{"_id":"68fde3fa8b712300f20b29d3","slug":"ahead-of-the-ghatsila-by-election-pm-modi-paid-tribute-to-birsa-munda-in-mann-ki-baat-2025-10-26","type":"story","status":"publish","title_hn":"Jharkhand: घाटशिला उप चुनाव से पहले PM मोदी ने मन की बात में बिरसा मुंडा को दी श्रद्धांजलि, जानें क्या कहा?","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jharkhand: घाटशिला उप चुनाव से पहले PM मोदी ने मन की बात में बिरसा मुंडा को दी श्रद्धांजलि, जानें क्या कहा?
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, रांची
Published by: आशुतोष प्रताप सिंह
Updated Sun, 26 Oct 2025 02:34 PM IST
विज्ञापन
सार
झारखंड के घाटशिला उप चुनाव से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रेडियो कार्यक्रम मन की बात के 127वें एपिसोड में भगवान बिरसा मुंडा को याद किया और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
पीएम मोदी
- फोटो : अमर उजाला
विज्ञापन
विस्तार
झारखंड के घाटशिला विधानसभा क्षेत्र में 11 नवंबर को उप चुनाव होने वाला है। इस सीट पर जीत के लिए सत्तापक्ष और विपक्ष दोनों ही अपने चुनाव प्रचार में सक्रिय हैं। इसी बीच रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के 127वें एपिसोड में भगवान बिरसा मुंडा को याद किया और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।
पीएम मोदी ने कहा कि उनके लिए सौभाग्य की बात है कि उन्हें बिरसा मुंडा की धरती उलिहातु जाने का अवसर मिला। उन्होंने वहां की माटी को अपने मस्तिष्क से लगाकर प्रणाम किया। पीएम मोदी ने जोर देते हुए कहा कि बिरसा मुंडा ने आदिवासी और देश की आजादी की लड़ाई में जो योगदान दिया है, उसे कभी भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने देशवासियों से अपील की कि वे बिरसा मुंडा के बारे में जरूर पढ़ें और उनके जीवन मूल्यों को अपनाएं।
प्रधानमंत्री ने यह भी बताया कि 15 नवंबर को बिरसा मुंडा की 51वीं जयंती है। ऐसे में घाटशिला उप चुनाव से पहले पीएम मोदी का यह भावुक संदेश आदिवासियों के बीच कितना असर डालेगा, यह तो 14 नवंबर को मतदान के परिणाम में ही पता चलेगा।
यह खबर भी पढ़ें-Bihar: चार विधानसभा सीटों पर राजद-कांग्रेस के प्रत्याशी आमने-सामने; किसके लिए वोट मांगेंगे राहुल-तेजस्वी?
वहीं, विपक्ष ने पीएम मोदी के इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इससे घाटशिला उप चुनाव पर कोई असर नहीं होगा। उन्होंने कहा कि यहां के आदिवासी अब बीजेपी के झूठे वादों और प्रलोभन में नहीं आने वाले हैं। आदिवासियों के सर्वमान्य नेता मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन हैं। घाटशिला की जनता दिवंगत पूर्व शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के पुत्र सोमेश सोरेन को ही अपना वोट देगी और उन्हें कैबिनेट मंत्री बनाने का विकल्प चुनेगी।
पीएम मोदी ने कहा कि उनके लिए सौभाग्य की बात है कि उन्हें बिरसा मुंडा की धरती उलिहातु जाने का अवसर मिला। उन्होंने वहां की माटी को अपने मस्तिष्क से लगाकर प्रणाम किया। पीएम मोदी ने जोर देते हुए कहा कि बिरसा मुंडा ने आदिवासी और देश की आजादी की लड़ाई में जो योगदान दिया है, उसे कभी भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने देशवासियों से अपील की कि वे बिरसा मुंडा के बारे में जरूर पढ़ें और उनके जीवन मूल्यों को अपनाएं।
विज्ञापन
विज्ञापन
प्रधानमंत्री ने यह भी बताया कि 15 नवंबर को बिरसा मुंडा की 51वीं जयंती है। ऐसे में घाटशिला उप चुनाव से पहले पीएम मोदी का यह भावुक संदेश आदिवासियों के बीच कितना असर डालेगा, यह तो 14 नवंबर को मतदान के परिणाम में ही पता चलेगा।
यह खबर भी पढ़ें-Bihar: चार विधानसभा सीटों पर राजद-कांग्रेस के प्रत्याशी आमने-सामने; किसके लिए वोट मांगेंगे राहुल-तेजस्वी?
वहीं, विपक्ष ने पीएम मोदी के इस बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इससे घाटशिला उप चुनाव पर कोई असर नहीं होगा। उन्होंने कहा कि यहां के आदिवासी अब बीजेपी के झूठे वादों और प्रलोभन में नहीं आने वाले हैं। आदिवासियों के सर्वमान्य नेता मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन हैं। घाटशिला की जनता दिवंगत पूर्व शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन के पुत्र सोमेश सोरेन को ही अपना वोट देगी और उन्हें कैबिनेट मंत्री बनाने का विकल्प चुनेगी।