सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   IND vs AUS 2nd ODI Adelaide Weather: India vs Australia Weather Forecast Oval Stadium Pitch Report News in Hi

IND vs AUS Weather: भारत की राह में कहीं बारिश ना डाल दे खलल, जानें मैच के दिन एडिलेड में कैसा रहेगा मौसम?

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, एडिलेड Published by: शोभित चतुर्वेदी Updated Wed, 22 Oct 2025 12:32 PM IST
विज्ञापन
सार

Adelaide Weather Forecast, IND vs AUS 2nd ODI 2025: भारत के लिए सीरीज बचाने के लिहाज से दूसरा वनडे मैच जीतना काफी महत्वपूर्ण है। शुभमन गिल की अगुआई वाली टीम उम्मीद करेगी कि एडिलेड ओवल में बारिश किसी तरह का कोई खलल ना डाले जिससे पूरे 50 ओवर का मैच हो सके।

IND vs AUS 2nd ODI Adelaide Weather: India vs Australia Weather Forecast Oval Stadium Pitch Report News in Hi
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया - फोटो : BCCI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ में खेला गया पहला वनडे मैच बारिश के कारण चार बार रोकना पड़ा था जिससे खिलाड़ियों के साथ ही प्रशंसकों को दिक्कतें हो रही थी। बारिश के कारण मैच 26-26 ओवर कराने का फैसला किया गया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 26 ओवर में नौ विकेट पर 136 रन बनाए, लेकिन डकवर्थ लुइस नियम के तहत ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 131 रनों का संशोधित लक्ष्य मिला। ऑस्ट्रेलिया ने कप्तान मिचेल मार्श की शानदार पारी के दम पर 21.1 ओवर में तीन विकेट पर 131 रन बनाकर मैच जीत लिया। इस तरह कंगारूओं ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली थी। अब गुरुवार को दोनों टीमों का सामना एडिलेड में होगा। आइए जानते हैं क्या एक बार फिर बारिश मैच में विलन बनेगी या दर्शकों को पूरे 50 ओवर का खेल देखने मिलेगा?
Trending Videos

भारत को हर हाल में जीतना होगा दूसरा वनडे
भारत के लिए सीरीज बचाने के लिहाज से दूसरा वनडे मैच जीतना काफी महत्वपूर्ण है। शुभमन गिल की अगुआई वाली टीम उम्मीद करेगी कि एडिलेड ओवल में बारिश किसी तरह का कोई खलल ना डाले जिससे पूरे 50 ओवर का मैच हो सके। अच्छी बात यह है कि एडिलेड में बारिश की संभावना कम है। हालांकि, मैच से एक दिन पहले यानी बुधवार को बारिश होने की संभावना है, लेकिन मैच के दिन बारिश का पूर्वानुमान 20 प्रतिशत ही है। इस बात की संभावना कम है कि बारिश इस मुकाबले में खलल डालेगी। 
विज्ञापन
विज्ञापन

एडिलेड में बादल छाए रहने की संभावना
मैच के दिन गुरुवार को एडिलेड में बारिश छाए रहेंगे और हल्की बारिश से भी इनकार नहीं किया जा सकता। लेकिन इस बात की संभावना नहीं है कि बारिश के कारण खेल रोकना पड़े। पर्थ में लगातार बारिश के कारण मैच को बार-बार रोकना पड़ा था, लेकिन एडिलेड में इस स्थिति की संभावना नहीं है। ऐसे में प्रशंसकों को पूरे 50 ओवर मैच देखने का आनंद मिल सकता है। 

एडिलेड की पिच रिपोर्ट
एडिलेड ओवल की पिच की बात करें तो बल्लेबाजी के लिहाज से ऑस्ट्रेलिया की सर्वश्रेष्ठ पिच में से एक है। यह सपाट पिच है जिसमें थोड़ी बाउंस देखने मिल सकती है जिससे बल्लेबाजों के लिए बल्लेबाजी करना आसान रहेगा। एडिलेड में ऐसी पिच होती है जहां स्पिनरों को भी मदद मिलती है। भारत के पास अच्छी स्पिन आक्रमण है और वह इसका फायदा उठाकर सीरीज में बराबरी हासिल कर सकता है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed