Hindi News
›
Video
›
India News
›
Bihar Election 2025: BJP announces 18 new candidates, challenge Tejashwi Yadav | Third List Update
{"_id":"68eff473ef0a59d9770533d3","slug":"bihar-election-2025-bjp-announces-18-new-candidates-challenge-tejashwi-yadav-third-list-update-2025-10-16","type":"video","status":"publish","title_hn":"Bihar Election 2025: BJP ने घोषित किए 18 नए उम्मीदवार, तेजस्वी यादव को चुनौती | Third List Update","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Bihar Election 2025: BJP ने घोषित किए 18 नए उम्मीदवार, तेजस्वी यादव को चुनौती | Third List Update
अमर उजाला, नोएडा Published by: तन्मय बरनवाल Updated Thu, 16 Oct 2025 12:52 AM IST
बिहार में बीजेपी फुल एक्शन में है पार्टी फिर से मैदान में दमखम दिखाने के लिए मजबूत कैंडीडेट्स पर दांव चला है अब विधानसभा चुनाव के लिए BJP ने उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी कर दी है। तीसरी सूची में 18 उम्मीदवारों के नामों को शामिल किया गया है। बिहार विधानसभा चुनाव में खेल को तेज करते हुए पार्टी ने तीसरी सूची जारी कर दी है। खबरों की मानें तो जो पार्टी की रणनीति और जातीय-सामाजिक समीकरण को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है। इससे पहले भाजपा ने 12 उम्मीदवारों की दूसरी सूची और पहले ही 71 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर चुकी थी। ऐसे में अब कुल मिलाकर पार्टी ने 101 उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए हैं। बता दे की आज ही लोक गायिका मैथिली ठाकुर के अलावा चर्चित आईपीएस अधिकारी आनंद मिश्रा को भी पार्टी ने टिकट दिया था। मैथिली ठाकुर उस समय चर्चा में बनी जब पिछले कई दिनों से भाजपा के संपर्क में रहीं। खबरों की मानें तो उन्हें बीते 14 अक्तूबर को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने पार्टी सदस्यता दिलाई थी।
वहीं 2024 के लोकसभा चुनाव में बक्सर से भाजपा का टिकट नहीं मिलने पर पूर्व आईपीएस अधिकारी आनंद मिश्रा भी कुछ महीने पहले ही जनसुराज को छोड़कर भाजपा में शामिल हुए थे। अब भाजपा ने उन्हें भी मैदान में उतारा है। आपको बता दे की इस लिस्ट में परिहार से गायत्री देवी, नरपतगंज से देवंती यादव, किशनगंज से स्वीटी सिंह, प्राणपुर से निशा सिंह, कोढ़ा से कविता देवी, औराई से रमा निषाद, वारसलीगंज से अरुणा देवी और जमुई से श्रेयसी सिंह शामिल हैं। भाजपा के शीर्ष नेतृत्व ने इस बार कुम्हरार, पटना साहिब और दानापुर विधानसभा के प्रत्याशी को बदल दिया है। कुम्हरार से निवर्तमान विधायक अरुण सिन्हा की जगह संजय गुप्ता, पटना साहिब से नंद किशोर यादव की जगह रत्नेश कुशवाहा और दानापुर से पूर्व सांसद रामकृपाल यादव को टिकट दिया। बरहाल भाजपा की इस सूची में सबसे चर्चा का विषय राघोपुर सीट बना है इस सीट से तेजस्वी यादव के खिलाफ सतीश कुमार यादव को उम्मीदवार बनाना। इस कदम से स्पष्ट संदेश गया कि पार्टी महागठबंधन के प्रमुख चेहरे तेजस्वी यादव को चुनौती देने के लिए पूरी ताकत लगा रही है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।