{"_id":"68f7b7020be7fd82bf00c42a","slug":"ban-vs-wi-bangladesh-record-first-ever-tied-odi-as-west-indies-bowl-50-overs-with-spinners-win-in-super-over-2025-10-21","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"BAN vs WI: पहली बार टाई हुआ बांग्लादेश का मैच, सुपरओवर में वेस्टइंडीज जीता; सभी 50 ओवर स्पिनर्स से कराए","category":{"title":"Cricket News","title_hn":"क्रिकेट न्यूज़","slug":"cricket-news"}}
BAN vs WI: पहली बार टाई हुआ बांग्लादेश का मैच, सुपरओवर में वेस्टइंडीज जीता; सभी 50 ओवर स्पिनर्स से कराए
स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, मीरपुर
Published by: Mayank Tripathi
Updated Tue, 21 Oct 2025 10:08 PM IST
विज्ञापन
सार
पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने 50 ओवर में सात विकेट पर 213 रन बनाए। जवाब में वेस्टइंडीज ने भी निर्धारित ओवरों में नौ विकेट पर 213 रन बनाकर मुकाबले को टाई करा दिया। सुपरओवर में वेस्टइंडीज ने एक विकेट पर 10 रन बनाए और बांग्लादेश के सामने जीत के लिए 11 रनों का लक्ष्य रखा। जवाब में मेजबान टीम नौ रन ही बना सकी और एक विकेट गंवाने के साथ मैच हार गई।

वेस्टइंडीज ने बांग्लादेश को सुपरओवर में हराया
- फोटो : @BCBtigers
विज्ञापन
विस्तार
बांग्लादेश और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला मंगलवार को मीरपुर में रोमांचक अंदाज में खेला गया। इस मुकाबले का नतीजा सुपरओवर में निकला। पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश ने 50 ओवर में सात विकेट पर 213 रन बनाए। जवाब में वेस्टइंडीज ने भी निर्धारित ओवरों में नौ विकेट पर 213 रन बनाकर मुकाबले को टाई करा दिया। सुपरओवर में वेस्टइंडीज ने एक विकेट पर 10 रन बनाए और बांग्लादेश के सामने जीत के लिए 11 रनों का लक्ष्य रखा। जवाब में मेजबान टीम नौ रन ही बना सकी और एक विकेट गंवाने के साथ मैच हार गई।
पहली बार बांग्लादेश का कोई मैच टाई रहा
इस जीत के साथ वेस्टइंडीज ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है। अब सीरीज का निर्णायक और आखिरी मुकाबला 23 अक्तूबर को खेला जाएगा। दिलचस्प बात यह है कि बांग्लादेश के क्रिकेट इतिहास में यह पहली बार हुआ जब उनका कोई वनडे मुकाबला टाई रहा। वहीं, वेस्टइंडीज ने इस मैच में अनोखा रिकॉर्ड बनाया। उन्होंने पूरे 50 ओवर सिर्फ स्पिन गेंदबाजों से कराए।

Trending Videos
पहली बार बांग्लादेश का कोई मैच टाई रहा
इस जीत के साथ वेस्टइंडीज ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली है। अब सीरीज का निर्णायक और आखिरी मुकाबला 23 अक्तूबर को खेला जाएगा। दिलचस्प बात यह है कि बांग्लादेश के क्रिकेट इतिहास में यह पहली बार हुआ जब उनका कोई वनडे मुकाबला टाई रहा। वहीं, वेस्टइंडीज ने इस मैच में अनोखा रिकॉर्ड बनाया। उन्होंने पूरे 50 ओवर सिर्फ स्पिन गेंदबाजों से कराए।
विज्ञापन
विज्ञापन
बांग्लादेश की पारी
पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की शुरुआत लड़खड़ा गई। अकील हुसैन और गुडाकेश मोती ने शुरुआती झटके देकर शीर्ष क्रम को अस्थिर कर दिया। सौम्य सरकार ने धैर्य के साथ पारी को संभालने की कोशिश की और 89 गेंदों में 45 रन बनाए, लेकिन हुसैन ने उन्हें भी आउट कर दिया। इसके बाद मध्य क्रम टिक नहीं पाया। पार्ट-टाइम स्पिनर एलिक एथनाज ने किफायती गेंदबाजी करते हुए 10 ओवर में सिर्फ 14 रन दिए और दो अहम विकेट झटके जिनमें कप्तान नाजमुल हुसैन शांतो और महिदुल इस्लाम शामिल थे। कप्तान मेहदी हसन मिराज ने पारी को संभालने की कोशिश की और नसुम अहमद व नुरुल हसन से कुछ मदद भी मिली, लेकिन मोती के दोहरे झटकों ने टीम की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। आखिर में रिषाद हुसैन ने मात्र 14 गेंदों में 39 रन की विस्फोटक पारी खेली, जिससे बांग्लादेश का स्कोर 200 के पार पहुंचा।
वेस्टइंडीज की पारी
वेस्टइंडीज की पारी की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही। नासुम अहमद ने ब्रैंडन किंग को जल्दी आउट कर दिया। एलिक एथनाज और कीसी कार्टी ने 51 रनों की साझेदारी कर टीम को संभाला, लेकिन पिछले मैच के छह विकेट लेने वाले रिषाद हुसैन ने एक बार फिर खेल पलट दिया और दोनों सेट बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। लगातार गिरते विकेटों के बीच कप्तान शाई होप ने मोर्चा संभाला। उनकी नाबाद 53 रनों की पारी ने टीम को लक्ष्य के करीब पहुंचाया। निचले क्रम के बल्लेबाजों ने भी संघर्ष दिखाया और आखिरकार होप और अकील होसैन ने सूझबूझ भरी बल्लेबाजी कर स्कोर बराबर किया, जिससे मैच सुपर ओवर में चला गया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश की शुरुआत लड़खड़ा गई। अकील हुसैन और गुडाकेश मोती ने शुरुआती झटके देकर शीर्ष क्रम को अस्थिर कर दिया। सौम्य सरकार ने धैर्य के साथ पारी को संभालने की कोशिश की और 89 गेंदों में 45 रन बनाए, लेकिन हुसैन ने उन्हें भी आउट कर दिया। इसके बाद मध्य क्रम टिक नहीं पाया। पार्ट-टाइम स्पिनर एलिक एथनाज ने किफायती गेंदबाजी करते हुए 10 ओवर में सिर्फ 14 रन दिए और दो अहम विकेट झटके जिनमें कप्तान नाजमुल हुसैन शांतो और महिदुल इस्लाम शामिल थे। कप्तान मेहदी हसन मिराज ने पारी को संभालने की कोशिश की और नसुम अहमद व नुरुल हसन से कुछ मदद भी मिली, लेकिन मोती के दोहरे झटकों ने टीम की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। आखिर में रिषाद हुसैन ने मात्र 14 गेंदों में 39 रन की विस्फोटक पारी खेली, जिससे बांग्लादेश का स्कोर 200 के पार पहुंचा।
वेस्टइंडीज की पारी
वेस्टइंडीज की पारी की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही। नासुम अहमद ने ब्रैंडन किंग को जल्दी आउट कर दिया। एलिक एथनाज और कीसी कार्टी ने 51 रनों की साझेदारी कर टीम को संभाला, लेकिन पिछले मैच के छह विकेट लेने वाले रिषाद हुसैन ने एक बार फिर खेल पलट दिया और दोनों सेट बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। लगातार गिरते विकेटों के बीच कप्तान शाई होप ने मोर्चा संभाला। उनकी नाबाद 53 रनों की पारी ने टीम को लक्ष्य के करीब पहुंचाया। निचले क्रम के बल्लेबाजों ने भी संघर्ष दिखाया और आखिरकार होप और अकील होसैन ने सूझबूझ भरी बल्लेबाजी कर स्कोर बराबर किया, जिससे मैच सुपर ओवर में चला गया।