Hindi News
›
Video
›
India News
›
Rahul and Tejashwi clash over Congress's list! Has the grand alliance collapsed?
{"_id":"68f1c8b2ab9907504d03ce7e","slug":"rahul-and-tejashwi-clash-over-congress-s-list-has-the-grand-alliance-collapsed-2025-10-17","type":"video","status":"publish","title_hn":"कांग्रेस की लिस्ट से राहुल-तेजस्वी में टकराव! टूट गया महागठबंधन?","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
कांग्रेस की लिस्ट से राहुल-तेजस्वी में टकराव! टूट गया महागठबंधन?
अमर उजाला डिजिटल डॉट कॉम Published by: आदर्श Updated Fri, 17 Oct 2025 10:10 AM IST
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले विपक्षी गठबंधन INDIA की एकता पर बड़ा झटका लगा है। सीट बंटवारे को लेकर चल रही खींचतान के बीच कांग्रेस ने गुरुवार देर रात अपनी पहली सूची जारी कर दी, जिसमें 48 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। खास बात यह है कि महागठबंधन की ओर से अभी तक सीट शेयरिंग का औपचारिक ऐलान नहीं हुआ था, लेकिन कांग्रेस ने बिना इंतजार किए अपनी चाल चल दी।
यह कदम साफ इशारा करता है कि बिहार में INDIA गठबंधन अब दरार की ओर बढ़ चुका है।
कांग्रेस की जारी सूची में पहले चरण के लिए 21 उम्मीदवार और दूसरे चरण के लिए 27 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं। इसमें बिहार कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम को कुटुंबा सीट से और विधानसभा में पार्टी के लीडर शकील अहमद खान को कड़वा सीट से उम्मीदवार बनाया गया है।
इसके अलावा बथनाहा (एससी) से इंजीनियर नवीन कुमार, कोरहा (एससी) से पूनम पासवान, और मनीहारी (एसटी) से मनोहर प्रसाद सिंह जैसे नाम भी शामिल हैं। वहीं, भागलपुर से अजीत शर्मा और खगड़िया से डॉ. चंदन यादव को टिकट मिला है।
सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस और राजद के बीच बातचीत तीन सीटों कहलगांव, वैशाली और जाले पर अटकी हुई है।
इनमें से दो सीटों पर पिछली बार कांग्रेस ने चुनाव लड़ा था और जीत भी हासिल की थी। लेकिन इस बार राजद उन सीटों पर दावा ठोक रही है।
दिल्ली में बीते दो दिनों से लालू प्रसाद यादव, तेजस्वी यादव और कांग्रेस के शीर्ष नेताओं के बीच बैठकें चल रही थीं। राहुल गांधी ने खुद लालू प्रसाद को फोन कर मसले को सुलझाने की कोशिश की, लेकिन नतीजा सिफर रहा।
नामांकन की अंतिम तारीख 17 अक्टूबर है और कांग्रेस ने ठीक उससे कुछ घंटे पहले यह सूची जारी की है। राजनीतिक गलियारों में इसे कांग्रेस की रणनीतिक चाल माना जा रहा है यानी पहले उम्मीदवार उतारो, फिर बातचीत के जरिये समायोजन का दबाव बनाओ।
लेकिन RJD खेमे में इसे ‘विश्वासघात’ माना जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक, तेजस्वी यादव नाराज हैं कि कांग्रेस ने बिना अंतिम समझौते के अपने पत्ते खोल दिए। RJD नेताओं का कहना है कि इससे महागठबंधन की एकता पर सीधा असर पड़ेगा।
बीते 24 घंटे से RJD और कांग्रेस दोनों ही अपने-अपने संभावित उम्मीदवारों को सिंबल बांट रही थीं। लेकिन अब कांग्रेस की आधिकारिक लिस्ट आने के बाद RJD की नाराजगी और गहराई है। दोनों दल एक-दूसरे पर गठबंधन की भावना तोड़ने का आरोप लगा रहे हैं।
राजनीतिक विश्लेषकों का कहना है कि अगर यही स्थिति रही तो कुछ सीटों पर दोनों दल आमने-सामने आ सकते हैं।
बिहार में INDIA गठबंधन की यह दरार भाजपा-जदयू गठबंधन के लिए राहत की खबर है। पहले ही नीतीश कुमार और भाजपा के बीच सीट बंटवारे का विवाद सुलझ चुका है और NDA ने अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। वहीं, विपक्षी खेमे में अनिश्चितता और असंतोष का माहौल है।
अगर कांग्रेस और राजद के बीच यह तनातनी जारी रही, तो यह सीधे तौर पर NDA के वोट बैंक को मजबूत कर सकती है।
बिहार की राजनीति एक बार फिर उस मोड़ पर है, जहां गठबंधन की मजबूरी और महत्वाकांक्षा टकरा रही है।
कांग्रेस का यह कदम केवल सीटों की राजनीति नहीं, बल्कि INDIA गठबंधन की एकजुटता पर भी सवाल खड़ा करता है। अब देखना यह होगा कि आने वाले दिनों में लालू-तेजस्वी और राहुल गांधी कोई “डैमेज कंट्रोल” कर पाते हैं या नहीं या फिर यह चुनाव बिहार में INDIA गठबंधन की पहली बड़ी दरार साबित होगा।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।