{"_id":"68f8aaa6eeb94d95b70b30f5","slug":"india-w-vs-new-zealand-w-odi-world-cup-2025-playing-xi-dream-11-prediction-captain-vice-captain-players-2025-10-22","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"IND W vs NZ W: सेमीफाइनल की दौड़ में बने रहने को भारत को चाहिए हर हाल में जीत, न्यूजीलैंड से कांटे की टक्कर","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
IND W vs NZ W: सेमीफाइनल की दौड़ में बने रहने को भारत को चाहिए हर हाल में जीत, न्यूजीलैंड से कांटे की टक्कर
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नवी मुंबई
Published by: Mayank Tripathi
Updated Wed, 22 Oct 2025 03:28 PM IST
विज्ञापन
सार
India W vs New Zealand W Playing 11 Prediction: ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका पहले ही अंतिम चार में जगह बना चुके हैं। अब चौथे स्थान के लिए भारत और न्यूजीलैंड के बीच सीधी टक्कर है। दोनों टीमों के समान चार-चार अंक हैं, लेकिन भारत नेट रन रेट में न्यूजीलैंड से आगे है और अंक तालिका में चौथे स्थान पर है। हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली भारतीय टीम लगातार तीन हार से सबक लेकर मैदान में उतरेगी।

भारतीय टीम
- फोटो : BCCI Women-x
विज्ञापन
विस्तार
महिला विश्व कप 2025 अपने रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है। सेमीफाइनल की दौड़ में अब केवल एक स्थान बचा है, जिसके लिए भारत और न्यूजीलैंड के बीच गुरुवार को डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी में होने वाला मुकाबला 'वर्चुअल क्वार्टर फाइनल' बन गया है।

Trending Videos
चौथे स्थान पर भारत
ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका पहले ही अंतिम चार में जगह बना चुके हैं। अब चौथे स्थान के लिए भारत और न्यूजीलैंड के बीच सीधी टक्कर है। दोनों टीमों के समान चार-चार अंक हैं, लेकिन भारत नेट रन रेट में न्यूजीलैंड से आगे है और अंक तालिका में चौथे स्थान पर है।
हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली भारतीय टीम लगातार तीन हार से सबक लेकर मैदान में उतरेगी। अगर भारत अपने घरेलू मैदान पर न्यूजीलैंड को हरा देता है, तो वह सेमीफाइनल में पहुंचने वाली चौथी टीम बन जाएगी। लेकिन अगर उसे हार का सामना करना पड़ा, तो इंग्लैंड की अगली भिड़ंत में न्यूजीलैंड को हराने की प्रार्थना करनी होगी, साथ ही बांग्लादेश के खिलाफ अंतिम लीग मैच में जीत भी जरूरी होगी।
ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका पहले ही अंतिम चार में जगह बना चुके हैं। अब चौथे स्थान के लिए भारत और न्यूजीलैंड के बीच सीधी टक्कर है। दोनों टीमों के समान चार-चार अंक हैं, लेकिन भारत नेट रन रेट में न्यूजीलैंड से आगे है और अंक तालिका में चौथे स्थान पर है।
हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली भारतीय टीम लगातार तीन हार से सबक लेकर मैदान में उतरेगी। अगर भारत अपने घरेलू मैदान पर न्यूजीलैंड को हरा देता है, तो वह सेमीफाइनल में पहुंचने वाली चौथी टीम बन जाएगी। लेकिन अगर उसे हार का सामना करना पड़ा, तो इंग्लैंड की अगली भिड़ंत में न्यूजीलैंड को हराने की प्रार्थना करनी होगी, साथ ही बांग्लादेश के खिलाफ अंतिम लीग मैच में जीत भी जरूरी होगी।
विज्ञापन
विज्ञापन
गेंदबाजी और बल्लेबाजी की कमियां उजागर
भारत की हालिया हारों ने उसकी गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में कमियां उजागर की हैं। ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका ने भारतीय गेंदबाजी की कमजोरी का फायदा उठाया, जबकि इंग्लैंड के खिलाफ इंदौर में मिली हार ने मानसिक मजबूती पर सवाल खड़े किए, जब टीम को 54 गेंदों पर 56 रन की जरूरत थी, लेकिन वह लक्ष्य तक नहीं पहुंच सकी।
