Bihar Crime: खगड़िया में मिनी गन फैक्टरी का भंडाफोड़, तीन आरोपी गिरफ्तार; भारी मात्रा में हथियार बरामद
Bihar Crime: एसपी राकेश कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि तीनों आरोपी लंबे समय से अवैध हथियार निर्माण के धंधे में सक्रिय थे और आसपास के इलाकों में इन हथियारों की आपूर्ति करते थे।

विस्तार
खगड़िया जिले में मानसी थाना पुलिस को अवैध हथियार निर्माण के खिलाफ बड़ी सफलता मिली है। एसपी राकेश कुमार के निर्देशन में चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत मानसी थाना पुलिस ने डीआईयू खगड़िया और एसटीएफ पटना की टीम के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए मिनी गन फैक्टरी का खुलासा किया।

यह कार्रवाई मानसी थाना क्षेत्र के ग्राम रोहियार स्थित बालू घाट के पास की गई, जहां से तीन अभियुक्तों को मौके से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने वहां से हथियार निर्माण में प्रयुक्त भारी मात्रा में उपकरण और अवैध हथियार भी बरामद किए।
गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान अजय मंडल पिता स्व. भुनेश्वर मंडल, साकिन पौकड़ी थाना गंगटा जिला मुंगेर, सिताराम सिंह पिता स्व. मोहन सिंह, साकिन पौकड़ी थाना गंगटा जिला मुंगेर और सरोज यादव पिता उपेंद्र यादव, साकिन रोहियार थाना मानसी जिला खगड़िया के रूप में की गई है।
एसपी राकेश कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि तीनों आरोपी लंबे समय से अवैध हथियार निर्माण के धंधे में सक्रिय थे और आसपास के इलाकों में इन हथियारों की आपूर्ति करते थे। कुछ दिन पहले वे एक सफेदपोश व्यक्ति के कहने पर खगड़िया आए थे।
पढे़ं; चिराग पासवान की प्रत्याशी सीमा सिंह का नामांकन रद्द, मढ़ौरा विधानसभा में एलजेपी (आर) को झटका
छापेमारी के दौरान पुलिस ने मौके से दो रायफल, तीन ड्रील मशीन, दो बेंडिंग मशीन, दो बाइस, एक गुना मशीन सेट, एक कट्टा बेस, हथौड़ा, आरी, रेती, सरसी, स्क्रू ड्राइवर तथा अन्य उपकरण बरामद किए। इसके अलावा गोली, खोखा और हथियारों के पार्ट्स भी जब्त किए गए। इस संबंध में मानसी थाना कांड संख्या 240/25, दिनांक 17 अक्तूबर 2025 के तहत शस्त्र अधिनियम में मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस गिरफ़्तार अभियुक्तों के आपराधिक इतिहास की जांच कर रही है।
छापेमारी दल में मानसी थाना अध्यक्ष पु.अ.नि. दीपक कुमार, स.अ.नि. मुकेश कुमार दास, डीआईयू टीम खगड़िया और एसटीएफ पटना की टीम शामिल थी। पुलिस अधीक्षक ने टीम को सराहनीय कार्य के लिए बधाई दी और कहा कि जिले में अवैध हथियार निर्माण और तस्करी में लिप्त किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। मौके पर एसएसपी सह सदर डीएसपी 1 मुकुल कुमार रंजन भी उपस्थित थे।