{"_id":"68efad55d59a3dfe800fbe94","slug":"bihar-mokama-seat-news-anant-singh-vs-surajbhan-singh-2025-10-15","type":"video","status":"publish","title_hn":"Bihar Mokama Seat: अनंत सिंह अबकी मोकामा में फंसे! सूरजभान सिंह बिगाड़ेंगे खेल?","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Bihar Mokama Seat: अनंत सिंह अबकी मोकामा में फंसे! सूरजभान सिंह बिगाड़ेंगे खेल?
वीडियो डेस्क/ अमर उजाला डॉट कॉम Published by: पल्लवी कश्यप Updated Wed, 15 Oct 2025 07:49 PM IST
बिहार में मोकामा से दो बाहुबलियों की भयंकर भिड़ंत होने वाली है। जेडीयू से अनंत सिंह और आरजेडी से सूरजभान सिंह की पत्नी वीणा देवी। बिहार की ये मोकामा सीट कोई ऐसी वैसी सीट नहीं है। मोकामा की पहचान हमेशा से बाहुबल, प्रभाव और राजनीतिक पकड़ से जुड़ी रही है. 1990 से लेकर 2020 तक इस सीट पर अनंत सिंह और उनके परिवार का दबदबा रहा है. अनंत सिंह, जो ‘छोटे सरकार' के नाम से मशहूर हैं, अपनी अलग छवि के लिए जाने जाते हैं. पांच बार के विधायक रहे अनंत सिंह उर्फ ‘छोटे सरकार’ ने मंगलवार को मोकामा विधानसभा सीट से जेडीयू के टिकट पर नामांकन किया. लेकिन मोकामा से नामांकन के बाद अनंत सिंह ने कहा कि जीत का अंतर 1 लाख होगा। प्रतिद्वंद्वी अपनी जमानत जब्त कर लेंगे। नीतीश कुमार सरकार बनाएंगे, भाजपा गठबंधन सरकार बनाएगा। अनंत सिंह ने कहा कि विरोधी की जमानत जब्त हो जाएगी। आपको पता होगा कि सूरजभान और अनंत के बीच अदावत साल 2000 से है। तब जेल में रहते हुए सूरजभान सिंह ने अनंत सिंह के भाई दिलीप सिंह को चुनाव हराया था। उस वक्त बाहुबली अनंत सिंह ने मीडिया के सामने सूरजभान सिंह को अपशब्द कहे थे, जिसे सूरजभान ने अपने सम्मान से जोड़ दिया है। यही कारण है कि लालू यादव को सिरे से नापसंद करने का बावजूद वो पत्नी को आरजेडी के टिकट पर चुनाव लड़ाने का मन बना चुके हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।