सब्सक्राइब करें
Hindi News ›   Jharkhand ›   Jharkhand News: Three young sisters tragically die after drowning in a pond in Simdega.

Jharkhand News: सिमडेगा में तालाब में डूबने से तीन मासूम बेटियों की दर्दनाक मौत, पूरे गांव में पसरा मातम

न्यूज डेस्क, अमर उजाला, रांची Published by: शबाहत हुसैन Updated Mon, 27 Oct 2025 12:42 PM IST
विज्ञापन
सार

Jharkhand: भूषण बाड़ा ने प्रशासन से अपील की कि गांवों में तालाबों और अन्य जलस्रोतों के आसपास सुरक्षा उपायों को सख्ती से लागू किया जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की त्रासदी दोबारा न हो। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी इस कठिन समय में शोकग्रस्त परिवार के साथ खड़ी है। 

Jharkhand News: Three young sisters tragically die after drowning in a pond in Simdega.
परिजन - फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन

विस्तार
Follow Us

छठ महापर्व की खुशियों के बीच झारखंड के सिमडेगा जिले से एक दर्दनाक खबर सामने आई है। बानो प्रखंड के निमतुर गांव में रविवार शाम नहाने के दौरान तीन मासूम बच्चियों की तालाब में डूबकर मौत हो गई। इस हादसे ने पूरे इलाके को शोक में डूबो दिया है।

जानकारी के अनुसार, रविवार शाम गांव की तीन बच्चियां खुश्बू कुमारी (6 वर्ष), प्रमिका कुमारी (5 वर्ष) और सीमा कुमारी (7 वर्ष) घर से पास के तालाब में नहाने गई थीं। उस समय उनके परिजन घर पर मौजूद नहीं थे। देर शाम जब बच्चियां वापस नहीं लौटीं, तो परिवारवालों ने उनकी तलाश शुरू की। खोजबीन के दौरान ग्रामीणों ने तालाब में एक बच्ची का शव तैरता देखा। तुरंत स्थानीय लोगों ने तीनों को बाहर निकाला और उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, बानो ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया।

विज्ञापन
विज्ञापन

घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे। देर रात जिला परिषद सदस्य बिरजो कंडुलना अस्पताल पहुंचे और परिजनों से मिलकर सांत्वना दी। पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर सोमवार को पोस्टमार्टम के लिए सिमडेगा सदर अस्पताल भेज दिया। सिमडेगा विधायक एवं कांग्रेस जिला अध्यक्ष भूषण बाड़ा ने तीनों बच्चियों की मौत पर गहरा शोक व्यक्त किया। उन्होंने कहा किन यह न केवल बानो प्रखंड, बल्कि पूरे जिले के लिए एक अपूरणीय क्षति है। छठ जैसे पावन पर्व पर ऐसा हादसा अत्यंत पीड़ादायक है। परिजनों का दर्द शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता।


पढे़ं: भाजपा सांसद धर्मशीला गुप्ता ने किया छठ व्रत, खुद बना रहीं हैं ठकुआ और प्रसाद 

भूषण बाड़ा ने प्रशासन से अपील की कि गांवों में तालाबों और अन्य जलस्रोतों के आसपास सुरक्षा उपायों को सख्ती से लागू किया जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की त्रासदी दोबारा न हो। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी इस कठिन समय में शोकग्रस्त परिवार के साथ खड़ी है और हरसंभव सहायता प्रदान करेगी। वहीं, कांग्रेस महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष जोसिमा खाखा ने इस घटना को मानवता के लिए गंभीर चेतावनी बताया। उन्होंने कहा कि तीन मासूम बेटियों की असमय मृत्यु ने पूरे जिले को झकझोर कर रख दिया है। बच्चों की मासूमियत और उनके हंसते-खेलते चेहरे अब सिर्फ यादों में रह जाएंगे।

उन्होंने आग्रह किया कि गांवों में जलस्रोतों के पास सुरक्षा एवं जागरूकता अभियान चलाए जाएं, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके। घटना के बाद निमतुर गांव में मातम पसरा हुआ है। ग्रामीणों ने प्रशासन से तालाबों के चारों ओर बैरिकेडिंग लगाने और बच्चों की सुरक्षा के लिए अतिरिक्त सतर्कता बरतने की मांग की है।

विज्ञापन
विज्ञापन

रहें हर खबर से अपडेट, डाउनलोड करें Android Hindi News App, iOS Hindi News App और Amarujala Hindi News APP अपने मोबाइल पे|
Get all India News in Hindi related to live update of politics, sports, entertainment, technology and education etc. Stay updated with us for all breaking news from India News and more news in Hindi.

विज्ञापन
विज्ञापन

एड फ्री अनुभव के लिए अमर उजाला प्रीमियम सब्सक्राइब करें

Next Article

एप में पढ़ें

Followed