सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   India News ›   karnataka Priyank Kharge questions RSS says If not registered how funding BJP reply registration not necessary

Congress Vs RSS: 'पंजीकृत नहीं तो फंडिंग कैसे?' प्रियांक खरगे का RSS पर वार, BJP बोली- रजिस्ट्रेशन जरूरी नहीं

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, बंगलूरू Published by: हिमांशु चंदेल Updated Wed, 22 Oct 2025 05:54 PM IST
विज्ञापन
सार

कर्नाटक में कांग्रेस नेता प्रियांक खरगे और बीके हरिप्रसाद ने आरएसएस की फंडिंग और पंजीकरण पर सवाल उठाए। उन्होंने आरोप लगाया कि संगठन सरकारी नियमों से बचने के लिए अपंजीकृत है। वहीं, भाजपा ने पलटवार करते हुए कहा कि आरएसएस एक स्वैच्छिक संगठन है।

karnataka Priyank Kharge questions RSS says If not registered how funding BJP reply registration not necessary
प्रियांक खरगे, मंत्री, कर्नाटक - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

कर्नाटक में कांग्रेस नेताओं ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के पंजीकरण और फंडिंग को लेकर गंभीर सवाल उठाए हैं। मंत्री प्रियांक खरगे और वरिष्ठ कांग्रेस नेता बी. के. हरिप्रसाद ने बुधवार को आरोप लगाया कि आरएसएस खुद को सरकारी नियमों से बचाने के लिए पंजीकृत संगठन नहीं बनाता और अपनी आर्थिक गतिविधियों को सार्वजनिक नहीं करता।
Trending Videos

 
कर्नाटक के मंत्री प्रियांक खरगे ने बेंगलूरू में मीडिया से बातचीत में कहा कि अगर आरएसएस पंजीकृत संगठन है, तो उसका रजिस्ट्रेशन दस्तावेज सार्वजनिक किया जाए। उन्होंने सवाल उठाया कि कपड़े सिलने, मार्च आयोजित करने, ढोल-ताशे खरीदने और इमारतें बनाने के लिए पैसा कहां से आ रहा है? अगर संगठन पंजीकृत नहीं है, तो उसे धन कैसे मिल रहा है?
विज्ञापन
विज्ञापन


हरिप्रसाद और प्रियांक खरगे ने भी उठाए सवाल
प्रियांक खरगे ने आगे कहा कि आरएसएस का अपंजीकृत रहना इस बात की ओर इशारा करता है कि वह टैक्स, सोसायटी रजिस्ट्रेशन एक्ट और एनजीओ कानून जैसे कानूनी दायरे से बाहर रहना चाहता है। उन्होंने यह भी कहा कि अगर संगठन पंजीकृत होता, तो उसे विदेशी और घरेलू चंदे की जानकारी सरकार के साथ साझा करनी पड़ती।

दिल्ली में वरिष्ठ कांग्रेस नेता बीके हरिप्रसाद ने भी आरएसएस की फंडिंग और पंजीकरण पर सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और भाजपा दोनों चुनाव आयोग में पंजीकृत हैं, लेकिन आरएसएस कहां पंजीकृत है, इसकी जानकारी सार्वजनिक क्यों नहीं की जाती?

ये भी पढ़ें- दुर्गापुर समूहिक दुष्कर्म मामला: चार आरोपी पांच दिन की न्यायिक हिरासत में भेजे गए, पीड़िता का दोस्त भी शामिल

हरिप्रसाद ने दावा किया कि आरएसएस गुरु दक्षिणा के नाम पर हर वर्ष विजयादशमी के अवसर पर नकद दान प्राप्त करता है। उन्होंने पूछा कि संगठन ने पिछले 100 वर्षों में इन पैसों का कोई लेखा-जोखा दिया है क्या? क्या ईडी, आयकर या सीबीआई ने कभी इसकी जांच की?

हरिप्रसाद ने आरोप लगाया कि आरएसएस ने लगभग 700 करोड़ रुपये की लागत से इमारत का निर्माण कराया है, लेकिन इसकी धनराशि का स्रोत स्पष्ट नहीं है। उन्होंने कहा कि अगर संगठन पारदर्शी है, तो उसे तुरंत पंजीकृत होना चाहिए।

भाजपा का पलटवार- आरएसएस एक स्वैच्छिक संगठन
कांग्रेस नेताओं के आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री सी. एन. अश्वथ नारायण ने कहा कि भारत के संविधान में हर व्यक्ति और संगठन को स्वतंत्र रूप से सामाजिक और सांस्कृतिक कार्य करने की अनुमति है। उन्होंने कहा, हर संगठन का रजिस्टर्ड होना आवश्यक नहीं है।

आरएसएस एक स्वैच्छिक संगठन है, जो देश के सामाजिक, धार्मिक, सांस्कृतिक और शैक्षणिक उत्थान के लिए कार्य कर रहा है। नारायण ने कहा कि कांग्रेस नेताओं की यह आलोचना केवल राजनीतिक लाभ के लिए की जा रही है और इसका कोई कानूनी आधार नहीं है।

ये भी पढ़ें- 'गाजा में नहीं उतरेंगे अमेरिकी सैनिक', इस्राइल दौरे पर वेंस बोले- शांति बनाए रखना ही ट्रंप का मकसद

खरगे का सख्त रुख और सरकारी कार्रवाई
आरएसएस पर अपने सख्त रुख के लिए जाने जाने वाले मंत्री प्रियांक खरगे ने हाल ही में मुख्यमंत्री सिद्धारमैया को पत्र लिखकर आरएसएस से जुड़े सरकारी कर्मचारियों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की मांग की थी। उनके पत्र के बाद सरकार ने बीदर जिले के बसवकल्याण में ओबीसी कल्याण विभाग के छात्रावास में कार्यरत सहायक रसोइया प्रमोद कुमार को नौकरी से हटा दिया।

शिकायत में कहा गया था कि प्रमोद कुमार ने आरएसएस के रूट मार्च में भाग लिया था। इसके अलावा, पिछले हफ्ते रायचूर जिले के पंचायत विकास अधिकारी प्रवीन कुमार को भी आरएसएस के कार्यक्रम में शामिल होने पर निलंबित कर दिया गया था।

कानूनी नियम और विवाद की पृष्ठभूमि
कर्नाटक सिविल सर्विस (कंडक्ट) नियमों के तहत सरकारी कर्मचारियों को किसी राजनीतिक संबद्धता वाले संगठन की गतिविधियों में भाग लेने की अनुमति नहीं है। खरगे का कहना है कि आरएसएस अप्रत्यक्ष रूप से भाजपा से जुड़ा हुआ है और सरकारी कर्मचारियों द्वारा उसमें भाग लेना अनुशासनहीनता की श्रेणी में आता है। वहीं, भाजपा का कहना है कि आरएसएस किसी राजनीतिक संगठन का हिस्सा नहीं है, बल्कि एक राष्ट्रवादी संगठन है जो देशहित में काम करता है।


 
विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News apps, iOS Hindi News apps और Amarujala Hindi News apps अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed