सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Bihar ›   Munger News ›   begusarai giriraj singh controversial statement muslims burka vote bihar election 2025

Bihar News: गिरिराज सिंह के बयान से गरमाई राजनीति, मुसलमानों और बुर्का को लेकर की विवादित टिप्पणी

न्यूज डेस्क, अमर उजाला,बेगूसराय Published by: आशुतोष प्रताप सिंह Updated Sun, 19 Oct 2025 10:42 AM IST
विज्ञापन
सार

बिहार के बेगूसराय में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के बयान ने राजनीतिक हलचल बढ़ा दी है। मटिहानी विधानसभा से राजद प्रत्याशी नरेंद्र सिंह का मस्जिद में सजदा करते वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करने के बाद मंत्री ने विवादित टिप्पणी की।

begusarai giriraj singh controversial statement muslims burka vote bihar election 2025
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

बिहार के बेगूसराय जिले में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के बयान ने राजनीतिक पारा हाई कर दिया है। मामला मटिहानी विधानसभा क्षेत्र से राजद के प्रत्याशी और पूर्व विधायक नरेंद्र सिंह उर्फ बोगो सिंह के मस्जिद में सजदा करते हुए वायरल वीडियो से शुरू हुआ। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से यह वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि "अब वोट के लिए गोमांस खाना ही बचा है?" इसके बाद दोनों पक्षों में बयानबाजी का दौर शुरू हो गया।

Trending Videos

मीडिया से बातचीत में गिरिराज सिंह ने कहा कि भारत में इंडी गठबंधन और खासकर बिहार में लालू यादव व कांग्रेस पार्टी घुसपैठियों को ही मुसलमान मानते हैं। उन्होंने कहा कि जब एनडीए की सरकार आएगी तो ऐसे लोगों को चुन-चुनकर बिहार से बाहर किया जाएगा और डिपोर्ट किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि इन्हें बचाने के लिए न राहुल गांधी आएंगे और न ही तेजस्वी यादव।

विज्ञापन
विज्ञापन


पढे़ं: 'जल्द ही जेल में होगा लालू परिवार', गोवा के सीएम प्रमोद सावंत बोले; कहा- बिहार को विकसित बनाएंगे

गिरिराज सिंह ने आगे कहा कि यह मुसलमान हैं, चाहे बांग्लादेशी क्यों न हों, लेकिन उनका रहने का हक भारत में नहीं है। उन्होंने पिछले दिनों एसआईआर विवाद का भी उदाहरण दिया और बुर्का विवाद पर सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि लोग बुर्का पहनकर क्यों हंगामा करते हैं, क्या भारत इस्लामी देश है। देश बाबा साहब के संविधान के तहत चलता है। आधार कार्ड दिखाते समय, पासपोर्ट बनवाने और एयरपोर्ट पर बुर्का उठाकर मुंह दिखाने में कोई समस्या नहीं है, लेकिन मतदान केंद्र पर बुर्का उठाने में लोग शर्माते हैं।

उन्होंने स्पष्ट किया कि अगर शंका होगी तो पोलिंग एजेंट कानून के तहत बुर्का उठवाएगा। गिरिराज सिंह ने कहा कि देश का संवैधानिक स्तर गिरा नहीं है और भारत में संविधान से कानून चलता है। चुनाव संविधान के तहत होता है और अधिकार देता है कि किसी को संदेह हो तो राजनीतिक दल का पोलिंग एजेंट बुर्का उठवाएगा।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed