Bihar Election 2025 : एक विधानसभा से कांग्रेस के दो प्रत्याशी! एक गठबंधन के दो दलों के बाद अब कहां हो गया ऐसा?
Bihar Assembly Election 2025: कांग्रेस ने पहले सुपौल सीट पर राष्ट्रीय प्रवक्ता अनुपम को सिंबल जारी किया। वही अब 2020 के चुनाव में प्रत्याशी रहे मिन्नतुल्लाह रहमानी को भी सिंबल जारी कर दिया गया है। इसके बाद गठबंधन सहित पार्टी कार्यकर्ताओं में भी उहापोह की स्थिति है।

विस्तार
सुपौल की सभी पांच विधानसभा सीटों पर दूसरे चरण में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर सोमवार को नामांकन की आखिरी तारीख है। महागठबंधन की ओर से सभी प्रत्याशियों का नामांकन सोमवार को ही होना है। रविवार की देर शाम महागठबंधन ने सभी पांच सीटों पर अपने उम्मीदवार तय कर दिए हैं। हालांकि, उम्मीदवारों की औपचारिक घोषणा अब तक नहीं हुई है। इस बीच सुपौल सीट को लेकर बड़ा सस्पेंश खड़ा हो गया है। कांग्रेस ने सुपौल विधानसभा सीट पर दो-दो अभ्यर्थियों को पार्टी सिंबल जारी कर दिया है। इसमें कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता अनुपम और सुपौल सीट से 2020 का विधानसभा चुनाव लड़ चुके अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष मिन्नतुल्लाह रहमानी शामिल हैं। अनुपम को लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की कोर टीम का हिस्सा माना जा रहा है।

शनिवार को ही अनुपम ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए सिंबल मिलने की जानकारी साझा की थी। इसके बाद उनके समर्थकों में खासा उत्साह देखा गया। हालांकि, गठबंधन दलों के ही कुछ समर्थक अनुपम के पुराने सोशल मीडिया पोस्ट को शेयर कर विरोध भी जता रहे थे। इसमें वैसे पोस्ट शामिल रहे, जिसमें अनुपम ने कांग्रेस, राहुल गांधी और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से लेकर तेजस्वी यादव तक पर निशाना साधा था। अनुपम तब युवा हल्ला बोल नामक संगठन चला रहे थे। इस बीच, रविवार की देर रात कांग्रेस ने मिन्नतुल्लाह रहमानी को भी सिंबल जारी कर दिया। सोमवार की सुबह करीब 10 बजे उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए इसकी जानकारी साझा की है। दोनों सोमवार की दोपहर नामांकन करेंगे। ऐसे में अब चर्चा इस बात की होने लगी है कि कांग्रेस अाखिर किसे अपना औपचारिक उम्मीदवार बनाती है।
कार्यकारी जिलाध्यक्ष बोले, ऐसा नहीं होना चाहिए था
कांग्रेस के कार्यकारी जिलाध्यक्ष राजनारायण प्रसाद गुप्ता ने सुपौल सीट से दो-दो अभ्यर्थियों को पार्टी सिंबल दिए जाने की पुष्टि की है। उन्होंने कहा है कि निश्चित तौर पर इसको लेकर कार्यकर्ताओं में भी उहापोह की स्थिति है। ऐसा नहीं होना चाहिए था। पार्टी जिसे भी अपना उम्मीदवार तय करती, किसी एक को ही सिंबल जारी होना चाहिए था। वही अनुपम के सहयोगी प्रशांत कमल ने बताया कि उन्हें भी विभिन्न माध्यमों से इसकी जानकारी मिल रही है। हालांकि, औपचारिक जानकारी मिलने के बाद ही इस पर कुछ भी टिप्पणी की जा सकती है। वही मिन्नतुल्लाह रहमानी ने कहा है कि उम्मीदवारी का आखिरी निर्णय पार्टी का है। पार्टी और चुनाव आयोग तय करेगी की कांग्रेस का उम्मीदवार कौन होगा।
Bihar Election: लालू की पार्टी अपने उम्मीदवारों की सूची जारी की, तेजस्वी समेत 143 को दिया टिकट
इन चार सीटों पर ये अभ्यर्थी होंगे मैदान में
सुपौल की अन्य चार सीटों पर भी महागठबंधन की ओर से प्रत्याशी सोमवार को ही नामांकन करेंगे। इसमें पिपरा से भाकपा माले के अनिल कुमार यादव, त्रिवेणीगंज से राजद के जिलाध्यक्ष संतोष सरदार, छातापुर से राजद के पूर्व प्रत्याशी रहे डॉ विपिन कुमार सिंह और निर्मली से राजद के पूर्व आईआरएस अधिकारी रहे बैद्यनाथ मेहता शामिल हैं। हालांकि बैद्यनाथ अपनी दावेदारी छातापुर से कर रहे थे। अंतिम समय में उन्हें निर्मली भेजा गया है। वही बिल्डर सह वीआईपी नेता संजीव मिश्रा ने भी टिकट जारी होने के बाद छातापुर से नामांकन नहीं करने का फैसला किया है। सुपौल की पांचों सीटों पर एनडीए पहले ही अपना नामांकन कर चुका है।