Hindi News
›
Video
›
India News
›
Bihar Election 2025: JMM will contest six seats alone in Bihar elections, Grand Alliance makes these allegatio
{"_id":"68f3fcabc01aacc1810f0122","slug":"bihar-election-2025-jmm-will-contest-six-seats-alone-in-bihar-elections-grand-alliance-makes-these-allegatio-2025-10-19","type":"video","status":"publish","title_hn":"Bihar Election 2025: JMM बिहार चुनाव में छह सीटों पर अकेले लड़ेगी चुनाव, महागठबंधन लगाए ये आरोप!","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Bihar Election 2025: JMM बिहार चुनाव में छह सीटों पर अकेले लड़ेगी चुनाव, महागठबंधन लगाए ये आरोप!
वीडियो डेस्क, अमर उजाला डॉट कॉम Published by: भास्कर तिवारी Updated Sun, 19 Oct 2025 02:16 AM IST
Link Copied
JMM महासचिव और प्रवक्ता सुप्रियो भट्टाचार्य ने कहा, ".पार्टी ने बिहार चुनाव में छह सीटों पर अकेले चुनाव लड़ने का फैसला किया है। हमने महागठबंधन के सभी घटक दलों - राजद, कांग्रेस और विशेष रूप से राजद से संपर्क किया, क्योंकि यह वहां सबसे बड़ी क्षेत्रीय पार्टी है। उनके माध्यम से, हमने अपनी चिन्हित सीटों के बारे में कांग्रेस आलाकमान से संपर्क किया, जहाँ हमारे कार्यकर्ता लंबे समय से JDU-भाजपा गठबंधन के खिलाफ लड़ रहे हैं... झारखंड में, हमने 2019 में राजद और कांग्रेस का समर्थन किया। हमने उन्हें अपनी सीटें दीं, हमने केवल राजद को सीटें नहीं दीं। सात सीटों में से, चतरा से केवल एक विजयी उम्मीदवार को पाँच साल के लिए मंत्री बनाया गया... 24 चुनावों के बाद भी, हमने राजद को छह सीटें दीं और उनके एक विजयी उम्मीदवार को वर्तमान मंत्रिमंडल में एक महत्वपूर्ण पद दिया। हमने फैसला किया है कि हम धमदाहा, चकाई, कटोरिया, मनिहारी, जमुई और पीरपैंती से अपने उम्मीदवार उतारेंगे
JMM के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने घोषणा करते हुए कहा कि RJD ने JMM के साथ "वादा खिलाफी" की है और उन्हें गठबंधन में सम्मानजनक सीटें नहीं दी गईं। JMM नेताओं का तर्क है कि उन्होंने झारखंड में RJD को हमेशा सम्मान दिया है। 2019 और 2024 के झारखंड विधानसभा चुनावों में JMM ने RJD को सीटें दीं और उनके एकमात्र जीते विधायक को दोनों बार कैबिनेट मंत्री बनाया। JMM को उम्मीद थी कि बिहार में RJD भी वैसा ही सम्मान देगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। खबरों के मुताबिक, JMM ने बिहार में गठबंधन के तहत 12 सीटों की मांग की थी, लेकिन RJD कुछ ही सीटें देने पर अड़ी थी। बातचीत विफल होने के बाद, JMM ने 18 अक्टूबर को अकेले लड़ने का ऐलान कर दिया।
JMM ने स्पष्ट किया है कि यह कोई "फ्रेंडली फाइट" (दोस्ताना मुकाबला) नहीं है, बल्कि पार्टी पूरी ताकत से RJD और महागठबंधन के खिलाफ लड़ेगी। JMM ने अपने 20 स्टार प्रचारकों की सूची भी जारी की है, जिसका नेतृत्व झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन करेंगे। उनकी पत्नी कल्पना सोरेन भी स्टार प्रचारक हैं। JMM के अलग लड़ने से इन छह सीटों पर 'इंडिया' गठबंधन का वोट बंटना तय है। JMM का मुख्य वोट बैंक आदिवासी और अल्पसंख्यक माना जाता है, जो RJD-कांग्रेस-लेफ्ट गठबंधन का भी कोर वोट बैंक है। इस बिखराव का सीधा फायदा NDA को मिल सकता है।JMM ने यह भी चेतावनी दी है कि बिहार चुनाव के नतीजों के बाद वे झारखंड में भी RJD और कांग्रेस के साथ अपने गठबंधन की "समीक्षा" करेंगे।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।