सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   Gaya News ›   Bihar Election: UP Deputy CM Keshav Maurya gave the statement that 60 out of 100 are ours 40 will be divided

Bihar Election: '100 में 60 हमारा, 40 में बंटवारा...उसमें भी', UP के डिप्टी CM केशव मौर्य का बयान; क्या मायने?

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, औरंगाबाद Published by: शबाहत हुसैन Updated Sat, 18 Oct 2025 08:33 PM IST
विज्ञापन
सार

Bihar Election: बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक बयानबाजियों का दौर जारी है। इसी कड़ी में औरंगाबाद में यूपी में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने ऐसा कुछ कह दिया, जिससे सियासी गलियारों में सुगबुगाहट शुरू हो गई। क्या कहा उन्होंने, पढ़ें। 

Bihar Election: UP Deputy CM Keshav Maurya gave the statement that 60 out of 100 are ours 40 will be divided
यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

यूपी के उप मुख्यमंत्री एवं भाजपा के वरिष्ठ नेता केशव प्रसाद मौर्य ने बिहार दौरे के दौरान एक चुनावी सभा में कहा कि 100 में 60 हमारा है, 40 में बंटवारा है, उसमें भी हमारा है।मौर्य का यह बयान राजनीतिक गलियारों में गर्म चर्चा का विषय बना हुआ है और इसके निहितार्थों को लेकर कई कयास लगाए जा रहे हैं।

Trending Videos

केशव मौर्य औरंगाबाद में एनडीए समर्थित भाजपा प्रत्याशी त्रिविक्रम नारायण सिंह के नामांकन के समर्थन में आयोजित सभा में उपस्थित थे। उन्होंने यह स्पष्ट किया कि भाजपा बिहार में गठबंधन की 243 सीटों में से 60 प्रतिशत सीधे अपने पक्ष में रखती है, जबकि बाकी 40 प्रतिशत सीटों का बंटवारा घटक दलों में किया गया है। मौर्य के अनुसार, इस 40 प्रतिशत हिस्से में भी भाजपा के हित जुड़े हुए हैं।

विज्ञापन
विज्ञापन


पढे़ं: पूर्व सांसद अश्विनी चौबे के पुत्र ने बदला पाला, भाजपा प्रत्याशी के खिलाफ नहीं भरा पर्चा

राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि यदि मौर्य के इस बयान का अर्थ सही माना जाए, तो यह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लिए चेतावनी संकेत है। विपक्ष खासकर जन सुराज के रणनीतिकार प्रशांत किशोर लगातार आरोप लगाते रहे हैं कि भाजपा विधानसभा चुनाव के बाद नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री पद नहीं बनाना चाहती।

विश्लेषकों के अनुसार यदि भाजपा को अपने हिस्से की 60 प्रतिशत यानी लगभग 101 सीटों में सफलता मिलती है और घटक दलों को मिलने वाली 141 सीटों में से 40 प्रतिशत यानी लगभग 56-57 सीटें भाजपा के समर्थन वाले उम्मीदवार जीतते हैं, तो भाजपा मुख्यमंत्री पद का दावा कर सकती है। इस परिदृश्य में, यदि नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बनने पर अड़े रहते हैं, तो भाजपा गठबंधन के भीतर अपनी स्थिति मजबूत कर अपनी सरकार बना सकती है। मौर्य के बयान ने बिहार की सियासी फिजा में नए अंदेशों को जन्म दिया है और यह स्पष्ट संकेत देता है कि विधानसभा चुनाव में भाजपा की रणनीति कितनी निर्णायक हो सकती है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed