Bihar Election: '100 में 60 हमारा, 40 में बंटवारा...उसमें भी', UP के डिप्टी CM केशव मौर्य का बयान; क्या मायने?
Bihar Election: बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक बयानबाजियों का दौर जारी है। इसी कड़ी में औरंगाबाद में यूपी में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने ऐसा कुछ कह दिया, जिससे सियासी गलियारों में सुगबुगाहट शुरू हो गई। क्या कहा उन्होंने, पढ़ें।

विस्तार
यूपी के उप मुख्यमंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता केशव प्रसाद मौर्य ने बिहार दौरे के दौरान एक चुनावी सभा में कहा कि 100 में 60 हमारा है, 40 में बंटवारा है, उसमें भी हमारा है।मौर्य का यह बयान राजनीतिक गलियारों में गर्म चर्चा का विषय बना हुआ है और इसके निहितार्थों को लेकर कई कयास लगाए जा रहे हैं।

केशव मौर्य औरंगाबाद में एनडीए समर्थित भाजपा प्रत्याशी त्रिविक्रम नारायण सिंह के नामांकन के समर्थन में आयोजित सभा में उपस्थित थे। उन्होंने यह स्पष्ट किया कि भाजपा बिहार में गठबंधन की 243 सीटों में से 60 प्रतिशत सीधे अपने पक्ष में रखती है, जबकि बाकी 40 प्रतिशत सीटों का बंटवारा घटक दलों में किया गया है। मौर्य के अनुसार, इस 40 प्रतिशत हिस्से में भी भाजपा के हित जुड़े हुए हैं।
पढे़ं: पूर्व सांसद अश्विनी चौबे के पुत्र ने बदला पाला, भाजपा प्रत्याशी के खिलाफ नहीं भरा पर्चा
राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि यदि मौर्य के इस बयान का अर्थ सही माना जाए, तो यह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लिए चेतावनी संकेत है। विपक्ष खासकर जन सुराज के रणनीतिकार प्रशांत किशोर लगातार आरोप लगाते रहे हैं कि भाजपा विधानसभा चुनाव के बाद नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री पद नहीं बनाना चाहती।
विश्लेषकों के अनुसार यदि भाजपा को अपने हिस्से की 60 प्रतिशत यानी लगभग 101 सीटों में सफलता मिलती है और घटक दलों को मिलने वाली 141 सीटों में से 40 प्रतिशत यानी लगभग 56-57 सीटें भाजपा के समर्थन वाले उम्मीदवार जीतते हैं, तो भाजपा मुख्यमंत्री पद का दावा कर सकती है। इस परिदृश्य में, यदि नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बनने पर अड़े रहते हैं, तो भाजपा गठबंधन के भीतर अपनी स्थिति मजबूत कर अपनी सरकार बना सकती है। मौर्य के बयान ने बिहार की सियासी फिजा में नए अंदेशों को जन्म दिया है और यह स्पष्ट संकेत देता है कि विधानसभा चुनाव में भाजपा की रणनीति कितनी निर्णायक हो सकती है।