कप्तान हरमनप्रीत कौर और ओपनर स्मृति मंधाना पर एक बार फिर टीम को स्थिर शुरुआत और लंबी साझेदारी देने की जिम्मेदारी होगी। मिडिल ऑर्डर की बल्लेबाज हरलीन देओल से भी बड़ी पारी की उम्मीद रहेगी। वहीं, गेंदबाजी विभाग में रेणुका ठाकुर से शुरुआती विकेटों की उम्मीद होगी, जिन्होंने पिछले मैच में जेमिमा रोड्रिग्स की जगह टीम में वापसी की थी।
भारत की हालिया हारों ने उसकी गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में कमियां उजागर की हैं। ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका ने भारतीय गेंदबाजी की कमजोरी का फायदा उठाया, जबकि इंग्लैंड के खिलाफ इंदौर में मिली हार ने मानसिक मजबूती पर सवाल खड़े किए, जब टीम को 54 गेंदों पर 56 रन की जरूरत थी, लेकिन वह लक्ष्य तक नहीं पहुंच सकी।
कप्तान हरमनप्रीत कौर और ओपनर स्मृति मंधाना पर एक बार फिर टीम को स्थिर शुरुआत और लंबी साझेदारी देने की जिम्मेदारी होगी। मिडिल ऑर्डर की बल्लेबाज हरलीन देओल से भी बड़ी पारी की उम्मीद रहेगी। वहीं, गेंदबाजी विभाग में रेणुका ठाकुर से शुरुआती विकेटों की उम्मीद होगी, जिन्होंने पिछले मैच में जेमिमा रोड्रिग्स की जगह टीम में वापसी की थी।
करो या मरो की स्थिति वाला मुकाबला
डीवाई पाटिल की पिच पारंपरिक रूप से बल्लेबाजों के लिए मददगार मानी जाती है, लेकिन दूसरी पारी में ओस की भूमिका अहम हो सकती है। इसलिए टॉस का महत्व भी इस मुकाबले में बढ़ जाएगा। न्यूजीलैंड की ओर से कप्तान सोफी डिवाइन और अनुभवी सूजी बेट्स भारत के लिए बड़ी चुनौती साबित हो सकती हैं। कीवी टीम के दो मुकाबले बारिश की भेंट चढ़ चुके हैं, इसलिए वह भी पूरे ओवरों का मैच खेलकर सेमीफाइनल की उम्मीदें जिंदा रखना चाहेगी। कुल मिलाकर, यह मुकाबला दोनों टीमों के लिए करो या मरो की स्थिति जैसा है जीतने वाली टीम सेमीफाइनल के दरवाजे पर होगी, जबकि हारने वाली टीम की उम्मीदें लगभग खत्म हो जाएंगी।
डीवाई पाटिल की पिच पारंपरिक रूप से बल्लेबाजों के लिए मददगार मानी जाती है, लेकिन दूसरी पारी में ओस की भूमिका अहम हो सकती है। इसलिए टॉस का महत्व भी इस मुकाबले में बढ़ जाएगा। न्यूजीलैंड की ओर से कप्तान सोफी डिवाइन और अनुभवी सूजी बेट्स भारत के लिए बड़ी चुनौती साबित हो सकती हैं। कीवी टीम के दो मुकाबले बारिश की भेंट चढ़ चुके हैं, इसलिए वह भी पूरे ओवरों का मैच खेलकर सेमीफाइनल की उम्मीदें जिंदा रखना चाहेगी। कुल मिलाकर, यह मुकाबला दोनों टीमों के लिए करो या मरो की स्थिति जैसा है जीतने वाली टीम सेमीफाइनल के दरवाजे पर होगी, जबकि हारने वाली टीम की उम्मीदें लगभग खत्म हो जाएंगी।
टीम इस प्रकार हैं
भारत: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, प्रतिका रावल, हरलीन देयोल, ऋचा घोष (विकेटकीपर), जेमिमा रोड्रिग्स, अमनजोत कौर, स्नेह राणा, दीप्ति शर्मा, क्रांति गौड़, अरुंधति रेड्डी, रेणुका सिंह ठाकुर, श्री चरणी, राधा यादव और उमा छेत्री।
न्यूजीलैंड: सोफी डिवाइन (कप्तान), इसाबेला गेज (विकेटकीपर), मैडी ग्रीन, पॉली इंगलिस (विकेट कीपर), बेला जेम्स, जॉर्जिया प्लिमर, सूजी बेट्स, ब्रुक हॉलिडे, अमेलिया केर, ईडन कार्सन, ब्री इलिंग, जेस केर, रोजमेरी मैयर, हन्ना रोवे और ली ताहुहु।
भारत: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, प्रतिका रावल, हरलीन देयोल, ऋचा घोष (विकेटकीपर), जेमिमा रोड्रिग्स, अमनजोत कौर, स्नेह राणा, दीप्ति शर्मा, क्रांति गौड़, अरुंधति रेड्डी, रेणुका सिंह ठाकुर, श्री चरणी, राधा यादव और उमा छेत्री।
न्यूजीलैंड: सोफी डिवाइन (कप्तान), इसाबेला गेज (विकेटकीपर), मैडी ग्रीन, पॉली इंगलिस (विकेट कीपर), बेला जेम्स, जॉर्जिया प्लिमर, सूजी बेट्स, ब्रुक हॉलिडे, अमेलिया केर, ईडन कार्सन, ब्री इलिंग, जेस केर, रोजमेरी मैयर, हन्ना रोवे और ली ताहुहु।