Hindi News
›
Video
›
India News
›
Bihar Election 2025: BJP's second list released, Maithili Thakur nominated from Alinagar seat
{"_id":"68efad9faf5539fbbb0d468c","slug":"bihar-election-2025-bjp-s-second-list-released-maithili-thakur-nominated-from-alinagar-seat-2025-10-15","type":"video","status":"publish","title_hn":"Bihar Election 2025: बीजेपी की दूसरी लिस्ट जारी, मैथिली ठाकुर को अलीनगर सीट से बनाया उम्मीदवार","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Bihar Election 2025: बीजेपी की दूसरी लिस्ट जारी, मैथिली ठाकुर को अलीनगर सीट से बनाया उम्मीदवार
वीडियो डेस्क अमर उजाला डॉट कॉम Published by: सुरेश शाह Updated Wed, 15 Oct 2025 07:50 PM IST
Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने बुधवार को प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी कर दी है। बीजेपी की इस लिस्ट में 12 प्रत्याशियों के नाम शामिल हैं। लिस्ट में पहला नाम मैथिली ठाकुर और अंतिम नाम आईपीएस छोड़ लोकसभा चुनाव लड़ चुके आनंद मिश्रा का है।
बीजेपी ने चर्चित चेहरों पर दांव खेलते हुए मैथिली ठाकुर को अलीनगर विधानसभा सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है। तो वहीं मुजफ्फरपुर से रंजन कुमार, छपरा से छोटा कुमारी और बक्सर से चर्चित पूर्व आईपीएस अधिकारी आनंद मिश्रा को टिकट दिया गया है। आनंद मिश्रा कुछ महीने पहले ही जनसुराज को छोड़कर भाजपा में शामिल हुए थे। अब भाजपा ने उन्हें टिकट दे दिया है।
मैथिली ठाकुर भी पिछले कई दिनों से भाजपा के संपर्क में थीं। उन्हें 14 अक्तूबर को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने पार्टी सदस्यता दिलाई थी। वहीं, इससे पहले भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और बिहार के संगठन प्रभारी विनोद तावडे और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने मैथिली ठाकुर से मुलाकात की थी। इसके बाद से ये अनुमान लगाया जा रहा था कि मैथिली बीजेपी की तरफ से चुनाव लड़ सकती हैं।
बता दें कि, इससे पहले भाजपा ने एक और सूची जारी की थी। 14 अक्तूबर को भाजपा ने अपनी पहली सूची जारी की थी, इसमें 71 प्रत्याशियों के नाम की घोषणा की गई थी। भाजपा ने पहली सूची में 9 महिलाओं को टिकट दिया था।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।