Hindi News
›
Video
›
India News
›
Akhilesh Yadav on BJP: Akhilesh Yadav cornered BJP on the issue of employment and inflation, asked many questi
{"_id":"68f52a9a02c66e086f06dee3","slug":"akhilesh-yadav-on-bjp-akhilesh-yadav-cornered-bjp-on-the-issue-of-employment-and-inflation-asked-many-questi-2025-10-19","type":"video","status":"publish","title_hn":"Akhilesh Yadav ON BJP: अखिलेश यादव ने भाजपा को रोजगार-महंगाई के मुद्दे पर घेरा, दागे कई सवाल!","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Akhilesh Yadav ON BJP: अखिलेश यादव ने भाजपा को रोजगार-महंगाई के मुद्दे पर घेरा, दागे कई सवाल!
वीडियो डेस्क, अमर उजाला डॉट कॉम Published by: भास्कर तिवारी Updated Sun, 19 Oct 2025 11:44 PM IST
Link Copied
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, ''भाजपा जाए तो निवेश आए, भाजपा जाए तो तरक्की आए। भाजपा जाए तो रोजगार आए और महंगाई कम हो.दुनिया का सबसे ताकतवर देश हम पर टैरिफ लगा रहा है.पहले के समय पर लोग दिवाली पर एक दूसरे को गिन्नी और सोने का सामान देते थे। आज कोई गरीब पूजा के लिए चांदी का सिक्का भी नहीं खरीद पा रहा है. सरकार यह बताए कि सबसे ज्यादा निवेश दक्षिण भारत में क्यों जा रहा है?
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव लगातार महंगाई और बेरोजगारी के मुद्दों पर केंद्र और उत्तर प्रदेश की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार की तीखी आलोचना करते रहे हैं। उनका आरोप है कि सरकार की "गलत नीतियों" के कारण ये दोनों समस्याएं चरम पर पहुंच गई हैं, जिससे आम जनता, किसान और नौजवान बुरी तरह त्रस्त हैं। वह अक्सर पेट्रोल, डीजल, रसोई गैस (LPG), खाद, बीज, सब्जियों और फलों जैसी जरूरी चीजों की बढ़ती कीमतों को लेकर सरकार को घेरते हैं।
हाल के बयानों में उन्होंने कहा है कि बेतहाशा महंगाई के कारण लोगों के त्योहार "फीके" पड़ गए हैं और आम आदमी की कमर टूट गई है। उनका सीधा आरोप है कि सरकार की नीतियां आम जनता के लिए नहीं, बल्कि बड़े उद्योगपतियों (पूंजीपतियों) को फायदा पहुंचाने के लिए बनाई जा रही हैं उन्होंने यह भी मुद्दा उठाया है कि चीन से बढ़ता आयात भारतीय उद्योगों को बंद कर रहा है, जिससे महंगाई और बेरोजगारी, दोनों बढ़ रही हैं। अखिलेश यादव ने हाल ही में (अक्टूबर 2025) यह गंभीर आरोप लगाया कि "नौकरी और भर्ती भाजपा सरकार के एजेंडे में ही नहीं है।"
वह उत्तर प्रदेश में सरकारी भर्तियों में होने वाले लगातार "पेपर लीक" को लेकर योगी सरकार पर निशाना साधते रहे हैं। उनका कहना है कि सरकार जानबूझकर पेपर लीक कराती है ताकि युवाओं को नौकरी न देनी पड़े, जिससे लाखों युवाओं का भविष्य अंधकारमय हो गया है। उन्होंने बेरोजगारी को 'PDA' (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) के आरक्षण से जोड़ा है। उनका आरोप है कि सरकार आउटसोर्सिंग (Outsourcing) के जरिए भर्तियां करके भाजपा के लोगों का "खजाना भर रही है" और पिछड़ों, दलितों का आरक्षण छीनना चाहती है।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।