सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   Misbah ul Haq set to become PCBs Director of International Cricket Operations know details

Misbah-ul-Haq: बड़े बदलाव की तैयारी में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड, मिस्बाह उल हक को मिल सकती है बड़ी जिम्मेदारी

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, नई दिल्ली Published by: Mayank Tripathi Updated Wed, 22 Oct 2025 05:57 PM IST
विज्ञापन
सार

समाचार एजेंसी पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से बताया, पीसीबी चेयरमैन मोहसिन नकवी ने मिस्बाह को इस अहम पद के लिए आवेदन करने के लिए राजी कर लिया है। नकवी चाहते हैं कि पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान और कोच मिस्बाह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से जुड़ी सभी गतिविधियों को संभालें।

Misbah ul Haq set to become PCBs Director of International Cricket Operations know details
मिस्बाह उल हक-मोहसिन नकवी - फोटो : ANI-PCB (x)
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) एक बार फिर बड़े बदलाव की तैयारी में है। पूर्व कप्तान मिस्बाह उल हक को बोर्ड में डायरेक्टर ऑफ इंटरनेशनल क्रिकेट ऑपरेशंस यानी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट निदेशक बनाए जाने की पूरी संभावना जताई जा रही है। उन्हें उस्मान वाहला की जगह यह जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है।
Trending Videos

नकवी चाहते हैं मिस्बाह की भागीदारी
समाचार एजेंसी पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से बताया, पीसीबी चेयरमैन मोहसिन नकवी ने मिस्बाह को इस अहम पद के लिए आवेदन करने के लिए राजी कर लिया है। नकवी चाहते हैं कि पाकिस्तान टीम के पूर्व कप्तान और कोच मिस्बाह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से जुड़ी सभी गतिविधियों को संभालें।

पीसीबी की तरफ से इस पद के लिए जारी विज्ञापन में शर्त रखी गई है कि उम्मीदवार पूर्व घरेलू या अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर होना चाहिए। मिस्बाह इस समय बोर्ड के साथ बतौर मेंटर और चेयरमैन के क्रिकेट सलाहकार के रूप में जुड़े हुए हैं। बताया जा रहा है कि हाल ही में वनडे टीम से कप्तान मोहम्मद रिजवान को हटाने में मिस्बाह की अहम भूमिका रही। इसके अलावा, उन्होंने चयनकर्ताओं को यह सुझाव भी दिया कि बाबर आजम को फिलहाल टी20 टीम में वापस नहीं बुलाया जाना चाहिए।
विज्ञापन
विज्ञापन

पहले भी अहम जिम्मेदारी संभाल चुके हैं मिस्बाह
मिस्बाह ने 2017 में संन्यास लेने के बाद 2019 में पीसीबी के हेड कोच और मुख्य चयनकर्ता दोनों पदों की जिम्मेदारी संभाली थी। हालांकि, एक साल बाद उन्होंने चयन समिति के अध्यक्ष का पद छोड़ दिया और 2021 में रमीज राजा के पीसीबी चेयरमैन बनने के बाद उन्हें कोच पद से भी हटा दिया गया। इसके बावजूद मिस्बाह का बोर्ड से जुड़ाव जारी रहा। 2024 में उन्हें एक घरेलू टीम का मेंटर बनाया गया, जहां उन्हें 5 लाख रुपये मासिक वेतन मिल रहा था। बाद में चेयरमैन नकवी ने उन्हें अपनी क्रिकेट सलाहकार समिति में भी शामिल किया, जिसमें सरफराज अहमद, सिकंदर बख्त और आकिब जावेद भी सदस्य हैं।

उस्मान वाहला की जगह ले सकते हैं मिस्बाह उल हक
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट संचालन निदेशक के पद के लिए विज्ञापन जारी किया है। इस पद पर अब तक कार्यरत उस्मान वाहला के पद छोड़ने की पुष्टि हो गई है। यह संभावना जताई जा रही है कि उन्हें पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) सचिवालय में भेजा जा सकता है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पीसीबी ने एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच खेले गए ग्रुप स्टेज मुकाबले के बाद वाहला को उनके पद से हटा दिया था। दरअसल, 14 सितंबर को खेले गए उस मुकाबले में भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी टीम से हाथ नहीं मिलाया था। इसके बाद पाकिस्तानी मीडिया में यह खबर आई कि भारतीय खिलाड़ियों के इस व्यवहार के विवाद के बाद पीसीबी ने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट निदेशक उस्मान वाहला को निलंबित कर दिया है। पाकिस्तान के समाचार चैनल ‘ए स्पोर्ट्स’ ने सूत्रों के हवाले से दावा किया कि वाहला को मैच रेफरी के आचरण और भारत की कार्रवाई पर औपचारिक प्रतिक्रिया देने में देरी के कारण पद से हटाया गया है।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed