Hindi News
›
Video
›
India News
›
What did these leaders, including the PM, say on the passing of veteran actor Asrani?
{"_id":"68f7464d6a0e9ca42b0f6dad","slug":"what-did-these-leaders-including-the-pm-say-on-the-passing-of-veteran-actor-asrani-2025-10-21","type":"video","status":"publish","title_hn":"Asrani Death: दिग्गज अभिनेता असरानी के निधन पर क्या बोले PM समेत ये नेता?","category":{"title":"India News","title_hn":"देश","slug":"india-news"}}
Asrani Death: दिग्गज अभिनेता असरानी के निधन पर क्या बोले PM समेत ये नेता?
अमर उजाला, नोएडा Published by: तन्मय बरनवाल Updated Tue, 21 Oct 2025 02:07 PM IST
Link Copied
दिग्गज अभिनेता असरानी अब हमारे बीच नहीं रहें। जिसके बाद उनके फिल्मों के योगदान को याद किया जा रहा है। अभिनेता उन अभिनेताओं में शुमार थे, जिनके अभिनय ने हर किसी के मुख पर प्रसन्नता और संतुष्टि का भाव लाने का काम किया था। अभिनेता के निधन से एक्टर-पॉलिटिशियन सभी शोक में डूबे हुए हैं। पीएम मोदी ने भी पोस्ट किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिवंगत अभिनेता के अमूल्य योगदान को याद किया। आइए जानते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स अकाउंट पर ट्वीट करते हुए असरानी को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने लिखा, 'गोवर्धन असरानी जी के निधन से अत्यंत दुःखी हूं। एक प्रतिभाशाली मनोरंजनकर्ता और वास्तव में बहुमुखी कलाकार, उन्होंने कई पीढ़ियों के दर्शकों का मनोरंजन किया। उन्होंने अपने अविस्मरणीय अभिनय से अनगिनत लोगों के जीवन में विशेष रूप से आनंद और हंसी का संचार किया। भारतीय सिनेमा में उनके योगदान को सदैव याद रखा जाएगा।' महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सोमवार असरानी के निधन पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर ट्वीट किया और लिखा, 'उनकी अद्वितीय बहुमुखी प्रतिभा और अद्वितीय हास्यबोध ने लाखों लोगों को आनंद और हंसी से भर दिया। 'शोले' के प्रतिष्ठित जेलर से लेकर 'चुपके-चुपके', 'गोलमाल', 'आप की कसम', 'अभिमान', 'बातों-बातों में', 'छोटी सी बात', 'धमाल' और कई अन्य फिल्मों में यादगार भूमिकाओं तक, उनके अभिनय ने भारतीय सिनेमा पर एक अमिट छाप छोड़ी है।' वहीं कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने भी एक्टर के निधन पर दुख व्यक्त किया है. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो उन्होंने कहा की गोवर्धन असरानी की मौत भारतीय सिनेमा के लिए बड़ी क्षति के समान है।.आपको बता दे की लगभग 15-20 दिन पहले असरानी को कमजोरी महसूस होने लगी थी और उन्हें सांस लेने में भी कठिनाई हुई। इसके बाद पहले तो घर पर ही उनका इलाज किया गया, लेकिन जब कोई सुधार नहीं हुआ, तो दिग्गज अभिनेता को को आरोग्य निधि हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। वहां जांच हुई तो पता चला कि असरानी के लंग्स में पानी भर गया था। डॉक्टर्स ने उन्हें ठीक करने की काफी कोशिश ने की, लेकिन वो बच ना सके।
एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें
Next Article
Disclaimer
हम डाटा संग्रह टूल्स, जैसे की कुकीज के माध्यम से आपकी जानकारी एकत्र करते हैं ताकि आपको बेहतर और व्यक्तिगत अनुभव प्रदान कर सकें और लक्षित विज्ञापन पेश कर सकें। अगर आप साइन-अप करते हैं, तो हम आपका ईमेल पता, फोन नंबर और अन्य विवरण पूरी तरह सुरक्षित तरीके से स्टोर करते हैं। आप कुकीज नीति पृष्ठ से अपनी कुकीज हटा सकते है और रजिस्टर्ड यूजर अपने प्रोफाइल पेज से अपना व्यक्तिगत डाटा हटा या एक्सपोर्ट कर सकते हैं। हमारी Cookies Policy, Privacy Policy और Terms & Conditions के बारे में पढ़ें और अपनी सहमति देने के लिए Agree पर क्लिक करें।