{"_id":"68f5f75d8b0add736d0d5105","slug":"bihar-election-nda-attacks-grand-alliance-chirag-paswan-nityanand-rai-dilip-jaiswal-react-2025-10-20","type":"story","status":"publish","title_hn":"Bihar Election: महागठबंधन पर एनडीए का हमला, चिराग बोले- भ्रम में हैं, नित्यानंद राय ने कहा- अहंकारी गठबंधन है","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Bihar Election: महागठबंधन पर एनडीए का हमला, चिराग बोले- भ्रम में हैं, नित्यानंद राय ने कहा- अहंकारी गठबंधन है
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, पटना
Published by: आदित्य आनंद
Updated Mon, 20 Oct 2025 02:18 PM IST
विज्ञापन
सार
आज कांग्रेस, राष्ट्रीय जनता दल और विकासशील इंसान पार्टी ने उम्मीवारों की सूची जारी की। लेकिन, महागठबंधन ने संयुक्त रूप से अब तक सीटों के बंटवारे की घोषणा नहीं की है। इस मामले को लेकर सत्ता पक्ष ने नेता महगठबंधन को जमकर खरी-खोटी सुना रहे हैं। आइए जानते हैं किसने-क्या कहा?

बिहार विधानसभा चुनाव 2025
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
महागठबंधन में अब सीट बंटवारा नहीं होने के सवाल पर पटना में केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि राजद, कांग्रेस और कम्युनिस्टों का यह अहंकारी गठबंधन है। सीट बंटवारा उनका मामला है, हमारा नहीं। लेकिन उन्होंने जो माहौल बनाया है, वह साफ तौर पर उनके स्वार्थ को दिखाता है कि राजद और कांग्रेस अपने परिवार से आगे सोच ही नहीं सकते। परिवार से बाहर यह लोग सोचते नहीं है। इनकी राजनीति भ्रष्टाचार, घोटालों और अपराधियों को संरक्षण देने की संस्कृति में डूबी हुई है। जहां स्वार्थ की राजनीति होती है, वहां विकास पीछे छूट जाता है। इन लोगों को बिहार के विकास से मतलब नहीं है। बिहार की जनता मन बना चुकी है। उन्हें पीएम मोदी और सीएम नीतीश कुमार के बिहार में विश्वास दिखता है। जनता एनडीए के साथ है। भारी मतों से एनडीए की सरकार बनने जा रही है।
चिराग बोले- गठबंधन बिखराव के कगार पर
केंद्रीय मंत्री व लोक जनशक्ति पार्टी पासवान के प्रमुख चिराग पासवान ने कहा कि मैंने अपनी जिंदगी में ऐसा कभी नहीं देखा कि इतना बड़ा गठबंधन बिखराव के कगार पर हो। अगर महागठबंधन के लोग इस भ्रम में हैं कि वे एक ही सीट से कई उम्मीदवार उतार सकते हैं, तो उन्हें समझ लेना चाहिए कि 'फ्रेंडली फाइट' जैसी कोई चीज़ नहीं होती। बल्कि अब तो महागठबंधन ने हमें कई ऐसी सीटों पर भी वॉकओवर दे दिया है, जो पहले हमारे लिए चुनौतीपूर्ण लगती थीं।
वहीं बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि बिहार के मतदाता महागठबंधन की अंदरूनी लड़ाई और टिकटों की खरीद-फरोख्त को देख रहे हैं महागठबंधन आज तक सीटों का बंटवारा नहीं कर पाया है। ऐसे में वह सरकार कैसे चलाएगा? राहुल गांधी 'जन नायक' की उपाधि कर्पूरी ठाकुर से छीनना चाहते हैं। यह बिहार और पिछड़े वर्ग का अपमान है।

Trending Videos
चिराग बोले- गठबंधन बिखराव के कगार पर
केंद्रीय मंत्री व लोक जनशक्ति पार्टी पासवान के प्रमुख चिराग पासवान ने कहा कि मैंने अपनी जिंदगी में ऐसा कभी नहीं देखा कि इतना बड़ा गठबंधन बिखराव के कगार पर हो। अगर महागठबंधन के लोग इस भ्रम में हैं कि वे एक ही सीट से कई उम्मीदवार उतार सकते हैं, तो उन्हें समझ लेना चाहिए कि 'फ्रेंडली फाइट' जैसी कोई चीज़ नहीं होती। बल्कि अब तो महागठबंधन ने हमें कई ऐसी सीटों पर भी वॉकओवर दे दिया है, जो पहले हमारे लिए चुनौतीपूर्ण लगती थीं।
विज्ञापन
विज्ञापन
Bihar Election: लालू की पार्टी अपने उम्मीदवारों की सूची जारी की, तेजस्वी यादव समेत 143 को दिया टिकट
दिलीप जायसवाल बोले- मतदाता सबकुछ देख रहे हैंवहीं बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि बिहार के मतदाता महागठबंधन की अंदरूनी लड़ाई और टिकटों की खरीद-फरोख्त को देख रहे हैं महागठबंधन आज तक सीटों का बंटवारा नहीं कर पाया है। ऐसे में वह सरकार कैसे चलाएगा? राहुल गांधी 'जन नायक' की उपाधि कर्पूरी ठाकुर से छीनना चाहते हैं। यह बिहार और पिछड़े वर्ग का अपमान है।