सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   Asia Cup 2025 Mohsin Naqvi Respond to BCCI Letter ICC Meeting Trophy Handover News in Hindi

Asia Cup: खुद से एशिया कप ट्रॉफी सौंपने की मांग पर अड़े मोहसिन नकवी, क्या अब आईसीसी बैठक में ही होगा फैसला?

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, कराची Published by: शोभित चतुर्वेदी Updated Wed, 22 Oct 2025 12:05 PM IST
विज्ञापन
सार

बीसीसीआई और अन्य एसीसी सदस्य देशों को भेजे अपने जवाब में नकवी ने बताया कि वह दुबई में 10 नवंबर को एक समारोह आयोजित करना चाहते हैं जिसमें बीसीसीआई का कोई प्रतिनिधि और भारतीय टीम का कोई भी उपलब्ध सदस्य आकर उनसे ट्रॉफी ले।

Asia Cup 2025 Mohsin Naqvi Respond to BCCI Letter ICC Meeting Trophy Handover News in Hindi
देवजीत सैकिया - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) अगले महीने होने वाली आईसीसी की बैठक में आमने-सामने हो सकते हैं। पीसीबी अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने खुद से भारत को एशिया कप ट्रॉफी सौंपने की मांग पर अड़े हुए हैं। मालूम हो कि नकवी एशियाई क्रिकेट परिषद (एसीसी) के भी अध्यक्ष हैं। भारत ने फाइनल में पाकिस्तान को हराकर एशिया कप का खिताब जीता था, लेकिन टीम ने नकवी के हाथों ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया था।  
Trending Videos

बीसीसीआई ने नकवी से ट्रॉफी देने कहा
बीसीसीआई ने हाल ही में नकवी को ट्रॉफी सौंपने के लिए ई-मेल लिखा था। बीसीसीआई और अन्य एसीसी सदस्य देशों को भेजे अपने जवाब में नकवी ने बताया कि वह दुबई में 10 नवंबर को एक समारोह आयोजित करना चाहते हैं जिसमें बीसीसीआई का कोई प्रतिनिधि और भारतीय टीम का कोई भी उपलब्ध सदस्य आकर उनसे ट्रॉफी ले। नकवी ने अपने जवाब में लिखा, एसीसी ट्रॉफी सही मायने में भारतीय क्रिकेट टीम की है और इसे तब तक ट्रस्ट में रखा जाएगा जब तक कि बीसीसीआई का कोई पदाधिकारी किसी भी उपलब्ध प्रतिभागी खिलाड़ी के साथ एसीसी अध्यक्ष से इसे प्राप्त नहीं कर लेता। इसके लिए भव्य समारोह आयोजित किया जाएगा क्योंकि हमें स्थापित परंपराओं से नहीं हटना चाहिए और कोई भी ऐसी मिसाल नहीं कायम की जानी चाहिए जो उस खेल की भावना को कमजोर करे जिसे हम सभी प्यार करते हैं।
विज्ञापन
विज्ञापन

बीसीसीआई और पीसीबी के बढ़ रहा तनाव
आईसीसी प्रमुख जय शाह हैं जो बीसीसीआई के पूर्व सचिव रह चुके हैं। मालूम हो कि भारत को ट्रॉफी सौंपने के लिए बीसीसीआई को अफगानिस्तान और श्रीलंका का भी समर्थन मिला था। इस प्रतिक्रिया से बीसीसीआई और पीसीबी के बीच अविश्वास और तनाव का स्पष्ट संकेत मिलता है। नकवी के जवाब के बाद यह तय है कि बीसीसीआई इस मुद्दे को आईसीसी के समक्ष उठाएगा, ऐसे में ट्रॉफी विवाद पर गेंद अब आईसीसी के पाले में आना तय है।

नकवी ने अपने जवाब में कहा, जहां तक आपके पत्र के शेष भाग का सवाल है तो एसीसी अध्यक्ष का कार्यालय ऐसी तुच्छ राजनीति में शामिल नहीं होगा जिसका उद्देश्य चुनिंदा चरमपंथी समूहों को खुश करना हो। वास्तविक स्थिति यह है कि एसीसी कार्यालय या टूर्नामेंट निदेशक के साथ कभी भी ऐसा कोई आधिकारिक संवाद नहीं किया गया जिसमें पुरस्कार वितरण समारोह के संबंध में बीसीसीआई की स्थिति या चिंता को उजागर किया गया हो। जब समारोह शुरू होने वाला था और विशिष्ट अतिथि मंच पर अपना स्थान ग्रहण कर चुके थे, तभी बीसीसीआई के प्रतिनिधि ने बताया कि भारतीय क्रिकेट टीम एशिया कप ट्रॉफी और पुरस्कार ग्रहण नहीं करेगी। इस गतिरोध को दूर करने के लिए प्रयास किए गए जिसके कारण समारोह में काफी विलंब हुआ।

पीसीबी ने कानूनी विभाग को दिए निर्देश
पीसीबी के एक विश्वसनीय सूत्र ने बताया कि बोर्ड के कानूनी विभाग को पहले ही एक डोजियर तैयार करने का निर्देश दिया जा चुका है, ताकि अगर बीसीसीआई के अधिकारी आईसीसी बोर्ड की बैठक में नकवी की निंदा करने की कोशिश करें, तो उन्हें इसका जवाब दिया जा सके। बीसीसीआई पहले ही इस मामले को आईसीसी की बैठक में उठाने के संकेत दे चुका है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed