्याकांड के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed