Hindi News
›
Video
›
India News
›
Bihar Election 2025: Jyoti Singh files nomination, what did she write in place of her husband Pawan Singh's na
{"_id":"68f7615888caa5aded008f2e","slug":"bihar-election-2025-jyoti-singh-files-nomination-what-did-she-write-in-place-of-her-husband-pawan-singh-s-na-2025-10-21","type":"video","status":"publish","title_hn":"Bihar Election 2025: ज्योति सिंह ने भरा नामंकन,पति पवन सिंह के नाम की जगह क्या लिखा? Karakat","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Bihar Election 2025: ज्योति सिंह ने भरा नामंकन,पति पवन सिंह के नाम की जगह क्या लिखा? Karakat
वीडियो डेस्क, अमर उजाला डॉट कॉम Published by: अभिलाषा पाठक Updated Tue, 21 Oct 2025 04:02 PM IST
भोजपुरी के पावर स्टार पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह आखिर चुनाव में उतर ही गईं और नामांकन के अंतिम दिन सोमवार को काराकाट विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय नामांकन पत्र दाखिल किया। लोकसभा चुनाव में पवन सिंह भी काराकाट संसदीय क्षेत्र से गांव आजमा चुके हैं, जहां उन्हें हर का सामना करना पड़ा था।विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 11 नवंबर को यहां मतदान होना है। नामांकन के अंतिम दिन बिक्रमगंज स्थित निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालय में प्रत्याशियों के बीच पूरे दिन काफी गहमागहमी रही और समर्थकों में काफी उत्साह देखा गया।
नामजदगी का पर्चा भरने के बाद समर्थकों ने ज्योति सिंह के समर्थन में जमकर नारे लगाते हुए उनका फूल माला से भव्य स्वागत किया। ज्योति सिंह द्वारा नामांकन करने के बाद क्षेत्र में राजनीतिक सरकार में तेज हो गई है।भोजपुरी इंडस्ट्री के पावरस्टार पवन सिंह की पत्नी ज्योति सिंह ने 20 अक्टूबर को नॉमिनेशन किया. ज्योति सिंह काराकाट विधानसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव लड़ेंगी. नॉमिनेशन के दौरान उन्होंने अपने हलफनामे में संपत्ति के अलावा काफी कुछ जानकारियां साझा की.
दरअसल, हलफनामे में ज्योति सिंह ने पवन सिंह के नाम का जिक्र नहीं किया. बल्कि वैवाहिक स्थिति वाले कॉलम में खुद को परित्यक्त नारी बताया. परित्यक्त नारी एक ऐसी महिला होती है जिसे उसके पति ने छोड़ दिया है. ज्योति सिंह ने हलफनामे में खुद को पिता पर आश्रित बताया. इसके साथ ही पति के नाम की जगह उन्होंने पवन सिंह नहीं लिखा बल्कि उन्होंने ख्याति प्राप्त भोजपुरी कलाकार लिखा है. अपनी संपत्ति के बारे में उन्होंने बताया कि टोटल 18 लाख 80 हजार की संपत्ति उनके पास है. इसके साथ ही उनके संपत्ति में पांच साल में कोई इजाफा नहीं हुआ.ज्योति सिंह के पास 80 हजार रुपये कैश है. इसके अलावा एक ग्रैंड विटारा कार, जिसकी कीमत लगभग 14 लाख है. इसके साथ ही करीब 30 ग्राम का मंगलसूत्र, अंगूठी और चेन है. इसकी कीमत करीब 4 लाख रुपये है.
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।