Hindi News
›
Video
›
India News
›
Bihar Election 2025: Congress releases names of five candidates in second list, sets this equation
{"_id":"68f40a4c8f4e4238410bbb73","slug":"bihar-election-2025-congress-releases-names-of-five-candidates-in-second-list-sets-this-equation-2025-10-19","type":"video","status":"publish","title_hn":"Bihar Election 2025:कांग्रेस ने दूसरी सूची में पांच उम्मीदवारों के नाम किए जारी, सेट किया ये समीकरण","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Bihar Election 2025:कांग्रेस ने दूसरी सूची में पांच उम्मीदवारों के नाम किए जारी, सेट किया ये समीकरण
वीडियो डेस्क, अमर उजाला डॉट कॉम Published by: भास्कर तिवारी Updated Sun, 19 Oct 2025 03:14 AM IST
कांग्रेस ने बिहार विधानसभा चुनाव के लिए 18 अक्टूबर 2025 को अपनी दूसरी सूची जारी कर दी है। इस सूची में पार्टी ने पांच विधानसभा सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की है। नरकटियागंज (Narkatiaganj) से शाश्वत केदार पांडेय किशनगंज (Kishanganj) से मोहम्मद कमरुल होदा कस्बा (Kasba) से मोहम्मद इरफान आलम पूर्णिया (Purnia) से जितेंद्र यादव
गया टाउन (Gaya Town)से मोहन श्रीवास्तव इस दूसरी सूची के साथ, कांग्रेस ने बिहार चुनाव के लिए अब तक कुल 53 उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए हैं। इससे पहले पार्टी ने अपनी पहली सूची में 48 प्रत्याशियों के नाम जारी किए थे।
महागठबंधन में सीट शेयरिंग की स्थिति काफी अस्पष्ट और जटिल बनी हुई है, और कुछ सीटों पर घटक दलों के बीच अभी भी पूरी तरह से सहमति नहीं बन पाई है। पहले चरण का नामांकन पूरा होने के बावजूद, आधिकारिक तौर पर पूरी सीट शेयरिंग का ऐलान नहीं हो पाया है।
महागठबंधन में सीट शेयरिंग की स्थिति काफी अस्पष्ट और जटिल बनी हुई है, और कुछ सीटों पर घटक दलों के बीच अभी भी पूरी तरह से सहमति नहीं बन पाई है। पहले चरण का नामांकन पूरा होने के बावजूद, आधिकारिक तौर पर पूरी सीट शेयरिंग का ऐलान नहीं हो पाया है।लगभग 60 सीटें (कांग्रेस 65-60 सीटों की मांग कर रही है, जबकि आरजेडी 58 के आसपास देना चाहती है)। 15 सीटें (मुकेश सहनी की पार्टी को 15 सीटें देने की बात सामने आई है, साथ ही एक राज्यसभा और दो एमएलसी सीट का भरोसा भी दिया गया है)।
कांग्रेस 60 से ज़्यादा सीटें और अपनी पसंद की सीटें चाहती है, जबकि RJD ने 58 सीटों की सीमा तय की है। कई सीटों पर सहमति न बन पाने के कारण, कुछ सीटों पर महागठबंधन के घटक दलों ने एक-दूसरे के खिलाफ ही अपने उम्मीदवार उतार दिए हैं, जिसे "फ्रेंडली फाइट" कहा जा रहा है। महागठबंधन के प्रमुख घटक दल RJD, कांग्रेस, VIP और वाम दलों के बीच सीटों के बँटवारे पर अंतिम और आधिकारिक मुहर लगनी अभी बाकी है, और कुछ सीटों पर मतभेद अब भी बने हुए हैं।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।