सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Jharkhand ›   Hemant Soren said Unity our biggest weapon, we can neither be divided nor silenced

Jharkhand: 'हमें न तो बांटा जा सकता और न...', हेमंत सोरेन ने राज्य के लोगों की एकता को बताया सबसे बड़ा हथियार

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, रांची Published by: काव्या मिश्रा Updated Thu, 28 Nov 2024 10:39 AM IST
सार

सोरेन आज रांची के मोरहाबादी मैदान में झारखंड के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे। एक भव्य समारोह में उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई जाएगी। इससे पहले उन्होंने केंद्र पर जमकर हमला बोला।

विज्ञापन
Hemant Soren said Unity our biggest weapon, we can neither be divided nor silenced
हेमंत सोरेन - फोटो : ANI
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

झारखंड के कार्यवाहक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने एकता को सबसे बड़ा हथियार बताया। उन्होंने कहा कि राज्य के लोगों का सबसे बड़ा हथियार एकता है। इसे न तो बांटा जा सकता और न ही चुप कराया जा सकता है। 



झारखंड में हेमंत सोरेन की चौथी पारी
बता दें, सोरेन आज रांची के मोरहाबादी मैदान में झारखंड के 14वें मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे। एक भव्य समारोह में उन्हें पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई जाएगी। समारोह में विपक्षी गठबंधन 'इंडिया' के दिग्गजों समेत कई प्रमुख नेताओं के शामिल होने की उम्मीद है। झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार शाम चार बजे हेमंत सोरेन को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे। 49 साल के झामुमो नेता चौथी बार मुख्यमंत्री बनेंगे। 
विज्ञापन
विज्ञापन


'हमारी एकता हमारा सबसे बड़ा हथियार'
शपथ लेने से कुछ घंटे पहले सोरेन ने भाजपा नीत केंद्र सरकार पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि जब भी वे हमें चुप कराने की कोशिश करते हैं तो क्रांति तेज हो जाती है। उन्होंने आगे कहा, 'इस बारे में कोई संदेह नहीं रहना चाहिए कि हमारी एकता हमारा सबसे बड़ा हथियार है। हमें न तो बांटा जा सकता है और न ही चुप कराया जा सकता है। जब भी वे हमें पीछे धकेलने की कोशिश करते हैं, हम आगे बढ़ जाते हैं। जब भी वे हमें चुप कराने की कोशिश करते हैं, तो हमारे विद्रोह की आवाज तेज हो जाती है क्योंकि हम झारखंडी हैं और झारखंडी नहीं झुकते।'

हमारी लड़ाई दृढ़ और अटूट: सोरेन
उन्होंने आगे कहा, 'हमारी लड़ाई दृढ़ और अटूट है। संघर्ष जारी है और अंतिम सांस तक जारी रहेगा।' उन्होंने दिन को ऐतिहासिक बताते हुए कहा कि यह हमारे सामूहिक संघर्ष, प्रेम तथा भाईचारे की भावना और न्याय के प्रति झारखंडियों की प्रतिबद्धता को और मजबूत करेगा।

हर तरफ एक आवाज गूंज रही...
झामुमो नेता ने कहा, 'आज का दिन सिर्फ राजनीतिक जीत के बारे में नहीं है, आज सामाजिक न्याय के लिए हमारे संघर्ष को दोहराने का दिन है। सामाजिक एकता को मजबूत करने की दैनिक लड़ाई का दिन है। आज का दिन ये भी बताता है कि लोकतंत्र पर बढ़ते दबाव के बीच झारखंड के महान लोग एक साथ खड़े हैं। आज हर गांव, हर शहर में एक आवाज गूंज रही है।' 

कार्यवाहक मुख्यमंत्री ने कहा कि जब सामाजिक ढांचे में गहरी दरारें उभर रही हैं तो एकता का संकल्प लेने की जरूरत है। अबुआ सरकार (स्वशासन) के लिए लोगों को बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि झारखंड ने हमेशा विरोध और संघर्षों को जन्म दिया है और झामुमो हर दिन भगवान बिरसा मुंडा, सिदो-कान्हू, अमर शहीद तेलंगा खारिया, फूलो-झानो, पोटो हो और शेख भिखारी जैसे नायकों की विरासत को आगे बढ़ा रहा है।




हाल के विधानसभा चुनावों में सोरेन ने बरहेट सीट पर जीत दर्ज की। उन्होंने भाजपा के गमलियाल हेम्ब्रम को 39,791 मतों के अंतर से हराया। सोरेन के झामुमो के नेतृत्व वाले गठबंधन ने 81 सदस्यीय विधानसभा में 56 सीटें हासिल कीं, जबकि भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए को 24 सीटें मिलीं।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed