{"_id":"68fe85f480dcf5375200d295","slug":"one-person-died-after-falling-debris-in-dhanbad-mine-two-drowned-while-bathing-in-son-river-in-palamu-2025-10-27","type":"feature-story","status":"publish","title_hn":"Jharkhand: धनबाद की खदान में मलबा गिरने से एक की मौत, पलामू में छठ पर्व पर नदी में नहाते समय दो डूबे, एक लापता","category":{"title":"City & states","title_hn":"शहर और राज्य","slug":"city-and-states"}}
Jharkhand: धनबाद की खदान में मलबा गिरने से एक की मौत, पलामू में छठ पर्व पर नदी में नहाते समय दो डूबे, एक लापता
न्यूज डेस्क, अमर उजाला, रांची
Published by: लव गौर
Updated Mon, 27 Oct 2025 02:05 AM IST
विज्ञापन
सार
Jharkhand News: झारखंड में रविवार को दो अलग-अलग हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल है। हादसा धनबाद और पलामू में हुआ।
खदान में हादसे की फाइल फोटो
- फोटो : PTI
विज्ञापन
विस्तार
झारखंड में धनबाद और पलामू में दो अलग-अलग हादसों में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से घायल है। धनबाद जिले में रविवार (26 अक्तूबर) को एक खुली कोयला खदान में हादसा हो गया। जिसमें एक कर्मचारी की मौत हो गई, जबकि दो घायल हैं।
खदान में हादसा, एक की मौत, दो गंभीर
दुर्घटना पुटकी थाना इलाके के अंतर्गत खनन क्षेत्र में उस वक्त हुआ, ओबी स्लाइडिंग के बाद एक बड़ी चट्टान खदान के नीचे आ गिरी। इस दौरान माइंस में तेल टैंकर से डीजल आपूर्ति कर रहे एक कर्मचारी की मौत हो गई, जबकि दो कर्मचारी घायल है।
टैंकर के पास खड़े कर्मंचारी की मौत
पुटकी थाना प्रभारी वकार हुसैन ने हादसे की जानकारी देते हुएबताया, "तेल टैंकर अर्थमूवर मशीनों में तेल भरने के लिए खुली खदान में गया था। इस दौरान मलबा टैंकर पर गिरा और वो पलट गया।" उन्होंने बताया कि खनन गतिविधियों में लगी निजी कंपनी के एक कर्मचारी, जो तेल टैंकर के पास खड़ा था, उसकी मौत हो गई, जबकि वाहन के चालक और क्लीनर को इलाके के एक नर्सिंग होम में घायल अवस्था में भर्ती कराया गया है।
कंपनी ने मृतक परिवार को दी सहायता राशि
मृतक की पहचान केंदुआ के राजपूत बस्ती निवासी दीपक पांडे (25) के रूप में हुई है, जबकि घायलों में गणेश महतो और किशोर महतो शामिल हैं। अधिकारी ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए धनबाद स्थित शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि निजी कंपनी ने मृतक के परिवार को अंतिम संस्कार के लिए 5 लाख रुपये नकद और 10 लाख रुपये का चेक जारी किया है। साथ ही परिवार के एक सदस्य को अनुकंपा के आधार पर नौकरी देने की पेशकश भी की है।
खदान में हादसा, एक की मौत, दो गंभीर
दुर्घटना पुटकी थाना इलाके के अंतर्गत खनन क्षेत्र में उस वक्त हुआ, ओबी स्लाइडिंग के बाद एक बड़ी चट्टान खदान के नीचे आ गिरी। इस दौरान माइंस में तेल टैंकर से डीजल आपूर्ति कर रहे एक कर्मचारी की मौत हो गई, जबकि दो कर्मचारी घायल है।
विज्ञापन
विज्ञापन
टैंकर के पास खड़े कर्मंचारी की मौत
पुटकी थाना प्रभारी वकार हुसैन ने हादसे की जानकारी देते हुएबताया, "तेल टैंकर अर्थमूवर मशीनों में तेल भरने के लिए खुली खदान में गया था। इस दौरान मलबा टैंकर पर गिरा और वो पलट गया।" उन्होंने बताया कि खनन गतिविधियों में लगी निजी कंपनी के एक कर्मचारी, जो तेल टैंकर के पास खड़ा था, उसकी मौत हो गई, जबकि वाहन के चालक और क्लीनर को इलाके के एक नर्सिंग होम में घायल अवस्था में भर्ती कराया गया है।
कंपनी ने मृतक परिवार को दी सहायता राशि
मृतक की पहचान केंदुआ के राजपूत बस्ती निवासी दीपक पांडे (25) के रूप में हुई है, जबकि घायलों में गणेश महतो और किशोर महतो शामिल हैं। अधिकारी ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए धनबाद स्थित शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि निजी कंपनी ने मृतक के परिवार को अंतिम संस्कार के लिए 5 लाख रुपये नकद और 10 लाख रुपये का चेक जारी किया है। साथ ही परिवार के एक सदस्य को अनुकंपा के आधार पर नौकरी देने की पेशकश भी की है।
पलामू में सोन नदी में नहाते समय हादसा, दो लोग डूबे
पलामू जिले में रविवार (26 अक्तूबर) को छठ पर्व के अवसर पर सोन नदी में नहाते समय लापता हुए दो लोगों के शव बरामद कर लिए गए हैं। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि नदी में बहकर लापता हुए एक अन्य व्यक्ति की तलाश जारी है। मृतक बिहार के रहने वाले थे।
6 लोगों में 3 तेज बहाव में बहे
उन्होंने बताया कि हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के पोखराही गांव के पास चार दिवसीय छठ पर्व के 'खरना' के अवसर पर कुल छह लोग नदी में स्नान करने गए थे और उनमें से तीन गहरे पानी में चले गए और तेज बहाव में बह गए। हुसैनाबाद थाना प्रभारी सोनू कुमार चौधरी ने बताया कि तीन अन्य तैरकर किनारे पहुंच गए।
पूरे इलाके में शोक की लहर
उप-मंडल पुलिस अधिकारी (हुसैनाबाद) मोहम्मद एस याकूब ने बताया, "गोताखोरों ने बिहार निवासी अंकुश पासवान (22) और आदर्श चंद्रवंशी (22) के शव निकाल लिए हैं, जबकि पलामू जिले के पोखराही गांव के रहने वाले रजनीश चंद्रवंशी की तलाश जारी है।" पासवान औरंगाबाद और और आदर्श चंद्रवंशी गया जिले के रहने वाले थे। वे छठ पर्व मनाने के लिए पलामू स्थित अपने ससुराल आए थे। इस घटना के बाद पूरे इलाके में शोक की लहर है।
6 लोगों में 3 तेज बहाव में बहे
उन्होंने बताया कि हुसैनाबाद थाना क्षेत्र के पोखराही गांव के पास चार दिवसीय छठ पर्व के 'खरना' के अवसर पर कुल छह लोग नदी में स्नान करने गए थे और उनमें से तीन गहरे पानी में चले गए और तेज बहाव में बह गए। हुसैनाबाद थाना प्रभारी सोनू कुमार चौधरी ने बताया कि तीन अन्य तैरकर किनारे पहुंच गए।
पूरे इलाके में शोक की लहर
उप-मंडल पुलिस अधिकारी (हुसैनाबाद) मोहम्मद एस याकूब ने बताया, "गोताखोरों ने बिहार निवासी अंकुश पासवान (22) और आदर्श चंद्रवंशी (22) के शव निकाल लिए हैं, जबकि पलामू जिले के पोखराही गांव के रहने वाले रजनीश चंद्रवंशी की तलाश जारी है।" पासवान औरंगाबाद और और आदर्श चंद्रवंशी गया जिले के रहने वाले थे। वे छठ पर्व मनाने के लिए पलामू स्थित अपने ससुराल आए थे। इस घटना के बाद पूरे इलाके में शोक की लहर है।