Hindi News
›
Video
›
India News
›
BJP on Akhilesh Yadav's statement: BJP furious over Akhilesh's 'Diwali-Christmas' statement, asks questions!
{"_id":"68f54efcc14dfbda010be9e2","slug":"bjp-on-akhilesh-yadav-s-statement-bjp-furious-over-akhilesh-s-diwali-christmas-statement-asks-questions-2025-10-20","type":"video","status":"publish","title_hn":"BJP on Akhilesh Yadav statement: अखिलेश के 'दिवाली-क्रिसमस' वाले बयान पर भड़की भाजपा, दागे सवाल!","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
BJP on Akhilesh Yadav statement: अखिलेश के 'दिवाली-क्रिसमस' वाले बयान पर भड़की भाजपा, दागे सवाल!
वीडियो डेस्क, अमर उजाला डॉट कॉम Published by: भास्कर तिवारी Updated Mon, 20 Oct 2025 02:20 AM IST
Link Copied
अखिलेश यादव ने दीपोत्सव के अवसर पर दीये और मोमबत्तियों पर बार-बार खर्च करने पर सवाल उठाते हुए कहा था कि हमें क्रिसमस समारोहों से प्रेरणा लेनी चाहिए, जहां शहर महीनों तक जगमगाते हैं और कहा था कि जब उनकी सरकार आएगी तो वे और भी सुंदर रोशनियां कराएंगे। समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव के "दिवाली-क्रिसमस" वाले बयान पर भाजपा सांसद दिनेश शर्मा ने कहा, "सभी धर्म अच्छे हैं। मैं सभी धर्मों का सम्मान करता हूं। सबसे प्राचीन धर्म हिंदू धर्म का अपमान करने से पहले वे हमारा धर्म सीखें रामोत्सव अयोध्या में नहीं होगा तो कहां होगा? अखिलेश यादव का यह बयान हिंदू संस्कृति का अपमान है.
उन्होंने अखिलेश यादव को चुनौती देते हुए कहा कि उनकी (अखिलेश की) हैसियत नहीं है कि भारत में अराजकता फैला सकें। उन्होंने कहा कि भारत राष्ट्रभक्तों का देश है और मोदी जी के रहते हुए अराजकता फैलाना संभव नहीं है। अन्य भाजपा नेताओं और विश्व हिंदू परिषद (VHP) के सदस्यों के बयानों में यह बात भी शामिल थी कि अखिलेश यादव का यह बयान हिंदू आस्था का अपमान है और उन्हें (अखिलेश को) यह नहीं बताना चाहिए कि दिवाली कैसे मनाई जाए।
अखिलेश यादव के 'दिवाली-क्रिसमस' वाले बयान पर विश्व हिंदू परिषद (VHP) के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। अखिलेश यादव ने एक कार्यक्रम में कहा था कि पूरी दुनिया में क्रिसमस के दौरान शहर महीनों तक रोशनी से जगमगाते रहते हैं, हमें उनसे सीखना चाहिए। उन्होंने दीयों और मोमबत्तियों पर इतना पैसा और दिमाग क्यों खर्च करना, ऐसा सवाल उठाते हुए कहा था कि जब उनकी सरकार आएगी तो वे और सुंदर रोशनी की व्यवस्था करेंगे।
बंसल ने अखिलेश यादव पर सनातन विरोधी मानसिकता रखने और विदेशी परंपराओं का महिमामंडन करने का आरोप लगाया।
उन्होंने कहा कि जब ईसाई धर्म का अस्तित्व भी नहीं था, तब से दिवाली रीति-रिवाजों के साथ मनाई जाती रही है, और अब हिंदू समाज को ईसाइयों से सीखने के लिए कहा जा रहा है। विनोद बंसल ने तंज कसते हुए कहा कि अखिलेश यादव को जाकर वेटिकन सिटी में क्रिसमस मनाना चाहिए, शायद वहां उन्हें 2-4 वोट मिल जाएं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।