सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Cricket ›   Cricket News ›   India vs Australia 2nd ODI Live Streaming Telecast Channel: Where and How to Watch IND vs AUS Today Match

IND vs AUS ODI Live Streaming: रोहित की वापसी से भारत मजबूत, जानें कब-कहां देखें दूसरे वनडे की लाइव स्ट्रीमिंग

स्पोर्ट्स डेस्क, अमर उजाला, विशाखापट्टनम Published by: स्वप्निल शशांक Updated Sun, 19 Mar 2023 09:29 AM IST
विज्ञापन
सार

India vs Australia (IND vs AUS) 2nd ODI Live Streaming, Telecast: पिछले मैच में हार्दिक पांड्या ने शानदार कप्तानी की थी। मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज की घातक गेंदबाजी की बदौलत भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 188 रन पर रोक दिया था। इसके बाद केएल राहुल ने फॉर्म में वापसी करते हुए नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली थी और जीत दिलाई थी।

India vs Australia 2nd ODI Live Streaming Telecast Channel: Where and How to Watch IND vs AUS Today Match
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला विशाखापट्टनम में खेला जाएगा। इस मैच में भारत के नियमित कप्तान रोहित शर्मा वापसी करेंगे। पारिवारिक कारणों से रोहित पिछला वनडे नहीं खेल पाए थे। यह देखने वाली बात होगी कि रोहित की वापसी पर ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव में से कौन बाहर होता है।
Trending Videos

पिछले मैच में हार्दिक पांड्या ने शानदार कप्तानी की थी। मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज की घातक गेंदबाजी की बदौलत भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 188 रन पर रोक दिया था। इसके बाद केएल राहुल ने फॉर्म में वापसी करते हुए नाबाद अर्धशतकीय पारी खेली थी। वहीं, रवींद्र जडेजा ने ऑलराउंड प्रदर्शन किया था। इस मैच में भी शमी, सिराज, राहुल और जडेजा से अच्छे खेल की उम्मीद होगी। वहीं, पिछले मैच में भारतीय टॉप ऑर्डर फेल रहा था। उनसे भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी।
विज्ञापन
विज्ञापन

दूसरा वनडे जीतने के साथ ही भारतीय टीम सीरीज पर भी कब्जा जमा लेगी। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच विशाखापट्टनम में एकमात्र वनडे 2010 में खेला गया था। तब भारत ने ऑस्ट्रेलिया को हरा दिया था। आइए जानते हैं इस मैच के प्रसारण और ऑनलाइन टेलीकास्ट से जुड़ी सारी जानकारी...

कब है भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा वनडे मैच?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा वनडे मैच 19 मार्च यानी रविवार को खेला जाएगा।

कहां खेला जाएगा भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा वनडे मैच?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा वनडे मैच विशाखापट्टनम के डॉ. वाई एस राजशेखरा रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
 

कब शुरू होगा भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा वनडे मैच?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा वनडे मैच भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे से खेला जाएगा। टॉस दोपहर एक बजे होगा।

कौन से टीवी चैनल पर प्रसारित होगा मैच?
भारत और ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज के प्रसारण का अधिकार स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क (Star Sports Network) के पास है। आप स्टार स्पोर्ट्स के अलग-अलग चैनल पर हिंदी और अंग्रेजी के अलावा देश की अन्य भाषाओं में कमेंट्री के साथ यह मैच देख सकते हैं।
 

फोन या लैपटॉप पर कैसे देख सकते हैं लाइव मैच?
इस मैच की लाइव-स्ट्रीमिंग भारत में हॉटस्टार (Hotstar) एप पर देखी जा सकती है। इसके अलावा आप मैच से जुड़ी खबरें, लाइव अपडेट्स और रिकॉर्ड्स www.amarujala.com पर भी पढ़ सकते हैं।

फ्री में कैसे देख सकते हैं लाइव मैच?
डीडी फ्री डिश में डीडी स्पोर्ट्स चैनल पर इस मैच को फ्री में देखा जा सकता है। जियो टीवी पर भी आप इस मैच का लाइव प्रसारण देख सकते हैं। इसके लिए किसी भी तरह के शुल्क की आवश्यक्ता नहीं होती है। अगर आपके घर में टाटा स्काई का कनेक्शन है तो आप टाटा प्ले एप पर भी यह मैच देख सकते हैं। इसके लिए भी आपको अतिरिक्त शुल्क की जरूरत नहीं होगी।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
भारत: शुभमन गिल, ईशान किशन/रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या (कप्तान), रवींद्र जडेजा, सूर्यकुमार यादव/अक्षर पटेल/वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक।

ऑस्ट्रेलिया: ट्रैविस हेड, डेविड वॉर्नर/मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, मार्कस स्टोइनिस, एलेक्स केरी, सीन एबॉट, एडम जांपा, मिचेल स्टार्क।
विज्ञापन
विज्ञापन
सबसे विश्वसनीय Hindi News वेबसाइट अमर उजाला पर पढ़ें क्रिकेट समाचार से जुड़ी ब्रेकिंग अपडेट। क्रिकेट जगत की अन्य खबरें जैसे क्रिकेट मैच लाइव स्कोरकार्ड, टीम और प्लेयर्स की आईसीसी रैंकिंग आदि से संबंधित ब्रेकिंग न्यूज़।
 
रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें अमर उजाला हिंदी न्यूज़ APP अपने मोबाइल पर।
Amar Ujala Android Hindi News APP Amar Ujala iOS Hindi News APP
विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed