Hindi News
›
Video
›
India News
›
Ali Khamenei vs. Donald Trump: Iran threatens the USA, mocks Trump. Iran-Israel War
{"_id":"68f7542a5c8739053b069b79","slug":"ali-khamenei-vs-donald-trump-iran-threatens-the-usa-mocks-trump-iran-israel-war-2025-10-21","type":"video","status":"publish","title_hn":"Ali Khamenei vs Donald Trump: ईरान की तरफ से USA को बड़ी धमकी, ट्रंप का जमकर उड़ाया मजाक। Iran Israel War","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Ali Khamenei vs Donald Trump: ईरान की तरफ से USA को बड़ी धमकी, ट्रंप का जमकर उड़ाया मजाक। Iran Israel War
वीडियो डेस्क, अमर उजाला डॉट कॉम Published by: अभिलाषा पाठक Updated Tue, 21 Oct 2025 03:06 PM IST
ईरान के सुप्रीम लीडर खामेनेई ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का मजाक उड़ाते हुए कहा, वो शेखी बघारते हैं कि उन्होंने ईरान पर बमबारी करके उसके परमाणु ठिकानों को नष्ट कर दिया है। ख़ूब, आपके सपनों में! खामेनेई ने आगे कहा, अमेरिकी राष्ट्रपति ने कुछ खोखले शब्दों और अपनी मसखरी भरी बातों से, अधिकृत फ़िलिस्तीन में निराश ज़ायोनीवादियों में आशा जगाने और उनका मनोबल बढ़ाने की कोशिश की। अमेरिकी राष्ट्रपति की अधिकृत फ़िलिस्तीन यात्रा का मेरा विश्लेषण यही है।बारह दिनों के युद्ध के दौरान, ज़ायोनियों को इतना ज़बरदस्त झटका लगा कि उन्हें यकीन ही नहीं हुआ। उन्हें इसकी उम्मीद नहीं थी, और उन्होंने उम्मीद छोड़ दी थी।
अमेरिकी राष्ट्रपति ने उन्हें इस निराशा से बाहर निकालने के लिए कब्ज़े वाले फ़िलिस्तीन की यात्रा की। ज़ायोनियों को उम्मीद नहीं थी कि ईरानी युवाओं के हाथों से बनी एक मिसाइल अपनी लपटों और आग से उनके कुछ संवेदनशील शोध केंद्रों को राख में बदल देगी और हुआ यही। ईरानी मिसाइलें ज़ायोनी शासन के कई महत्वपूर्ण केंद्रों की गहराई में घुसकर उन्हें नष्ट करने में सक्षम थीं। ये मिसाइलें युवा ईरानियों द्वारा बनाई गई थीं। हमने इन्हें कहीं और से नहीं खरीदा था।इसमें कोई संदेह नहीं कि गाजा में हो रहे युद्ध अपराधों में अमेरिका मुख्य सहयोगी है। अमेरिकी संसाधन और हथियार ज़ायोनी शासन को प्रचुर मात्रा में उपलब्ध कराए गए हैं ताकि उन्हें गाज़ा के निहत्थे लोगों पर गिराया जा सके। इस अपराध में अमेरिका भी एक सहयोगी है। अमेरिकी राष्ट्रपति कहते हैं कि वे आतंकवाद से लड़ रहे हैं। लेकिन इन हमलों में 20,000 से ज़्यादा बच्चे और शिशु शहीद हो चुके हैं। क्या ये बच्चे आतंकवादी थे? खामेनेई का आरोप-आप आतंकवादी हैं...अमेरिकी राष्ट्रपति कहते हैं कि वे आतंकवाद से लड़ रहे हैं।
चार साल, पांच साल और नवजात शिशुओं तक के बच्चों को आपने 20,000 से ज़्यादा लोगों को मार डाला है! क्या ये बच्चे आतंकवादी थे? आप आतंकवादी हैं! आप, अमेरिका, वो आतंकवादी हैं जिन्होंने दाएश को बनाया और उसे पश्चिम एशिया में फैलाया। आप उन्हें किसी दिन इस्तेमाल करने के लिए रिज़र्व में रखते हैं। दाएश के कई तत्व वर्तमान में अमेरिका के नियंत्रण में हैं। उन्हें कहीं न कहीं रखा गया है ताकि वे जब चाहें, जहां चाहें इस्तेमाल कर सकें। अगर किसी देश के पास परमाणु उद्योग है, तो उसे क्या करना चाहिए और क्या नहीं, यह बताने का अधिकार आपको किसने दिया है? दुनिया में आपकी क्या हैसियत है? ईरान के पास परमाणु क्षमता और परमाणु उद्योग है या नहीं, इससे अमेरिका को क्या लेना-देना? अमेरिका आतंकवाद का सच्चा उदाहरण है। वह दावा करता है कि वह ईरानी जनता के पक्ष में है। वह झूठ बोल रहा है! अमेरिकी प्रतिबंध किसके खिलाफ हैं? वे ईरानी जनता के खिलाफ हैं। आप ईरानी राष्ट्र के दुश्मन हैं। आप ईरानी राष्ट्र के मित्र नहीं हैं। अमेरिका ने पश्चिम एशिया के विभिन्न देशों में ये सारे सैन्य अड्डे क्यों स्थापित किए हैं? आप यहां क्या कर रहे हैं? इस क्षेत्र का आपसे क्या लेना-देना है? कुछ राष्ट्रों के विरुद्ध बल प्रयोग प्रभावी हो सकता है, लेकिन ईश्वर की कृपा से यह ईरानी राष्ट्र के विरुद्ध कभी भी प्रभावी नहीं होगा।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।