{"_id":"68f60d613bfba146140c2dc9","slug":"rjd-released-the-list-of-143-candidates-see-the-complete-list-2025-10-20","type":"video","status":"publish","title_hn":"आरजेडी ने जारी की 143 उम्मीदवारों की लिस्ट, देखें पूरी लिस्ट","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
आरजेडी ने जारी की 143 उम्मीदवारों की लिस्ट, देखें पूरी लिस्ट
अमर उजाला डिजिटल डॉट कॉम Published by: आदर्श Updated Mon, 20 Oct 2025 03:52 PM IST
Link Copied
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 का रंग अब गहराता जा रहा है। चुनावी समर में उतरने से पहले अब महागठबंधन की पार्टियों ने अपने पत्ते खोलने शुरू कर दिए हैं। रविवार देर रात राष्ट्रीय जनता दल (राजद) ने अपने 143 उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी है। इस सूची में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को एक बार फिर उनके पारंपरिक गढ़ वैशाली जिले की राघोपुर विधानसभा सीट से उम्मीदवार घोषित किया गया है। राघोपुर सीट पर तेजस्वी का मुकाबला दिलचस्प माना जा रहा है, क्योंकि एनडीए इस बार यहां किसी बड़े चेहरे को उतारने की तैयारी में है।
राजद की सूची में पुराने अनुभवी चेहरों के साथ-साथ कई युवा उम्मीदवारों को भी मौका दिया गया है। पार्टी ने दावा किया है कि इस बार की सूची “सामाजिक संतुलन और युवाओं की भागीदारी” को ध्यान में रखकर तैयार की गई है। सूत्रों के अनुसार, राजद की उम्मीदवार सूची में पिछड़े वर्ग, दलित और अल्पसंख्यक समुदायों को पर्याप्त प्रतिनिधित्व दिया गया है।
सूची में कई ऐसे नाम भी शामिल हैं जो पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ने जा रहे हैं। पार्टी का फोकस इस बार ‘युवा नेतृत्व और जमीनी कार्यकर्ता’ को आगे लाने पर है। खुद तेजस्वी यादव ने सूची जारी करते हुए कहा कि “यह चुनाव बिहार के भविष्य और नई राजनीति की दिशा तय करेगा।”
राजद की 143 उम्मीदवारों की सूची में कुटुंबा सीट का नाम शामिल नहीं है। औरंगाबाद जिले की इस सीट को लेकर लंबे समय से महागठबंधन के भीतर चर्चा चल रही थी। अब जब राजद ने कुटुंबा से किसी उम्मीदवार का नाम नहीं घोषित किया, तो यह साफ हो गया है कि यह सीट कांग्रेस के खाते में चली गई है।
कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम ने आज ही इस सीट से अपना नामांकन दाखिल किया। राजद की चुप्पी के बाद कांग्रेस खेमे में राहत का माहौल है। सूत्र बताते हैं कि इस फैसले से गठबंधन के भीतर तनाव कुछ कम हुआ है, हालांकि कई सीटों पर अभी भी तालमेल की तस्वीर साफ नहीं है।
इधर, विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) ने भी अपने पांच प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। पार्टी ने चैनपुर से बाल गोविंद बिंद, सुगौली से मनोज सहनी, वीरपुर से अर्पणा कुमारी मंडल, कटिहार से सौरव अग्रवाल और केसरिया से वरुण विजय को टिकट दिया है। अब तक वीआईपी ने कुल 11 उम्मीदवारों को मैदान में उतारा है। हालांकि, चैनपुर सीट पर आरजेडी का भी उम्मीदवार खड़ा होने जा रहा है, जिससे यहां ‘फ्रेंडली फाइट’ की स्थिति बन गई है।
महागठबंधन की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस ने भी देर रात अपनी तीसरी सूची जारी कर दी, जिसमें 6 नए नाम शामिल हैं। इसके साथ ही कांग्रेस अब तक कुल 60 सीटों पर अपने प्रत्याशी घोषित कर चुकी है। नई सूची में वाल्मीकिनगर से सुरेंद्र प्रसाद कुशवाहा, अररिया से अबिदुर रहमान, अमौर से जलील मस्तान, बरारी से तौकीर आलम, कहलगांव से प्रवीण सिंह कुशवाहा, और सिकंदरा (सुरक्षित) सीट से विनोद चौधरी को टिकट दिया गया है।
बिहार चुनाव में आज दूसरे चरण के नामांकन का अंतिम दिन है, जबकि पहले चरण के लिए नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख भी आज ही है। दूसरे चरण में 122 सीटों पर 11 नवंबर को वोटिंग होगी।
राजद, कांग्रेस और वीआईपी की ताजा सूचियों के बाद अब महागठबंधन की पूरी चुनावी तस्वीर लगभग स्पष्ट होती दिख रही है। आने वाले दिनों में सीट बंटवारे और उम्मीदवारों को लेकर जो अंतिम रूप सामने आएगा, वही तय करेगा कि महागठबंधन कितनी मजबूती से एनडीए के मुकाबले उतरता है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।