{"_id":"68f893b6f1e31b037f037279","slug":"india-vs-australia-2nd-odi-2025-playing-xi-dream11-prediction-captain-vice-captain-player-list-news-in-hindi-2025-10-22","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"IND vs AUS Playing 11: सीरीज में वापसी करने उतरेगा भारत, कुलदीप को मिलेगी जगह या एकादश में नहीं होगा बदलाव?","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
IND vs AUS Playing 11: सीरीज में वापसी करने उतरेगा भारत, कुलदीप को मिलेगी जगह या एकादश में नहीं होगा बदलाव?
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, एडिलेड
Published by: शोभित चतुर्वेदी
Updated Wed, 22 Oct 2025 01:50 PM IST
विज्ञापन
सार
India vs Australia (IND vs AUS) 2nd ODI Playing 11 Prediction: एडिलेड ओवल में चुनौतियां अलग नहीं होंगी, क्योंकि मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड एक बार फिर भारतीय बल्लेबाजों के सामने कड़ी चुनौती पेश करने के लिए तैयार हैं।

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया
- फोटो : BCCI
विज्ञापन
विस्तार
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच गुरुवार को एडिलेड में तीन मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जाएगा। भारतीय टीम फिलहाल सीरीज में 0-1 से पिछड़ी हुई है और उसकी नजरें वापसी करने पर टिकी होंगी। भारत का ऑस्ट्रेलियाई धरती पर वनडे में रिकॉर्ड अच्छा नहीं है, लेकिन टीम अपनी पिछली गलतियों में सुधार कर ऑस्ट्रेलिया का सामना करने के लिए तैयार होगी।

Trending Videos
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ में खेले गए पिछले मैच में बारिश का साया था और मैच 26-26 का कराया जिसमें टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा। राहत की बात यह है कि एडिलेड में बारिश की संभावना कम है। वहीं, एक बार फिर से सभी की निगाहें विराट कोहली और रोहित शर्मा पर टिकी रहेगी जो अच्छा प्रदर्शन करके सीरीज बराबर करने में अपना योगदान देना चाहेंगे। ये दोनों खिलाड़ी पहले मैच में बल्ले से अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सके थे।
विज्ञापन
विज्ञापन
पर्थ में प्रभावित नहीं कर सके थे भारतीय गेंदबाज
पर्थ वनडे में भारतीय गेंदबाज भी प्रभावित नहीं कर पाए थे लेकिन मोहम्मद सिराज और अक्षर पटेल जैसे गेंदबाजों को केवल 131 रन के लक्ष्य का बचाव करना था जो आसान काम नहीं था। एडिलेड ओवल में भी चुनौतियां अलग नहीं होंगी, क्योंकि मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड एक बार फिर भारतीय बल्लेबाजों के सामने कड़ी चुनौती पेश करने के लिए तैयार हैं। उम्मीद की जा रही है कि पर्थ की तुलना में एडिलेड में बल्लेबाजों को मदद मिलेगी, लेकिन ऑस्ट्रेलिया में पिचों पर उछाल और गति होती है और ऐसी परिस्थितियों में बल्लेबाजी करना आसान नहीं होता है।
पर्थ वनडे में भारतीय गेंदबाज भी प्रभावित नहीं कर पाए थे लेकिन मोहम्मद सिराज और अक्षर पटेल जैसे गेंदबाजों को केवल 131 रन के लक्ष्य का बचाव करना था जो आसान काम नहीं था। एडिलेड ओवल में भी चुनौतियां अलग नहीं होंगी, क्योंकि मिचेल स्टार्क और जोश हेजलवुड एक बार फिर भारतीय बल्लेबाजों के सामने कड़ी चुनौती पेश करने के लिए तैयार हैं। उम्मीद की जा रही है कि पर्थ की तुलना में एडिलेड में बल्लेबाजों को मदद मिलेगी, लेकिन ऑस्ट्रेलिया में पिचों पर उछाल और गति होती है और ऐसी परिस्थितियों में बल्लेबाजी करना आसान नहीं होता है।
प्लेइंग-11 में बदलाव की कितनी संभावना?
