सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   Munger News ›   Bihar Election: Sakaldev Bind resigned from Mukesh Sahni party and joined BJP

Bihar Election: सकलदेव बिंद ने मुकेश सहनी की पार्टी से दिया इस्तीफा, सैकड़ों समर्थकों संग भाजपा में हुए शामिल

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, मुंगेर Published by: शबाहत हुसैन Updated Mon, 20 Oct 2025 04:58 PM IST
विज्ञापन
सार

Bihar Election 2025: सकलदेव बिंद ने कहा कि भाजपा ने हमेशा अति पिछड़ा वर्ग को मान-सम्मान दिया है, इसलिए आज मैंने अपने समर्थकों के साथ भाजपा का दामन थामा है। मैं बिहार महागठबंधन के सभी प्रत्याशियों को हराने का काम करूंगा।  

Bihar Election: Sakaldev Bind resigned from Mukesh Sahni party and joined BJP
भाजपा में हुए शामिल - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

विधानसभा आम चुनाव 2025 में तारापुर सीट का मुकाबला और दिलचस्प हो गया है। सोमवार को विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के वरिष्ठ नेता सकलदेव बिंद ने अपना नामांकन पत्र वापस लेकर भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। यह कार्यक्रम टेटिया बंबर प्रखंड के हाथीनाथ मैदान में आयोजित हुआ, जहां वे अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ भाजपा में शामिल हुए।
Trending Videos


तेजस्वी यादव पर आरोप
भाजपा में शामिल होने के बाद सकलदेव बिंद ने महागठबंधन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि अब बिंद समाज और अति पिछड़ा वर्ग महागठबंधन को वोट नहीं देगा। उन्होंने कहा कि मैंने 2014 से वीआईपी पार्टी का झंडा उठाया, लेकिन मेरे साथ अन्याय हुआ। आज जो मैं आक्रोशित हूं, वह तेजस्वी प्रसाद यादव की देन है। वे कभी नहीं चाहते कि मल्हा समाज या अति पिछड़ा वर्ग का बेटा राजनीति में आगे बढ़े।
विज्ञापन
विज्ञापन


सकलदेव बिंद ने कहा कि भाजपा ने हमेशा अति पिछड़ा वर्ग को मान-सम्मान दिया है, इसलिए आज मैंने अपने समर्थकों के साथ भाजपा का दामन थामा है। मैं बिहार महागठबंधन के सभी प्रत्याशियों को हराने का काम करूंगा। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री सह तारापुर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी सम्राट चौधरी ने सकलदेव बिंद का स्वागत करते हुए कहा कि सकलदेव बिंद अति पिछड़ा समाज के सशक्त नेता हैं। भाजपा उन्हें बड़े दायित्व में देखना चाहती है। हम उन्हें सदन तक पहुंचाने का कार्य करेंगे। साउथ बिहार क्षेत्र में महागठबंधन का एक भी प्रत्याशी जीत नहीं पाएगा।

पढे़ं; Bihar Election 2025 : सम्राट चौधरी के सामने उतरे महागठबंधन प्रत्याशी का नामांकन वापस? जानिए पूरी हकीकत

गौरतलब है कि सकलदेव बिंद 2014 से वीआईपी पार्टी से जुड़े थे और लखीसराय जिला अध्यक्ष के रूप में कार्यरत थे। पार्टी ने उन्हें तारापुर विधानसभा से प्रत्याशी बनाया था, लेकिन बाद में महागठबंधन की ओर से अरुण साह को उम्मीदवार घोषित किया गया। पार्टी से सिम्बल नहीं मिलने के कारण उन्होंने नामांकन वापस ले लिया और अंततः भाजपा का दामन थाम लिया। वहीं कई राजद नेता ने बीजेपी का दामन थामा। राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि सकलदेव बिंद के भाजपा में शामिल होने से तारापुर और आसपास के क्षेत्रों में एनडीए की स्थिति और मजबूत होगी। अति पिछड़ा वर्ग का समर्थन मिलने से भाजपा को चुनावी समीकरणों में सीधा लाभ मिलने की संभावना जताई जा रही है।
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed