Hindi News
›
Video
›
India News
›
Accident in Sultanpur: House collapses due to loud explosion, 12 people injured, twine balls recovered from de
{"_id":"68ef96fbfe200241a00e3918","slug":"accident-in-sultanpur-house-collapses-due-to-loud-explosion-12-people-injured-twine-balls-recovered-from-de-2025-10-15","type":"video","status":"publish","title_hn":"Accident in Sultanpur: तेज धमाके से ढहा मकान,12 लोग घायल, मलबे से सुतली गोले बरामद","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Accident in Sultanpur: तेज धमाके से ढहा मकान,12 लोग घायल, मलबे से सुतली गोले बरामद
वीडियो डेस्क, अमर उजाला डॉट कॉम Published by: भास्कर तिवारी Updated Wed, 15 Oct 2025 06:13 PM IST
Link Copied
सुल्तानपुर जिले के जयसिंहपुर कोतवाली क्षेत्र के गंगेव मियागंज गांव में आज, बुधवार, 15 अक्टूबर 2025 की सुबह एक भीषण धमाके से एक पक्का मकान पूरी तरह से ढह गया, जिसमें एक ही परिवार के 12 लोग घायल हो गए। धमाका इतना शक्तिशाली था कि आसपास के दो अन्य मकानों को भी काफी नुकसान पहुंचा है। प्रारंभिक जांच में अवैध रूप से जमा किए गए पटाखों या विस्फोटक सामग्री को धमाके का कारण माना जा रहा है।
घटना सुबह करीब साढ़े चार बजे की है, जब ज्यादातर लोग सो रहे थे। तेज धमाके की आवाज से पूरा इलाका दहल गया। धमाका नजीर अहमद नामक व्यक्ति के घर में हुआ। धमाके के बाद उनका मकान मलबे में तब्दील हो गया और चारों तरफ चीख-पुकार मच गई।
स्थानीय लोगों ने तुरंत बचाव कार्य शुरू किया और पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस, फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस की टीमों ने मलबे में दबे लोगों को बाहर निकाला। कुल 12 घायलों को इलाज के लिए जयसिंहपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में भर्ती कराया गया। सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद, चार लोगों की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें सुल्तानपुर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया है। घायलों में नजीर अहमद, उनकी पत्नी जमातुल निशान और उनके परिवार के अन्य सदस्य शामिल हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घटनास्थल से बारूद की तेज गंध आ रही थी और मलबे से सुतली गोले भी बरामद हुए हैं। बताया जा रहा है कि नजीर अहमद पहले आतिशबाजी बनाने का काम करता था, लेकिन कुछ समय पहले उसका लाइसेंस निरस्त कर दिया गया था। आशंका जताई जा रही है कि दीपावली के त्योहार के मद्देनजर उसने अवैध रूप से भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री जमा कर रखी थी, जिसमें यह धमाका हुआ।
पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधीक्षक ने कहा है कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस घटना ने एक बार फिर अवैध पटाखा कारोबार और उसके खतरों को उजागर कर दिया है। प्रशासन ने पूरे इलाके को सील कर दिया है और मलबे को हटाने का काम जारी है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।