इस बात की पूरी संभावना है कि भारत दूसरे मैच में भी उसी 11 खिलाड़ियों के साथ खेलेगा जो पहले मैच में खेले थे। वाशिंगटन सुंदर की जगह कुलदीप यादव गेंदबाजी में अच्छे विकल्प होते लेकिन एडिलेड ओवल की बाउंड्री छोटी हैं और यहां कलाई का यह स्पिनर रन लुटा सकता है। अगर टीम एक अतिरिक्त स्पिनर को लेने का सोचेगी तो किसी तेज गेंदबाज की जगह कुलदीप को मौका मिल सकता है। हालांकि, इसकी संभावना बेहद कम है।
इस बात की पूरी संभावना है कि भारत दूसरे मैच में भी उसी 11 खिलाड़ियों के साथ खेलेगा जो पहले मैच में खेले थे। वाशिंगटन सुंदर की जगह कुलदीप यादव गेंदबाजी में अच्छे विकल्प होते लेकिन एडिलेड ओवल की बाउंड्री छोटी हैं और यहां कलाई का यह स्पिनर रन लुटा सकता है। अगर टीम एक अतिरिक्त स्पिनर को लेने का सोचेगी तो किसी तेज गेंदबाज की जगह कुलदीप को मौका मिल सकता है। हालांकि, इसकी संभावना बेहद कम है।
रोहित-कोहली ने जमकर किया अभ्यास
पिछले मैच में विफल रहे रोहित और कोहली ने दूसरे वनडे से पहले नेट्स पर जमकर अभ्यास किया। रोहित एडिलेड ओवल के अभ्यास मैदान में कम से कम 45 मिनट पहले पहुंच गए, जबकि कुछ अन्य सदस्य वैकल्पिक नेट सत्र के लिए उनके साथ शामिल हुए। रोहित ने जहां जमकर अभ्यास किया वहीं कोहली ने मंगलवार को नेट पर काफी समय बिताने के बाद विश्राम किया।
पिछले मैच में विफल रहे रोहित और कोहली ने दूसरे वनडे से पहले नेट्स पर जमकर अभ्यास किया। रोहित एडिलेड ओवल के अभ्यास मैदान में कम से कम 45 मिनट पहले पहुंच गए, जबकि कुछ अन्य सदस्य वैकल्पिक नेट सत्र के लिए उनके साथ शामिल हुए। रोहित ने जहां जमकर अभ्यास किया वहीं कोहली ने मंगलवार को नेट पर काफी समय बिताने के बाद विश्राम किया।
ऑस्ट्रेलिया टीम में जांपा की वापसी
ऑस्ट्रेलिया ने पिछले मैच के हीरो बाएं हाथ के स्पिनर मैट कुहनेमैन को रिलीज कर दिया है और अनुभवी लेग-ब्रेक गेंदबाज एडम जांपा अपने बच्चे के जन्म के बाद वापस आ गए हैं। इसके अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी की भी वापसी हुई है। इस बात की संभावना अधिक है कि जांपा को दूसरे वनडे के लिए प्लेइंग-11 में शामिल होने का मौका मिलेगा।
ऑस्ट्रेलिया ने पिछले मैच के हीरो बाएं हाथ के स्पिनर मैट कुहनेमैन को रिलीज कर दिया है और अनुभवी लेग-ब्रेक गेंदबाज एडम जांपा अपने बच्चे के जन्म के बाद वापस आ गए हैं। इसके अलावा विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी की भी वापसी हुई है। इस बात की संभावना अधिक है कि जांपा को दूसरे वनडे के लिए प्लेइंग-11 में शामिल होने का मौका मिलेगा।
दूसरे वनडे मैच के लिए दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11 इस प्रकार है...
भारत: रोहित शर्मा, शुभमन गिल (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, नीतीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह।
ऑस्ट्रेलिया: ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श (कप्तान), मैथ्यू शॉर्ट, जोश फिलिप (विकेटकीपर), मैट रेनशॉ, कूपर कोनोली, मिचेल ओवन, मिचेल स्टार्क, नाथन एलिस, एडम जांपा, जोश हेजलवुड।
भारत: रोहित शर्मा, शुभमन गिल (कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, नीतीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह।
ऑस्ट्रेलिया: ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श (कप्तान), मैथ्यू शॉर्ट, जोश फिलिप (विकेटकीपर), मैट रेनशॉ, कूपर कोनोली, मिचेल ओवन, मिचेल स्टार्क, नाथन एलिस, एडम जांपा, जोश हेजलवुड।