फिल्म निर्देशक मधुर भंडारकर ने अभिनेता असरानी के निधन पर कहा, "बहुत दुख हुआ। हमने बचपन से उनकी बहुत सारी फिल्में देखी हैं। मैंने उनके साथ काम नहीं किया लेकिन जब भी उनसे मुलाकात होती थी वे बहुत सकारात्मक ऊर्जा के साथ मिलते थे। उन्होंने अलग अलग तरह के किरदार किए। उनकी कॉमेडी टाइमिंग कमाल की थी।" अभिनेता-निर्देशक गोवर्धन असरानी के निधन पर अभिनेता अन्नू कपूर ने कहा, "उनकी आत्मा को शांति मिले और भगवान उनके परिवार को यह दुख सहने की शक्ति दे.इसमें कोई संदेह नहीं है कि वे कमाल के अभिनेता थे.मैंने उन्हें आखिरी बार 20 मार्च 2023 को फिल्म 'नॉन स्टॉप धमाल' के सेट पर देखा था
अभिनेता का अंतिम संस्कार उनके निधन वाले दिन ही, यानी सोमवार, 20 अक्टूबर 2025 की शाम को लगभग 8 बजे सांताक्रूज श्मशान घाट में कर दिया गया यह एक बेहद निजी कार्यक्रम था, जिसमें केवल परिवार के करीबी सदस्य और कुछ मित्र ही शामिल हुए। खबरों के मुताबिक, असरानी की यह आखिरी इच्छा थी कि उनके निधन के बाद किसी तरह का शोर-शराबा या मीडिया की भीड़ न हो। उन्होंने अपनी पत्नी मंजू असरानी से सादगीपूर्ण विदाई की इच्छा जताई थी, जिसका परिवार ने सम्मान किया और अंतिम संस्कार के बाद ही उनके निधन की खबर सार्वजनिक की गई।
उनके निधन से कुछ घंटे पहले, उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर दिवाली की शुभकामनाएं भी पोस्ट की थीं। उनके जाने से बॉलीवुड में एक युग का अंत हो गया है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत फिल्म जगत की कई हस्तियों ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है उन्होंने अपने पांच दशकों से अधिक लंबे करियर में 350 से ज्यादा फिल्मों में काम किया। उन्हें 1975 की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'शोले' में "अंग्रेजों के जमाने के जेलर" के उनके कालजयी किरदार के लिए हमेशा याद किया जाएगा। उन्होंने 'बावर्ची', 'चुपके चुपके', 'अभिमान', 'पति पत्नी और वो', 'भूल भुलैया', 'धमाल' और 'वेलकम' जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में अपनी कॉमेडी से दर्शकों का दिल जीता।